UP B.Ed: यूपी बीएड एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, कॉउंसलिंग आदि

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने अपने राज्यों के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु B.Ed का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार की बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के द्वारा किया जाएगा। यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आगे आर्टिकल में आप B.Ed प्रवेश परीक्षा से संबंधित शैक्षिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज और अन्य जानकारियां प्राप्त करेंगे। यहां हम आपसे अनुरोध इन सभी जानकारियों के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

UP B.Ed: यूपी बीएड एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, कॉउंसलिंग आदि
आर्टिकल से संबंधित संबंधित महत्व पूर्ण जानकारियां
आर्टिकल का विषयउत्तर प्रदेश B.Ed प्रवेश परीक्षा
प्रवेश प्रक्रिया का आयोजन कराने वाली युनिवर्सिटीबुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की आधिकरिक वेबसाइटbujhansi.ac.in
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइटUP BED JEE (digialm.com)
यूपी B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबरस0510-2441145, 9151019698, 9151019699

यूपी B.Ed. प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश :-

प्रवेश परीक्षा के आवेदन से पूर्व आपको बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के द्वारा दिशा निर्देश का पालन करना होगा –

  • अभ्यार्थी के पास अपना फोटो आई दी पहचान पत्र होना चाहिए (जैसे :- ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी कार्ड , आधार कार्ड अदि।)
  • आवेदक का फोटो , हस्ताक्षर एवं अँगुलियों के निशान JPEG /JPG फॉर्मेट में अपलोड किये जाने चाहिए।
  • अपलोड फोटो का साइज 50 KB से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • हस्ताक्षर की फोटो की लम्बाई और चौड़ाई (35 mm X 45 mm) से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यूपी B.Ed. प्रवेश परीक्षा से संबंधित महत्व पूर्ण तिथियां

क्रम संख्या यूपी B.Ed परीक्षा से संबंधित महत्त्व पूर्ण तिथियां
1विज्ञापन जारी होने की तारीख1 फ़रवरी 2023
2ऑनलइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि10 फ़रवरी 2023
3ऑनलइन आवेदन की अंतिम तिथि03 मार्च 2023
4विलम्ब शुल्क सहित आवेदन की अंतिम तिथि10 मार्च 2023
5प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जाने की प्रारम्भिक तिथि13 अप्रैल 2023
6प्रवेश परीक्षा की तिथि24 अप्रैल 2023
7प्रवेश परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि30 मई 2023
8प्रवेश परीक्षा के काउंसलिंग की तिथिजल्द ही घोषित की जायेगी

UP BEd Result: यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट

दोस्तों हम आपको बता दें की यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में बदलाव संभावित है जैसे ही बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के द्वारा जैसे ही हमें कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त होती हैं। आपको आर्टिकल में अपडेट के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क

आप दिनांक 10 फ़रवरी 2023 से 03 मार्च 2023 तक निर्धारित आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से जमा कर बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। शुल्क संबंधी जानकारी आपको नीचे टेबल से प्राप्त हो जायेगी –

क्रम संख्या यूपी B.Ed प्रवेश परीक्षा से संबंधित निर्धारित आवेदन शुल्क
1उत्तर प्रदेश के सामान्य (GEN) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से संबंधित अभ्यार्थियों के लिए₹1,400 /-
2उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जन जाति (ST) संबंधित अभ्यार्थियों के लिए₹700 /-
3देश के अन्य राज्यों से संबंध रखने वाले अभ्यार्थियों के लिए₹1,400 /-

विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन शुल्क

यदि आप निर्धारित तिथि के बाद आवेदन करते हैं तो आपको आवेदन शुल्क के विलम्ब शुल्क जमा करना होगा। यहां हम आपको टेबल के माध्यम से बीएड प्रवेश प्रक्रिया के विलम्ब शुल्क की जानकारी दे रहे हैं –

क्रम संख्यायूपी B.Ed प्रवेश परीक्षा से संबंधितविल्बम शुल्क
1उत्तर प्रदेश के सामान्य (GEN) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से संबंधित अभ्यार्थियों के लिए₹2,000 /-
2उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जन जाति (ST) संबंधित अभ्यार्थियों के लिए₹1,000 /-
3देश के अन्य राज्यों से संबंध रखने वाले अभ्यार्थियों के लिए₹2,000 /-

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यताएं

बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए आपके पास निम्नलखित योग्यतायें होनी चाहिए –

  • आवेदन कर्ता उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • यदि आवेदक OBC वर्ग के अंतर्गत आरक्षण का पात्र है तो उसका OBC का प्रमाण पत्र 1 अप्रैल 2020 के बाद का बना होना चाहिए।
  • OBC वर्ग से संबंध रखने वाले अभ्यार्थियों को 1 जुलाई 2022 के बाद का बना आय प्रमाण पत्र फॉर्म में अपलोड करना आवश्यक है।
  • यदि आवेदक दिव्यांग है तो आवेदक अभ्यार्थी के पास मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बना हुआ प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • यदि आवेदक विवाहित / तलाकशुदा / विधवा / परियक्ता है तो आवेदक के पास संबंधित दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक किया हुआ होना चाहिए।
  • नेत्रहीन अभ्यर्थियों को बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन हेतु कम से कम 12वीं तक शिक्षा प्राप्त की होनी चाहिए।

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज

बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदनकर्ता के पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • आवेदक अभ्यर्थी का उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • आवेदक अभ्यर्थी का शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र (जैसे :- हाई स्कूल , इंटरमीडिएट आदि)
  • आवेदक का दिव्यांगता से संबंधित प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो)
  • यदि आवेदक विवाहित / तलाकशुदा / विधवा / परियक्ता से संबंधित प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक के सफ़ेद कागज पर हस्ताक्षर

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आरक्षण

ऊर्ध्वाधर आरक्षण :- यदि आवेदक B.Ed प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत दूसरे वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन करता है तो आवेदक निम्नलिखित टेबल के अनुसार बीएड की आवंटित सीटों के एडमिशन के लिए आरक्षण दिया जाएगा –

क्रम संख्या आरक्षण से संबंधित आरक्षण का प्रतिशत
1अनुसूचित जाति (SC) से संबंधित वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए21 %
2अनुसूचित जन जाति (ST) से संबंधित वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए2 %
3अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से संबंधित वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए27 %
4(EWS) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए10 %

क्षैतिज आरक्षण :-

यह भी देखेंUP Employee Salary Slip Download Online at Koshvani IFMS - वेतन पर्ची कैसे निकाले सैलरी स्लिप

UP Employee Salary Slip Download Online at Koshvani IFMS - वेतन पर्ची कैसे निकाले सैलरी स्लिप

  • यदि आवेदक दिव्यांग है तो बीएड प्रवेश परीक्षा के नियम के अनुसार अभ्यर्थी कम से कम 40 % या इससे अधिक दिव्यांग होना चाहिए।
  • दिव्यांग अभ्यार्थीयों को बीएड की समस्त सीटों पर 5 % तक का आरक्षण प्रदान किया जायेगा।
  • स्वंतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आश्रित अभ्यार्थियों को बीएड की सीटों पर 2 % आरक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत और रक्षा अपंग कर्मचारियों के पुत्र – पुत्रियों को बीएड की सीटों पर 5 % तक का आरक्षण प्रदान किया जायेगा।
  • अन्य राज्य से संबंधित अभ्यार्थियों को 5 % तक का आरक्षण प्रदान किया जायेगा।

यूपी B.Ed प्रवेश परीक्षा से संबंधित विश्वविद्यालयों की सूची :-

क्रम संख्या विश्वविद्यालय / कॉलेज के नाम
1बुन्देल खंड विश्वविद्यालय , झांसी – 248128
2डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय , आगरा – 282004
3लखनऊ विश्वविद्यालय , लखनऊ – 226007
4डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय , अयोध्या – 224001
5चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय , मेरठ – 200005
6महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय , बरेली – 243006
7महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ , वाराणसी – 221002
8सम्पूर्णानंद संस्कृत वाराणसी – 221001
9वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय , जौनपुर – 222003
10दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय , गोरखपुर – 273009
11छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय , कानपुर – 208025
12इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय , प्रयागराज – 211002
13जननायक चंद्र शेखर विश्वविद्यालय , बलिया – 277301
14सिद्धार्थ विश्वविद्यालय , कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर – 272205
15ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू – फारसी – विश्व विद्यालय , लखनऊ – 226013
16गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय , नोएडा – 201312
17राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्व विद्यालय , अलीगढ़ – 202001
18माँ शाकुम्भरी विश्व विद्यालय , सहारनपुर – 247120
19महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय , आज़मगढ़ – 276001

यूपी B.Ed प्रवेश परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र

आपको बता दें की बीएड प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत अभ्यार्थियों को दो प्रश्न पत्र हल करने होंगे। ये सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होगें। अभ्यार्थी के द्वारा हर एक प्रश्न के सही उत्तर देने पर दो अंक प्रदान किये जाएंगे तथा हर एक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।

प्रथम प्रश्न पत्र :- कुल अंक :- 200 परीक्षा की कुल समय अवधि :- 3 घंटे

क्रम संख्याविषय प्रश्नों की संख्या अंक
1सामान्य ज्ञान (General Knowledge)50100
2भाषा (हिंदी / अंग्रेजी में से कोई भी )50100

द्वितीय प्रश्न पत्र :- कुल अंक :- 200 परीक्षा की कुल समय अवधि :- 3 घंटे

क्रम संख्याविषय प्रश्नों की संख्या अंक
1सामान्य अभिरुचि परिक्षण (General Aptitude Test)50100
2विषय योग्यता
(कला , विज्ञान , वाणिज्य , कृषि )
50100

यूपी B.Ed प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें –

आवेदन करने से संबंधित पीडीऍफ़ फाइल का लिंक :- यहां क्लिक करें

  • सबसे पहले आप B.Ed प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको इसके होम पेज पर “Click for Application Form” का लिंक दिखेगा। आवेदन फॉर्म भरने के लिए लिंक पर क्लिक करें।UP BEd Apply online
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस नए पेज पर आपको “Registration for New User” का लिंक दिखेगा। प्रवेश परीक्षा रजिस्टर करने हेतु लिंक पर क्लिक करें।
    UP BEd Registration for new user
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज में मौजूद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें तथा मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद कैप्चा कोड भरकर “Submit” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म सफलता पूर्वक ऑनलाइन सब्मिट हो जाएगा। इस तरह से आपकी B.Ed प्रवेश प्रक्रिया के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जाएगी।

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा से संबंधित FAQs

UP B.Ed की प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
UP B.Ed की प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in है।

UP B.Ed की प्रवेश परीक्षा के आवेदन हेतु शुल्क कितना है?
UP B.Ed के आवेदन शुल्क की जानकारी हमने उपरोक्त आर्टिकल में आपको दे दी है आप इसके बारे में आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

UP B.Ed की प्रवेश परीक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?
UP B.Ed की प्रवेश परीक्षा के लिए हेल्पलाइन नम्बरों की सूची इस प्रकार से है।
0581 – 4066889
9258559253, 9258538874
+91 9513632554

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में उपरोक्त आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

यूपी बी एड प्रवेश परीक्षा के लिए कौन से आवश्यक दस्तावेज चाहिए?
मूल निवास प्रमाण पत्र
जाति निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
पहचान प्रमाण पत्र आदि

उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। हम समझते हैं की हमारे इस आर्टिकल ने आपके यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा से संबंधित जानकारी में वृद्धि की होगी। फिर यदि आर्टिकल के विषय में आपका कोई डाउट है आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देने का भरपूर प्रयास करेंगे।

यह भी देखेंउत्तर प्रदेश मृत्‍यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Uttar Pradesh Death Certificate in Hindi

उत्तर प्रदेश मृत्‍यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Uttar Pradesh Death Certificate in Hindi

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें