यूपी कौशल सतरंग योजना पंजीकरण – UP Kaushal Satrang Yojana Registration

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

कौशल सतरंग विकास योजना के बारे में जानना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम इस योजना के बारे में आपको बताएंगे की इससे क्या-क्या लाभ है और इसके लिए कैसे आवेदन करना है ?उत्तरप्रदेश कौशल विकास योजना योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 12 मार्च 2020 को शुरु की गयी है। यूपी कौशल सतरंग योजना 2023 का लाभ उन युवाओ व युवतियों को मिलेगा जो बेरोजगार हैं व नौकरी की तलाश में हैं या आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण या जो कम पढ़े लिखे है व किसी कारण से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए। आज कल बहुत से ऐसे युवा है जो पढ़े लिखे है परन्तु उनके पास नौकरी नहीं है

यूपी कौशल सतरंग योजना पंजीकरण - UP Kaushal Satrang Yojana Registration
यूपी कौशल सतरंग योजना पंजीकरण – UP Kaushal Satrang Yojana Registration

कौशल सतरंग योजना के माध्यम से वे रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं। बढ़ती बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने Uttar Pradesh Kaushal Strang Scheme 2023 की शुरुआत की है ये योजना पूरी तरह से बेरोजगारों के लिए समर्पित है। कौशल सतरंग योजना में 12 विभागों को सम्मलित किया गया है इस योजना का लाभ लेने के लिए व इसके लिए आवदेन करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। इस आर्टिकल में कौशल विकास सतरंग योजना की सभी स्कीमो के बारे में जानकारी दी गयी है।

यूपी कौशल सतरंग योजना

उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना युवाओं की बेरोजगारी दूर करने के लिए समर्पित है। इस योजना के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें किसी भी वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं। Uttar Pradesh Kaushal Strang Scheme 2023 के माध्यम से 2.37 लाख तक युवाओं का Skill Development करके बेरोजगारी दूर करने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। साथ ही जिला सेवायोजन कार्यालयों के माध्यम से मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जायेगा।

इस मेले मे किसी भी वर्ग के युवा सम्मलित हो सकते हैं व कौशल विकास योजना मे गांव व शहरों के युवा भाग ले सकते है कौशल सतरंग विकास योजना युवाओ के जीवन के लिए सरकार द्वारा एक बहुत उचित निर्णय है और बेरोजगारी जैसी समस्या जो की हर घर मे किसी न किसी व्यक्ति को इसकी जरूरत है ये योजना उन सभी के लिए बहुत लाभदायक है। इस स्कीम के अन्तर्गत बहुत से योजनाओ को रखा गया है जो बेरोजगारी दूर करने के लिए बनाये गए है इस आर्टिकल मे हम उन सब योजनाओ के बारे में बताएंगे। इस योजना के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है व 1200 करोड़ रुपये का बजट योजना के लिए सरकार द्वारा जारी किया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी देखें :- यूपी मनरेगा जॉब कार्ड

Uttar pradesh Kaushal Satrang Yojana

योजना का आरम्भ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्यबेरोजगारी दूर करना
आवेदनऑनलाइन
लाभार्थीबेरोजगार युवा /युवती
योजना का नामउत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना

कौशल सतरंग योजना के उद्देश्य

कौशल विकास योजना का उद्देश्य नव युवको व युवतियों की बेरोजगारी को दूर करना है बढ़ती जनसंख्या के साथ साथ बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है, सरकार द्वारा ऐसी योजनाएं आरम्भ की गयी है जिससे राज्य के बेरोजगार युवाओ को नौकरी करने का अवसर व बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ हर घर में एक न एक व्यक्ति बेरोजगार है तथा सरकार के प्रयासो द्वारा इच्छुक लाभार्थी इसका लाभ ले सकते हैं। प्रधान मंत्री द्वारा इस योजना के तहत 2023 तक युवाओ को बेरोजगारी मुक्त करवाने का असीम प्रयास है। युवा भविष्य उज्वल करने के लिए इस योजना का आरम्भ किया गया है। इस योजना का उद्देश्य यह है की युवाओ/युवतियों को नौकरी ढूंढ़ने के लिए शहरो के चक्कर ना काटने पड़े व युवाओ/युवतियों को उनके ही गांव या शहर से बाहर ना जाना पड़े व अपने ही राज्य में नौकरी करने का अवसर मिले।

कौशल सतरंग योजना का उद्देश्य युवाओं को व्यवसायिक एवं कौशल प्रशिक्षण देना है। व्यवसायिक प्रशिक्षण को प्रभावी रूप देने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण कॉलेज में प्रशिक्षित किया जायेगा। साथ ही डिस्ट्रिक्ट स्तर पर भी कई कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे। जिससे युवाओ को स्वरोजगार करने में मदद मिले। कौशल विकास मिशन इकाई के युवा उद्यमिता विकास अभियान में वर्ष 2020-21 से इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित युवाओं को अपनी रोजगार शुरू करने में आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहायता भी की जाएगी।

सतरंग कौशल विकास योजना के सात घटक
यूपी-कौशल-सतरंग-योजना
  1. मुख्यमंत्री युवा उद्यममिता विकास अभियान (सीएम युवा हब योजना) – युवा हब योजना के अंतर्गत अलग अलग विभागों के द्वारा चलायी जाने वाली स्वरोजगार योजनाओं को एक साथ लाया जायेगा तथा योजना के माध्यम से प्रशिक्षित युवाओं के माध्यम से 30000 स्टार्ट अप इकाइयां खोली जायेंगीं इसके लिए 1200 सौ करोड़ रूपये का बजट भी रखा गया है।
  2. मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना – यह योजना कौशल विकास योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन विकास योजना है, इस योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान 2500 रूपये भत्ता भी दिया जायेगा जिसमें से 1500 रुपये राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (National Apprenticeship Promotion Scheme /NAP) से तथा 1000 रूपये राज्य सरकार की तरफ से दिए जायेगें।
  3. जिला कौशल विकास योजनाजिला कौशल विकास योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में कार्य करने वाली एक कमेटी का गठन किया जायेगा जो की जिले के बेरोजगारों को योजना से जोड़ेगी तथा युवाओं का पंजीकरण करेगी।
  4. रिकग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग– इस योजना के अंतर्गत पारम्परिक स्वरोजगार करने वाले कारीगरों की स्किल मैपिंग के बाद उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा जिससे उनके हुनर को पहचान मिल सके।
  5. तहसील स्तर पर कौशल पखवाड़ा – कौशल विकास योजनाओं को युवाओं तक पहुंचाने के लिए तहसील स्तर पर कौशल पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा जो की एक एलईडी वैन के माध्यम की किया जायेगा।
  6. प्लेसमेंट एजेंसी -सतरंग कौशल विकास योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त युवकों को प्रशिक्षण के बाद रोजगार भी उपलब्ध हो इसके लिए तीन प्लेसमेंट एजेंसीयों के साथ युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए एमओयू गया।
  7. कौशल विकास ट्रेनिंग – युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने के लिए आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ के साथ करार किया गया है साथ ही स्वास्थ्य विभाग आरोग्य मित्रों को और पशुपालन विभाग गौ पालकों को प्रशिक्षण देगा।

Uttar Pradesh कौशल सतरंग योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज –

कौशल सतरंग योजना में आवेदन करने के लिए जो सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट हैं यहां उनकी पूरी सूची दी गयी है , आवेदन फॉर्म भरने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज अपने पास तैयार रखें :-

  • युवाओ के पास आधार कार्ड होना या आधार पंजीकरण संख्या होना अनिवार्य है।
  • आवेदनकर्ता के बैंक अकाउंट की पासबुक।
  • जो लाभार्थी इस योजना के अन्तर्गत आवेदन करेंगे उनके पास अपना मोबाइल फ़ोन नंबर होना अनिवार्य है ।
  • आवेदन करने के लिए स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी के पास दो पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिये।
  • दसवीं व बारहवीं की मार्कशीट आवेदन करने के लिए जरुरी है।

कौशल सतरंग विकास योजना के फायदे –

इस योजना का लाभ लेने के लिए Uttar Pradesh Kaushal Strang Scheme में बहुत से महत्वपूर्ण बातो के बारे में बताया गया है नीचे दिए गए सूची में उसका विवरण किया गया है।

  1. उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना सबसे पहले युवाओ की बेरोजगारी दूर होगी।
  2. कौशल विकास योजना के तहत हमें अपने ही राज्य या अपने ही गांव/शहर में नौकरी करने का अवसर प्राप्त होगा।
  3. कौशल विकास योजना का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है की इसका लाभ हर वर्ग के लोग ले सकते है।
  4. यूपी कौशल विकास योजना के अंतर्गत बहुत सी स्कीम आती है।
  5. कौशल विकास योजना को रोजगार मेलों के माध्यम से लोगो तक पहुंचाया जायेगा जिससे इसमें अधिक से अधिक लोग हिस्सेदारी कर सके और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसका पहुंचे।
  6. कौशल विकास योजना का लाभ यह भी है जो भी लाभार्थी इसके लिए आवेदन करेगा उस युवा को मिलने वाली नौकरी का पैसा उसी व्यक्ति के बैंक खाते में जायेगा।
  7. कौशल विकास योजना के अंतर्गत बेरोजगारी से गुजरने वाले युवाओ को राहत मिलेगी व नौकरी के लिए भटकने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।
  8. इस योजना के अंतर्गत आप जहां से कोर्स करेगे वह सेण्टर आपको जॉब प्राप्त करवाएगा।

कौशल सतरंग योजना यूपी से जुडी पात्रता

उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना में आवेदन हेतु आवेदक को योजना से जुडी पात्रता को पूरा करना आवश्यक है, तभी वह योजना में आवेदन कर सकेंगे जिसकी जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • आवेदनकर्ता उत्तरप्रदेश का नागरिक होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास कोई और नौकरी नहीं होनी चाहिए अर्थात व्यक्ति बेरोजगारी की श्रेणी मे होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की आयु 35 या 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • कौशल सतरंग योजना में आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।
  • आवेदक का बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
  • अन्य राज्य के नागरिक उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना में आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे।

यूपी कौशल सतरंग योजना ऑनलाइन आवेदन

कौशल सतरंग योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभी यूपी गॉवर्मेँट ने कोई भी वेबसाइट लॉन्च नहीं की है , इस योजना को यूपी सरकार द्वारा शुरू कर दिया गया है लेकिन अभी इसके आवेदन माँगने शुरू नहीं किये हैं जैसे ही फार्म भरना शुरू होगा, आपको हमारी वेबसाइट पर इसकी जानकारी मिल जाएगी व उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना आवेदन से सम्बंधित सारी जानकारी इस आर्टिकल में प्राप्त हो जाएगी।

यह भी देखेंUP E-Ration Card Download/Print

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड करें, प्रिंट निकालें - UP E-Ration Card Download/Print

यह भी देखें
यूपी साइकिल सहायता योजना आवेदन फॉर्म
यूपी फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन आवेदन
यूपी स्कॉलरशिप आवेदन ऐसे करें

उतर प्रदेश कौशल सतरंग योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

उत्तर प्रदेश मे कौशल सतरंग विकास योजना की शुरुवात किसने की ?

उत्तर प्रदेश मे कौशल सतरंग विकास योजना की शुरुवात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने की।

कौशल सतरंग विकास योजना के लिए उपयोग में लाये जाने वाले दस्तावेज ?

कौशल सतरंग विकास योजना के लिए (आधार कार्ड ,स्थाई निवास प्रमाण पत्र ,बैंक आकउंट ,मोबाइल कॉन्टेक्ट नंबर, दो पासपोर्ट साइज फोटो ) होना आवश्यक है।

Uttar Pradesh कौशल सतरंग विकास योजना का लाभ किसको मिल सकता है?

Uttar Pradesh कौशल सतरंग विकास योजना का लाभ किसी भी वर्ग के लोगो को मिल सकता है जैसे जिन लोगो ने पढाई बीच में ही छोड़ दी या पढ़ाई करने के बाद भी बेरोजगार है उनको भी इसका लाभ मिल सकता है जिनके पास नौकरी नहीं है।

उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग विकास योजना का मुख्य उद्येश्य क्या है ?

कौशल सतरंग योजना का उद्देश्य युवाओं को व्यवसायिक एवं कौशल प्रशिक्षण देना तथा रोजगार उपलब्ध कराना है।

कौशल सतरंग विकास योजना में आवेदन के लिए इसकी क्या पात्रता निर्धारित की गई है ?

कौशल सतरंग विकास योजना में आवेदन के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश के नागरिक होने चाहिए, जिनकी आयु 35 या 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, आवेदक का बैंक में खाता होना आवश्यक है साथ ही आवेदन हेतु सभी आवश्यक दस्तावेज होने भी जरुरी हैं।

कौशल सतरंग विकास योजना के लाभ कैसे मिल सकता है

Uttar Pradesh Kaushal Satrang Yojana का लाभ लेने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय में सम्पर्क करना होगा।

यूपी कौशल सतरंग विकास योजना के अंतर्गत चलाई जाने वाली सात योजनाएँ कौन-कौन सी हैं ?

यूपी कौशल सतरंग विकास योजना के अंतर्गत चलाई जाने वाली सात योजनाएँ कुछ इस प्रकार है
मुख्यमंत्री युवा उद्यममिता विकास अभियान (सीएम युवा हब योजना), मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना, जिला कौशल विकास योजना, रिकग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग, तहसील स्तर पर कौशल पखवाड़ा, प्लेसमेंट एजेंसी, कौशल विकास ट्रेनिंग।

Uttar pradesh कौशल सतरंग योजना की आवेदन प्रक्रिया कब से आरम्भ की जाएगी ?

Uttar pradesh कौशल सतरंग योजना आरम्भ कर दी गई है, परन्तु योजना में आवेदन हेतु अभी आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा, क्योंकि अभी योजना की कोई वेबसाइट जारी नहीं की गई है, जैसे ही सरकार द्वारा योजना की आधिकारिक वेबसाइट जारी की जाती है, उसकी जानकारी हम आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर देंगे, इसके लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।

यह भी देखें(Abhyudaya Yojana) मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना नि:शुल्क कोचिंग रजिस्ट्रेशन

(Abhyudaya Yojana) मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना नि:शुल्क कोचिंग रजिस्ट्रेशन

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें