Aadhar Card
आधार कार्ड (Aadhar Card) भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है। यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं। कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता है बशर्ते वह भारत का निवासी हो और यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो, चाहे उसकी उम्र और लिंग (जेण्डर) कुछ भी हो। प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है। नामांकन निःशुल्क है। आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है।
PVC Aadhar Card Status ऐसे चेक करें
क्या आपका नया PVC आधार कार्ड आ चुका है? अगर आपने ऑर्डर किया है, तो अब बस कुछ आसान स्टेप्स में उसका स्टेटस चेक करें! जानिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से PVC आधार कार्ड ट्रैक करने का सबसे तेज और आसान तरीका – पूरी जानकारी यहां पढ़ें!



![[ रजिस्ट्रेशन ] यूपी मिशन रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन](https://mediumseagreen-oyster-283067.hostingersite.com/wp-content/uploads/2023/03/UP-Mission-Rojgar-Yojana-150x150.jpg)
