उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया जाता रहा है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा महिलाओं के सामाजिक कल्याण के लिए राज्य में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत राज्य में गरीब परिवार के विवाह के जोड़े को 35,000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी जिसमे से 20,000 रुपए लाभार्थी को उसके बैंक खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को उत्तर प्रदेश के सामाजिक कल्याण विभाग के तहत तैयार किया गया है। योजना का लाभ उन सभी परिवारों को हो सकेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते हैं ऐसे गरीब परिवार के शादी करने वाले जोड़ों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवार में शादी योग्य जोड़ों का चयन करने के लिए Uttar Pradesh Samuhik Vivah Yojana के तहत एक समिति का भी गठन किया गया है।
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से up Samuhik Vivah Yojana Registration की सम्पूर्ण जानकारी देंगे। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, ऑनलाइन फॉर्म कहाँ से प्राप्त करें, यूपी cm सामूहिक विवाह योजना के लाभ तथा उद्देश्य, पात्रता, दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) आदि के बारें में जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। (रजिस्ट्रेशन) उत्तर प्रदेश URISE पोर्टल, ऑनलाइन पंजीकरण इस प्रकार से करें।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
प्रदेश राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवार को के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है जिसकी सहायता से राज्य की गरीब जनता जो शादी के इक्छुक हैं किन्तु आर्थिक तंगी के कारण विवाह समारोह का आयोजन नहीं कर पाते ऐसे परिवार को राज्य सरकार द्वारा 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
इसके तहत हर गरीब परिवार जो भी शादी के इक्छुक जोड़े हैं उनके लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इस योजना के तहत गरीब परिवार के जोड़े को शादीशुदा जिंदगी के गुजर बसर तथा नयी गृहस्ती के लिए कन्या के बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा आर्थिक सहायता हेतु 35 हजार रुपए की धनराशि ट्रांसफर की जाती है।
साथ ही जरुरी सामान जैसे कपडे बर्तन आदि के लिए 10 हजार रूपये की धनराशि और जोड़े को सामूहिक विवाह आयोजन पर खर्चे के रूप में 6 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। इस प्रकार से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुल मिलकर जोड़े के विवाह पर 51 हजार रुपए की धनराशि की सहायता दी जाती है। उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल Registration and Login ऐसे करें।
यूपी सामूहिक विवाह योजना संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना |
राज्य | उत्तर -प्रदेश |
सम्बंधित विभाग | समाज कल्याण विभाग |
लाभार्थी | गरीब परिवार के नवविवाहित जोड़े |
उद्देश्य | गरीब परिवार को शादी हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना |
आर्थिक सहायता | 51,000 रूपये मात्र |
पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | shadianudan.upsdc.gov.in |
UP Samuhik Vivah Yojana के उद्देश्य
उत्तर प्रदेश द्वारा बाल विवाह तथा शिक्षा को बढ़ावा देना और गरीब परिवार के सामाजिक कल्याण के लिए इस योजना का शुभारम्भ किया गया है। यूपी सरकार द्वारा गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। ऐसी गरीब परिवार जो अपनी कन्याओं की शादी आर्थिक तंगी के चलते अच्छे से नहीं कर पाते है।
उन परिवार को सरकार द्वारा शादी का आयोजन करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है जिससे ऐसे परिवार अपनी बेटी की शादी अच्छे से कर सकें। यूपी सामूहिक विवाह योजना” के तहत गरीब परिवार की बेटियों को शादी के समय आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि उनके बैंक खाते में प्रदान की जाती है।
Uttar Pradesh Samuhik Vivah Yojana के लाभ /विशेषताएं
up Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana – जैसा की आप सभी जान ही गए होंगे की यह योजना गरीब परिवार को विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से जुड़े जोड़ो को विवाह के अवसर पर आर्थिक सहायता प्रदान करती है। up samuhik vivah yojna का गरीब परिवार को क्या लाभ मिलेगा तथा योजना की क्या विशषताएँ हैं आईये जानते है –
- Uttar Pradesh Samuhik Vivah Yojana उत्तर प्रदेश राज्य के गरीब परिवार के विवाह के जोड़ों के लिए जन विवाह योजना (Samuhik Vivah Yojana) है।
- Uttar Pradesh Samuhik Vivah Yojana के अंतर्गत इस विवाह को पंचायत, नगर निगम,नगर पलिका ,क्षेत्र और जिला पंचायत, सरकारी/ अर्ध-सरकारी संगठनों और NGO के द्वारा आयोजित किया जायेगा।
- उत्तर प्रदेश राज्य के ऐसे सभी परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर (बीपीएल परिवार ) हैं इसका लाभ ले सकेंगे।
- गरीब परिवार के जोड़ों को शादी की पोशाक तथा पैर के लिए बिछिया आदि को प्रदान किया जाएगा।
- योजना के तहत गरीब परिवार के जोड़ों को राज्य सरकार द्वारा 35,000 रुपये की धनराशि का लाभ प्राप्त होगा।
- UP Samuhik Vivah Yojana का लाभ राज्य के गरीब परिवार की विधवा महिला, अनुसूचित जाति जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग में आने वाले सभी परिवार की कन्यायों को प्राप्त होगा।
- विवाह समारोह को जिला मजिस्ट्रेट के सम्मुख संपन्न किया जायेगा।
उत्तर-प्रदेश सामूहिक विवाह योजना के लिए योग्यता शर्तें
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ आवश्यक योग्यता मानदंड (Eligibility Criteria) तय किये हैं जिसके आधार पर जोड़ों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा –
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का नागरिक होना आवश्यक है।
- योजना का लाभ वे सभी परिवार ले सकेंगे जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते हैं।
- वे सभी जोड़े जो विवाह के इक्छुक हैं उनके पास अपना आधार कार्ड होना आवश्यक है।
- 2,00,000 रुपए वार्षिक आय सीमा के अन्तर्गत आने वाले सभी वर्गों के परिवारों को इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा।
- जॉइंट बैंक अकाउंट होना चाहिए जो की आधार कार्ड से लिंक हुआ हो।
- राज्य के गरीब परिवार इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
- गरीबी रेखा (BPL) परिवारों के अधीन आने वाले विधवा या तलाकशुदा सहित सभी जोड़े इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
- इस सामूहिक विवाह समारोह (Mass Marriage Ceremony) में कम से कम 10 जोड़े को शामिल होने आवश्यक है।
- शादी के लिए आयु सरकार के नियमानुसार होनी चाहिए तभी आप इसका लाभ ले सकेंगे। सामूहिक विवाह हेतु यदि आप अपना पंजीकरण करा रहे हैं तो इसके लिए पंजीकृत लड़की की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक और युवक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
- शादी के लिए आवश्यक है की दोनों परिवार की शादी के लिए रजामंदी हो।
UP Samuhik Vivah Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि अब भी गरीब परिवार से हैं और ऊपर दी गयी पात्रता, योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं तो आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा। UP Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana Registration (पंजीकरण) के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
- वर-वधु (जोड़े) की फोटो
- जोड़े (वर-वधु का) का आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
- वर-वधू (जोड़े) का जन्म प्रमाण पत्र
- नवविवाहित कन्या का बैंक पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- आवेदन करने वाले परिवार का आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति (SC)/जनजाति (ST) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए)
यूपी सामूहिक विवाह योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
Samuhik Vivah Anudaan Yojana Registration -यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको यूपी सामूहिक विवाह योजना की आधिकारिक वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर जाना होगा।
- यहाँ से आपको आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
- अब आपको सामूहिक विवाह अनुदान योजना फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों को भर देना है।
- सभी जानकारियों को भर लेने के उपरांत अपने सभी दस्तावेजों को अपने फॉर्म के साथ अटैच कर लेना होगा।
- अब आपको इस भरे हुए फॉर्म को नजीकी ग्राम पंचायत /नगर निगम ,नगर पालिका ,जिला मुख्यालय के समाज कल्याण विभाग में जमा कर देना होगा।
- इस प्रकार से आप शादी होने पर इस योजना का लाभ दिया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उत्तर- प्रदेश राज्य के वे सभी निवासी जो गरीब परिवार से हैं और अपनी बेटी का विवाह करना चाहते हैं उन्हें इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ,पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा जिसके बाद वे इस योजना के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। मुख्यामंत्री सामूहिक विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा –
- मुख्यामंत्री सामूहिक विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की शादी अनुदान की ऑफिसियल वेबसाइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज खुल जाएगा।
- इस पजे पर आपको नया पंजीकरण (नया आवेदन करने हेतु विकल्प दिया होगा -अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग )के लिए अपना वर्ग का चयन करना है। जैसा की आपको नीचे पेज में दिखाया गया है –
- अपने वर्ग का चयन कर लेने के पश्चात आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा। विवाह हेतु अनुदान (upsdc.gov.in) इस लिंक पर क्लिक करके भी आप इस फॉर्म तक पहुंच सकते हैं। जो की कुछ इस प्रकार होगा –
- अब आपको इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों को सही से भर लेना है। जैसे की पुत्री की शादी की तिथि ,जनपद ,तहसील आदि सभी जानकारी को भर लें।
- इस फॉर्म में आपको आवेदक का विवरण ,शादी का विवरण ,वार्षिक आय विवरण ,बैंक का विवरण को भरना है और SAVE (सेव)बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से आप यूपी सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन को पूरा कर सकेंगे।
Uttar Pradesh Samuhik Vivah Yojana FAQ
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सामाजिक कल्याण के लिए राज्य में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का शुभारम्भ किया गया है। जिसके तहत गरीब परिवार के विवाह के जोड़े को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री शादी अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in है इसका लिंक हमने आपको अपने आर्टिकल में उपलब्ध कराया है। जिसकी सहायता से आप आधिकारिक वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या के शादी के समय कुल मिलकर जोड़े के विवाह पर 51 हजार रुपए की धनराशि की सहायता प्रदान की जाती है।
Uttar Pradesh Samuhik Vivah ANUDAAN Yojana का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के गरीब परिवार के नवविवाहित जोड़े को मिलेगा।
उत्तर प्रदेश अनुदान योजना का लाभ सामान्य वर्ग,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के उम्मीदवार आसानी से ले सकेंगे।
Uttar Pradesh Samuhik Vivah Yojana के लिए योग्यता मानदंडों के बारें में आर्टिकल में पूरी जानकारी पाठकों को उपलब्ध कराई गयी है। योजना के लिए योग्यता मानदंडों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है।
हेल्पलाइन नंबर
यदि आपको इस योजना से समबन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप वेबसाइट में दिए गए हेल्पलाइन नंबर द्वारा सहायता प्राप्त कर सकते हैं। शादी अनुदान योजना के तहत उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर /टोल फ्री नंबर -18004190001 दिया गया है। आप इस नंबर की सहायता से सम्पर्क कर सकते हैं।
आशा करते हैं आपको उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना रजिस्ट्रेशन, Uttar Pradesh Samuhik Vivah Yojana PDF Form, योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक शर्तें आदि के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप फिर भी इससे सम्बन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं हम आपके हर सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद !