उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, लाभ व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया – Uttarakhand Saubhagyawati Yojana

Photo of author

Reported by Pankaj Bhatt

Published on

सौभाग्यवती योजना की शुरुआत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा शुरू की गयी है। सौभाग्यवती योजना का लाभ उत्तराखंड की गर्भवती महिला व नवजात शिशु को मिलेगा।

इस योजना के तहत महिलाओं को पोषण के लिए और शिशु की साफ़ सफाई के लिए किट प्रदान किये जाएंगे। उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। Uttarakhand Saubhagyawati Yojana के लिए आवेदन ऑनलाइन किये जाएंगे।

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, लाभ व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया - Uttarakhand Saubhagyawati Yojana
उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2023

सभी लाभार्थी WOMEN EMPOWERMENT & CHILD DEVELOPMENT Government Of Uttarakhand की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया समझने के लिए नीचे दिए गए लेख को पढ़ें।

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2023 क्या है ?

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना गर्भवती महिला व शिशु के लिए शुरू की गयी है। ताकि योजना के तहत महिला को गर्भावस्था के समय पौष्टिक आहार प्राप्त हो सके। Uttarakhand Saubhagyawati Yojana के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को खाने का सामान

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जैसे- सुखी खुमानी, बादाम, अखरोट, किसमिस, काजू, नारियल तेल, सरसों, तिल का तेल आदि व अन्य प्रयोग किये जाने वाला समान जैसे- सैनिटरी नैपकिन, कपड़े धोने की साबुन, हैण्डवाश लिक्विड आदि उपलब्ध करवाया जाता है। हाल ही में पेश किये गए बजट में सौभाग्यवती योजना के लिए 8.34 करोड़ रूपये का बजट का प्रावधान रखा गया है।

यदि किसी गर्भवती महिला को उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना का लाभ लेना है। तो उसके लिए लाभार्थी महिला को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2023 सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे- उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

व योजना का लाभ लेने के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। आदि लेख में दिया गया है। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए गए आर्टिकल को पढ़ें।

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2023 Highlights

आर्टिकल का नाम सौभाग्यवती योजना ऑनलाइन आवेदन
साल2023
राज्य का नामउत्तराखंड
योजना का नामSaubhagyawati Yojana
शुरुआत की गईश्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा
लाभार्थीगर्भवती महिला व शिशु
आयु18 वर्ष से अधिक
उद्देश्यगर्भवती महिला के लिए पोषण किट
व शिशु के लिए कपड़े प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwecd.uk.gov.in

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना का उद्देश्य क्या है ?

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार व शिशु की साफ़ सफाई के लिए किट व कपडे प्रदान करना है। ऐसे बहुत से परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार नहीं मिलता व बच्चे की साफ़ सफाई के लिए समान नहीं ले पाते हैं।

इन सब समस्याओं को मध्यनजर रखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा सौभाग्यवती योजना का शुभारम्भ किया गया। योजना के तहत जो गर्भवती महिलाएं रजिस्ट्रशन करेंगी केवल उनको ही योजना का लाभ प्राप्त होगा।

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana की पात्रता
  • सौभाग्यवती योजना का लाभ लेने के लिए महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए केवल गर्भवती महिला व उसका शिशु ही पात्र होंगे।
  • गर्भवती महिला दसवीं उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • महिला उत्तराखंड की मूल निवासी होनी आवश्यक है।

सौभाग्यवती योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

सरकार द्वारा निकाली गयी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जिनके बिना किसी भी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण नहीं कर पाते हैं। सभी लाभार्थियों को दस्तावेज पहले से ही बना कर रखने पड़ते हैं। सौभाग्यवती योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी नीचे सूची में दी जा रही है।

  • लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना जरुरी है।
  • गर्भवती महिला के पास आयु प्रमाण पत्र के रूप में दसवीं की मार्कशीट होनी चाहिए।
  • राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक में खाता खुला होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana के लाभ

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी आपको नीचे लेख में दी गयी है। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए सूची को पढ़ें।

  • सौभाग्यवती योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला को उत्तराखंड का निवासी होना आवश्यक है।
  • सौभाग्यवती योजना का लाभ गर्भवती महिला व शिशु दोनों को प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के तहत महिला को पौष्टिक आहार मेवे, बादाम, अखरोट, खुमानी आदि प्रदान किया जा रहा है।
  • शिशु की साफ़ सफाई के लिए स्वछता किट दिया जाता है।
  • योजना के तहत गर्भवती महिला को हर महीने पौष्टिक आहार प्रदान किया जायेगा।
  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी ऑनलाइन अप्लाई कर सकती है।

महिला को प्राप्त किट में उपलब्ध सामान

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2023 के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले सामानों की सूची नीचे दी गयी है।

250 बादाम,सुखी खुमानी,अखरोट, किसमिस, काजूदो कॉटन गाउन, सूट, साड़ी
एक फुल साईज गर्म शॉल500 ग्राम छुआरा
एक नारियल, सरसों, चुलू का तेल, तिलदो जोड़े बेड शीट (तकिये के कवर सहित)
दो पैकेट सैनिटरी नैपकिन (आठ प्रति पैकेट)दो जोड़े जुराब स्टैंडर्ड साइज
एक तौलिया बड़े साइज काएक नेल कटर
200 एम.एल हैण्डवाश लिक्विडदो कपड़े धोने की साबुन
एक स्कॉर्फ कॉटन, गर्म स्टैंडर्ड साइजदो नहाने की साबुन
शिशु को प्राप्त किट में उपलब्ध सामान

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2023 के तहत शिशु को मिलने वाले सामानों की सूची नीचे दी गयी है।

एक रबर शीटएक पैकेट (10 पीस) कॉटन डाइपर
एक बेबी तौलिया कॉटन सॉफ्ट1 पाउडर
दो जोड़े बच्चे के कपड़े, टोपी और जुराब सहित मौसम के अनुसार सूती या गर्म कपड़ेतीन बेबी साबुन
एक तेल की बोतलएक समस्त सामग्री पैक करने के लिए सूती बैग शामिल रहेगा
मौसम के अनुसार दो बेबी ब्लैंककेट गर्म अथवा कॉटनमालिश के लिए तेल

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Saubhagyawati Yojana के लिए आवेदन अभी जारी नहीं किये गए हैं। उत्तराखंड सरकार द्वारा सौभाग्यवती योजना की घोषणा तो कर दी गयी है परन्तु अभी तक ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है।

यह भी देखेंवीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना | Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Yojana

पंजीकरण प्रक्रिया जारी होते ही सभी लाभार्थियों को लेख के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। जिसके पश्चात सभी इच्छुक लाभार्थी महिला सशक्तिकरण और बाल विकास उत्तराखंड सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट wecd.uk.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

सभी लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर लिंक प्राप्त हो जाएगा। पूरी प्रक्रिया आवेदन शुरू होने पर लेख में अपडेट कर दी जायेगी। इसके लिए समय-समय पर लेख को चेक करते रहें।

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2023 से सम्बन्धित प्रश्न और उनके उत्तर

सौभाग्यवती योजना की शुरुआत इसके द्वारा की गयी है ?

योजना की शुरुआत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा की गयी है।

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana किसके लिए शुरू की गयी है ?

सौभाग्यवती योजना उत्तराखंड की गर्भवती महिलाओं व उनके शिशु के लिए शुरू की गयी है।

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के क्या लाभ हैं ?

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना का लाभ गर्भवती महिला व शिशु दोनों को प्रदान किया जाता है। योजना के तहत महिला को पौष्टिक आहार मेवे, बादाम, अखरोट, खुमानी आदि प्रदान किया जाता है और शिशु की साफ़ सफाई के लिए स्वछता किट व गर्भवती महिला को हर महीने पौष्टिक आहार प्रदान किया जाता है।

योजना के तहत शिशु को मिलने वाले किट में कौन-कौन से समान उपलब्ध रहते हैं ?

शिशु को मिलने वाले किट में एक बेबी तौलिया कॉटन सॉफ्ट, दो जोड़े बच्चे के कपड़े, टोपी और जुराब सहित मौसम के अनुसार सूती या गर्म कपड़े, एक पैकेट (10 पीस) कॉटन डाइपर, मौसम के अनुसार दो बेबी ब्लैंककेट गर्म अथवा कॉटन, एक तेल की बोतल, एक रबर शीट आदि समान उपलब्ध रहता है।

सौभाग्यवती योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

सौभाग्यवती योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, मूल निवास, वोटर आईडी कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट, आय प्रमाण पत्र, दसवीं की मार्कशीट आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?

आवेदन करने के लिए आपको wecd.uk.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

योजना के तहत गर्भवती महिला को मिलने वाले किट में कौन-कौन से समान उपलब्ध रहते हैं ?

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana के तहत गर्भवती महिला को दो पैकेट सैनिटरी नैपकिन, एक फुल साईज गर्म शॉल, एक स्कॉर्फ कॉटन, कपड़े धोने की साबुन, नहाने की साबुन, बादाम,सुखी खुमानी,अखरोट, किसमिस, काजू, हैण्डवाश, नारियल, सरसों, चुलू का तेल, तिल आदि सामान दिया जाता है।

सौभाग्यवती योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 0135-2775814 है।

हेल्पलाइन नंबर

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना की पूरी जानकारी आर्टिकल में दी गयी है। जिन उम्मीदवारों को योजना की अन्य जानकारी व किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करनी है। तो वे महिला सशक्तीकरण और शिशु विकास, उत्तराखंड सरकार के हेल्पलाइन नंबर – 0135-2775814 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

click-here

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के लिए ऑफिसियल वेबसाइट -: यहां क्लिक करें
यहां भी पढ़ें -:
उत्तराखंड एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन कैसे करें 

यह भी देखेंउत्तराखंड रोजगार पंजीकरण : ऑनलाइन

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2024: ऑनलाइन Employment Registration in Uttarakhand

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें