बिल लाओ इनाम पाओ बिल लाओ इनाम पाओ उत्तराखंड सरकार की योजना- अब हर खरीदारी पर लें GST Bill और जीतें 10 करोड़ तक का इनाम

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

दोस्तों उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए बिल लाओ इनाम पाओ योजना लांच की है जिसके तहत जीतने वाले विजेता को उत्तराखंड राज्य सरकार की तरफ से 10 करोड़ की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। आपको बताते चलें उत्तराखंड सरकार ने पिछले महीने की तारीख 9 सितम्बर को कैबिनेट की बैठक की थी।

कैबिनेट की इस बैठक में निर्णय लिया गया की राज्य कर विभाग के द्वारा Bill Lao Inaam Pao Yojana लांच की जायेगी। उत्तराखंड सरकार चाहती है की लोग योजना में भाग लेकर अधिक से अधिक संख्या में बिलों को इकठ्ठा कर अपलोड करें।

uttarakhand bill lao inam pao yojana
बिल लाओ इनाम पाओ योजना जीतें 10 करोड़ तक का इनाम

आपको बताते चलें की उत्तराखंड राज्य में वित्त मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी के द्वारा योजना का शुभारम्भ किया गया। जैसा की आप जानते हैं की इस समय देश में त्यौहारी सीजन चल रहा है। लोग इस सीजन में जमके खरीदारी करते हैं। ऐसे में कई बार वस्तुओं की खरीदारी करते समय लोग GST बिल नहीं लेते जिसका फायदा दुकानदार उठाते हैं।

दुकानदार द्वारा GST Bill ना लेने पर व्यापारी टैक्स की चोरी करते हैं। जिससे सरकार को GST टैक्स का नुकसान होता है। इसी नुकसान को रोकने के लिए बिल लाओ इनाम पाओ योजना को लांच किया गया है जिससे लोग ईमानदारी से अपना टैक्स भरें। आगे आर्टिकल में हमने आपको योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की है। आप योजना के बारे में आगे आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बिल लाओ ईनाम पाओ योजना:

योजना का नामGST ग्राहक ईनाम योजना बिल लाओ ईनाम पाओ
योजना की शुरुआत किसके द्वारा शुरू की गईउत्तराखंड राज्य सरकार के द्वारा
योजना से संबंधित विभागराजस्व कर विभाग
योजना की प्रारम्भ तिथि1 सितम्बर 2022
योजना की अंतिम तिथि31 मार्च 2023
योजना के लाभार्थीउत्तराखंड राज्य के नागरिक
योजना का उद्देश्यवस्तुओं की खरीद-बेच में GST बिल को बढ़ावा देना एवं बिल पर होने वाली टैक्स चोरी को खत्म करना
GST ग्राहक ईनाम योजना से संबंधित वेबसाइटgst.uk.gov.in
योजना से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशनबिल लाओ ईनाम पाओ आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीऍफ़

कैसे करें BLIP UK Mobile एप्प डाउनलोड :

आपको बता दें की बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत आपको सामान खरीद के सभी बिल उत्तराखंड राज्य सरकार के राज्य कर विभाग के द्वारा लांच की गई App BLIP GST UK या वेबसाइट gst.uk.gov.in पर जाकर अपलोड करने होंगे। आगे हमने आपको Blip GST UK App डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया step by step बताई है-

  • Step 1: BLIP UK App डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले अपने फ़ोन में Google Play Store एप्प को ओपन करें।
  • Step 2: App ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स में जाकर BLIP UK टाइप करें। इसके बाद सर्च आइकॉन के ऊपर क्लिक करें।
  • Step 3: सर्च आइकॉन के ऊपर क्लिक करने के बाद आप App डाउनलोड के पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • Step 4: डाउनलोड पेज पर पहुँचने के आपको Install का बटन दिखाई देगा। App डाउनलोड करने के लिए Install के बटन पर क्लिक करें।
  • Step 5: बटन पर क्लिक करने के बाद BLIP UK आपके फ़ोन सफलता पूर्वक डाउनलोड हो जायेगी।
BLIP UK GST Mobile App

BLIP UK GST Mobile एप्प को डाउनलोड करने का लिंक:

यह भी देखेंUttarakhand Ration Card List - उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट

Uttarakhand Ration Card List 2024 - उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2024

बिल लाओ इनाम पाओ योजना के जरूरी नियम

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें की उत्तराखंड राज्य सरकार ने यह योजना मिठाई , रेस्टोरेंट , (मल्टी नेशनल एवं नेशनल फ़ूड चेन जैसे मैकडोनाल्ड, डोमिनोज, KFC, सबवे , कैफे कॉफी डे , कोस्टा कॉफी, पिज़्ज़ा हट, हल्दी राम , बर्गर किंग , डॉकिन्स, सागर रत्न आदी) के बिलों पर लागू नहीं होगी।
  • आप ड्राई फ्रूट्स, non-Branded readymade garments, कपड़ा, साड़ी, Salons / ब्यूटी पार्लर, गेमिंग पार्लर , Laundry Service, Non-Branded Footwears, आर्टिफिशियल ज्वेलरी आदि के बिलों पर GST ग्राहक ईनाम योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • GST ग्राहक ईनाम योजना बिल लाओ ईनाम पाओ में भाग लेने हेतु आप न्यूनतम कर योग्य धनराशि (Excluding Tax) 200/- रूपये का बिल जमा करवा सकते हैं।
  • योजना के तहत बिल B2C के द्वारा जारी किये हुए होने चाहिए तभी वह योजना हेतु पात्र माने जाएंगे।
  • ग्राहक E-Commerce वेबसाइट (जैसे: फ्लिपकार्ट, अमेज़न , टाटा क्लिक आदि) से की जाने वाली Online शॉपिंग के बिल पर बिल लाओ इनाम पाओ योजना का लाभ नहीं ले सकते।
  • योजना हेतु विजेताओं का चयन मासिक लकी ड्रॉ एवं योजना के समाप्त होने के बाद मेगा लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जायेगा।
  • ग्राहकों को योजना में भाग लेने हेतु BLIP UK GST Mobile पर रजिस्टर कर बिलों को अपलोड करना होगा।

बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत मिलने वाले इनाम (Prize)

  • आपको बता दें की योजना के नियमों के अनुसार सितम्बर 2022 से लेकर मार्च 2023 तक 1,500 विजेता ग्राहकों का चयन हर महिने में होने वाले लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा।
क्रमांकपुरूस्कार (Prize)
1-500मोबाइल
501-1000स्मार्ट वॉच
1001-1500ईयर फ़ोन/ ईयर बड्स

Note: नवंबर माह में निकाले जाने वाले लकी ड्रॉ में सितम्बर और नवंबर महीने के खरीद बिल शामिल किये जायेंगे।

  • योजना के मेगा लकी ड्रॉ में होने वाले विजेताओं को मिलने वाले पुरुस्कार इस प्रकार से हैं –
क्रमांकपुरूस्कार (Prize)
1-18Four Wheeler / Car (2+16=18)
19-38Two Wheeler (20)
(200 to 350 CC)
39-88Electric Scooter (50)
89-188Laptop (100)
189-388Smart TV – 32 inch (200)
389-888Tab (500)
889-1888Microwave (1000))
  • योजना के तहत ग्राहक को मिलने वाले पुरूस्कार सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही प्रदान किये जायेंगे। यदि कोई ग्राहक फर्जी बिल बनाते हुए पकड़ा जाता है और योजना का दुरूपयोग करता है तो राज्य प्रशासन के ग्राहक के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
  • ग्राहक को अपलोड किये जाने बिल की एक कॉपी अपने पास रखनी अनिवार्य है।
  • यदि योजना के तहत किसी तरह का विवाद होता है तो आयुक्त कर द्वारा लिया गया निर्णय सर्वमान्य होगा।

बिल लाओ इनाम पाओ योजना से जुड़े FAQs:

बिल लाओ इनाम पाओ योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

बिल लाओ इनाम पाओ योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://gst.uk.gov.in/ है।

बिल लाओ इनाम पाओ योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

बिल लाओ इनाम पाओ योजना का हेल्पलाइन नंबर 761-8111-270 ,761-8111-271 है।

उत्तराखंड राजस्व कर विभाग का हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर क्या है ?

उत्तराखंड राजस्व कर विभाग का हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800 120 122 277 है।

यह भी पढ़ें:

यह भी देखेंउत्तराखंड में हाई स्कूल (कक्षा 10 वीं) के प्रमाण पत्र में सुधार के लिए आवेदन कैसे करें

उत्तराखंड में हाई स्कूल (कक्षा 10 वीं) के प्रमाण पत्र में सुधार के लिए आवेदन कैसे करें

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें