उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा समय-समय पर राज्य में बालिकाओं के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं लॉन्च की जाती है जिससे बालिकाओं का उज्ज्वल भविष्य बन सके ताकि वे अपने पैरो पर खड़ी हो सके। इस बार भी राज्य सरकार बालिकाओं के लिए एक कल्याणकारी योजना लेकर आ गई है इस योजना का नाम अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना है। इस योजना का लाभ प्राप्त करके छात्राएं ग्रेजुएशन की शिक्षा निशुल्क में प्राप्त कर सकती है। अकसर आपने देखा होगा की गरीब परिवार की बेटियां फीस ना देने की वजह से अपनी पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाती है। लेकिन अब वे इस योजना के तहत आवेदन करके अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई को पूरा कर सकती हैं।
अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य की युवतियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत राज्य की जितनी भी गरीब बेटियां हैं उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। क्योंकि आज के समय में भी कई ऐसे गरीब परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं जिस कारण वे अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करवा सके। इसी समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है जिसके तहत बेटियों को स्नातक की पढ़ाई मुफ्त में प्रदान की जाएगी। राज्य के सीएम द्वारा यह लक्ष्य रखा गया है की इस योजना में राज्य की अधिक से अधिक बेटी शामिल हो और शिक्षित होकर अपना और अपने देश का नाम रोशन कर सके। साथ ही यह प्रयास रहेगा की इस लाभ से कोई बेटी वंचित ना रह जाए।
इसके अतिरिक्त उन्हें स्कूल बैग, किताबें, ड्रेस एवं अन्य पढ़ाई की सामग्रियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी। योजना को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा 21 करोड़ 12 लाख रूपए का बजट प्रस्तावित किया गया है।
UP Ahilyabai Nishulk Yojana Highlights
योजना का नाम | अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
वर्ष | 2024 |
श्रेणी | यूपी सरकारी योजनाएं |
लाभार्थी | राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाएं |
लाभ | ग्रेजुएट शिक्षा को बालिकाओं को मुफ्त में प्रदान करना |
उद्देश्य | बालिकाओं को ग्रेजुएट शिक्षा मुफ्त में प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.upefa.com |
योजना उद्देश्य
यूपी सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य राज्य में गरीब परिवार की छात्रों की शिक्षा के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना है। गरीब परिवार में रहने वाली छात्रा पहले आर्थिक समस्या के कारण अपनी उच्च शिक्षा को पूर्ण नहीं कर पाती थी लेकिन अब बालिकाएं अब आसानी से अपनी स्नातक की पढ़ाई को पूरा कर सकेंगी। एवं शिक्षित होकर अपने पैरों पर खड़ी होंगी और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना पाएंगी। बालिकाएं अपनी परिवार की ख़राब आर्थिक स्थिति को सुधार पाएंगी।
यह भी देखें – उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना स्टेटस चेक कैसे करें?
योजना के माध्यम से दी जाने वाली सहायता
- राज्य की गरीब छात्राएं जिन्होंने 12वीं कक्षा की परीक्षा को बेहतर अंकों से उत्तीर्ण किया है उनको राज्य सरकार द्वारा 2000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर सभी धर्म एवं जाति की छात्राओं को योजना के माध्यम से मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाएगी।
- पात्र बालिकाओं को स्नातक स्तर तक शिक्षा पूरी करने के लिए कोई भी फीस देने की जरूरत नहीं है।
- जिन छात्राओं को समाज एवं कल्याण विभाग के तहत छात्रवृति नहीं दी गई है उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- योजना के तहत बालिकाओं को स्कूल बैग, किताब ड्रेस एवं पढ़ाई का अन्य समान भी उपलब्ध कराया जाएगा।
योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- राज्य की गरीब बालिकाओं को लाभ प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है।
- योजना के तहत राज्य की बालिकाओं को ग्रेजुएशन डिग्री की पढ़ाई करने तक की शिक्षा मुफ्त में प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के शुरू होने से राज्य में शिक्षा स्तर एवं साक्षरता दर में वृद्धि की जाएगी।
- निशुल्क शिक्षा प्राप्त करके लड़कियां शिक्षित होकर अपने पैरों पर खड़ी होंगी।
- योजना को आरम्भ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 21 करोड़ 12 लाख का बजट निर्धारित किया गया है।
- निशुल्क शिक्षा के साथ लड़कियों को फीस, ड्रेस, किताबें एवं अन्य पढ़ाई की सामग्रियां भी जाएंगी।
- गरीब परिवार के नागरिकों को अब चिंता करने की जरुरत नहीं है की उन्हें अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए आर्थिक समस्या की परेशानी हो।
यह भी देखें – यूपी स्कॉलरशिप आवेदन ऐसे करें, उत्तरप्रदेश छात्रवृत्ति आवेदन स्थिति
योजना हेतु पात्रता
यदि आपको योजना का लाभ प्राप्त करना है तो आपके पास इन पात्रताओं का होना आवश्यक है जिसके पश्चात आप योजना में लाभ हेतु पात्र हो सकते हैं।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करने से पहले बालिका का बैंक में अकाउंट होना जरुरी है जो की आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- प्रदेश की लड़कियां इस योजना में आवेदन कर सकती है।
- स्कीम में गरीब रेखा के नीचे जीवन जीने वाली की लड़कियां की पंजीकरण कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
योजना में आवेदन हेतु आवेदक के पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने आवश्यक है, इनकी सहायता से वह आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, दस्तावेजों की जानकारी नीचे निम्न प्रकार से दी हुई है।
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
उत्तर प्रदेश अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या है?
उत्तर प्रदेश अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो बालिकाएं योजना में आवेदन करना चाहती हैं, वह योजना की ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- आपको सर्वप्रथम अपने स्कूल, कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी के प्रबंधकों से संपर्क करना होगा।
- इसके बाद प्रबंधक द्वारा ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा।
- अब आपसे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करके उच्च शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी।
- उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आपकी जानकारी को प्राप्त करके सत्यता जाँच की जाएगी।
- सत्यता जांच सम्पूर्ण होने के पश्चात आपको लाभ प्रदान करने के लिए लिस्ट में आपका नाम शामिल किया जाएगा।
- इस लिस्ट में जिन भी बालिकाओं के नाम शामिल किए गए हैं उन्हें इस स्कीम द्वारा निशुल्क में शिक्षा प्रदान की जाएगी।
UP Ahilyabai Nishulk Yojana से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर
Ahilyabai Nishulk Yojana को किस राज्य में शुरू किया गया है?
Ahilyabai Nishulk Yojana को उत्तर प्रदेश राज्य में शुरू किया गया है।
अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना को किसके द्वारा शुरू किया गया है?
इस योजना को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शुरू किया गया है।
उत्तर प्रदेश अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?
उत्तर प्रदेश अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना में आवेदन करने की ऑफलाइन प्रक्रिया जारी की है।
सरकार द्वारा इस योजना के लिए कितना बजट का प्रावधान किया है?
सरकार द्वारा इस योजना के लिए 21 करोड़ रूपए का बजट का प्रावधान किया है।
अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना क्या है?
इस योजना के तहत राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को शामिल किया जाएगा। जो बालिकाएं अपनी उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम नहीं है उनकी इस योजना के तहत निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।
अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना का लाभ किन्हें दिया जाएगा?
राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
Ahilyabai Nishulk Yojana में बालिकाएं कैसे आवेदन करें?
राज्य की वे छात्राएं जो सरकारी विद्यालय में पढ़ाई कर रही है उन्हें किसी प्रकार से आवेदन करने की जरुरत नहीं है इस योजना वे कॉलेज में एडमिशन लेती हैं तो उन्हें मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाएगी।