eDistrict.up.gov.in पर हैसियत प्रमाणपत्र (UP Haisiyat Praman Patra) के लिए आवेदन कैसे करें?

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

UP Haisiyat Praman Patra – जैसा कि आप सभी जानते है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य नागरिकों को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र घर बैठे ऑनलाइन बनवाने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी पोर्टल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस पोर्टल पर जाकर नागरिक आसानी से हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

वे इच्छुक उम्मीदवार जो हैसियत प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं वे यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eDistrict.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन बनवा सकते हैं।

UP Haisiyat Praman Patra
उत्तर प्रदेश हैसियत प्रमाण पत्र

यहाँ हम आपको बतायेंगे eDistrict.up.gov.in पर हैसियत प्रमाणपत्र क्या है ? यूपी हैसियत प्रमाण पत्र न्यू अपडेट क्या है ? यूपी हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?

यूपी हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। UP Haisiyat Praman Patra 2023 सम्बन्धित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

eDistrict.up.gov.in पर हैसियत प्रमाणपत्र

यूपी सरकार ने अपने राज्य नागरिको के लिए प्रमाण पत्र बनवाने हेतु ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी पोर्टल संचालित किया जाता है। राज्य का कोई भी नागरिक इस पोर्टल पर जाकर अपना हैसियत प्रमाण पत्र व अन्य कोई भी प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। इस पोर्टल का लाभ केवल उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक ही उठा सकते हैं।

हैसियत प्रमाण पत्र किसी भी नागरिक की संपत्ति की जानकारी रखने वाला पत्र होता है। इसके द्वारा सरकारी विभाग उस नागरिक की सम्पति की जानकारी लेते हैं और उसे उसकी संपत्ति का यह प्रमाण पत्र देते हैं।

हैसियत प्रमाण पत्र कुछ जगह सरकारी कामों में जरूरी होता है। सरकारी ठेका, किसी तरह का कोई अन्य सरकारी टेंडर का काम करने से पहले सरकार हैसियत प्रमाण पत्र मांगती है, जिसे देखने के बाद ही वह व्यक्ति उस टेंडर के लिए आवेदन कर सकता है।

UP Haisiyat Praman Patra 2023 Highlights

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको उत्तर प्रदेश हैसियत प्रमाण पत्र सम्बंधित कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें हैं। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। ये सारणी निम्न प्रकार हैं –

आर्टिकल का नामउत्तर प्रदेश हैसियत प्रमाण पत्र
साल2023
राज्य का नामUttar Pradesh
पोर्टल का नामई डिस्ट्रिक्ट यूपी
प्रमाण पत्र का नामहैसियत प्रमाण पत्र
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट लिंकedistrict.up.gov.in

यूपी हैसियत प्रमाण पत्र न्यू अपडेट

हैसियत प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों को अब इस प्रमाण पत्र का प्रयोजन भी दर्ज करना होगा। शासन ने ऑनलाइन हैसियत प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था में संशोधन करते हुए इस विषय में शासनादेश जारी कर दिया है।

यह भी देखें(cane up) UP Ganna Parchi Online Calendar

(caneup.in) यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें - Ganna Parchi Online Calendar 2023

नए शासनादेश के अनुसार यदि हैसियत प्रमाण पत्र यदि ठेकेदारी के लिए जारी किया जा रहा है तो आवेदक को प्रमाण पत्र जारी करते समय इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा कि उनकी अचल और चल सम्पत्तियों के मूल्यांकन का अनुपात 2:1 हो। यानी हैसियत प्रमाण पत्र में दर्शाए गए कुल मूल्यांकन में चल संपत्ति का मूल्य अचल सम्पत्ति के मूल्यांकन का आधा या उससे कम होना चाहिए।

आवेदक द्वारा प्रस्तुत आवेदन के आधार पर बंधक परिसम्पत्तियों को शामिल नहीं किया जाएगा। अगर आवेदन का प्रयोजन ठेकेदारी न होकर आर्थिक स्थिति के आधार पर शिक्षा, रोजगार में आरक्षण या सरकारी योजनाओं के तहत कोई आर्थिक लाभ प्राप्त करना है।

तो आवेदक को हैसियत प्रमाण पत्र जारी करते समय भी यह ध्यान रखा जाएगा कि उसकी अचल और चल संपत्ति के बीच 2:1 का अनुपात हो। साथ ही, आवेदक की ओर से प्रस्तुत आवेदन के आधार पर बंधक परिसम्पतियों को भी मूल्यांकन में शामिल किया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

यूपी हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • UP Haisiyat Praman Patra 2023 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –यूपी हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन
  • अगले पेज में नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –up hasiyat prmaan patr
  • फॉर्म में सभी जानकारी भरकर सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आपका पंजीकरण हो जायेगा और आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड दे दिया जाएगा।
  • उसके बाद आपको लॉगिन डिटेल्स भरकर लॉगिन करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –up haisiyat prman patr
  • इसके बाद आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपको आवेदन पत्र – प्रमाण पत्र सेवा में आपको हैसियत प्रमाण पत्र के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने हैसियत प्रमाण पत्र हेतु आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक करने के बाद आपको एक रसीद दी जाएगी।
  • इस प्रकार आपकी यूपी हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Haisiyat Praman Patra 2023 सम्बंधित कुछ प्रश्न/उत्तर

यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

उत्तर प्रदेश हैसियत प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं ?

उत्तर प्रदेश के नागरिक घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूपी हैसियत प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

हैसियत प्रमाण पत्र यूपी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन दस्तावेज क्या है ?

यूपी हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जैसे – आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, आदि।

इस लेख में हमने आपको यूपी हैसियत प्रमाण पत्र और इससे सम्बंधित अनेक जानकारी दी हैं। अगर आप भी इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते हैं। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। 

किसी भी प्रकार जानकारी प्राप्त करने या समस्या या शिकायत दर्ज करने के लिए आप यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर सम्पर्क कर सकते हैं। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी सहायता मिलेगी।

यह भी देखेंUP Board 12th Syllabus 2023 for All Subjects- Arts, Commerce & Science

UP Board 12th Syllabus 2023 for All Subjects- Arts, Commerce & Science

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें