SSA Gujarat Online Hajari | ssagujarat.org Attendance Portal & Dise Login

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

गुजरात प्रारंभिक शिक्षा परिषद ने एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी 2023 पोर्टल को लॉन्च किया है। अब इस पोर्टल की सहायता से राज्य में शिक्षकों की हाजिरी पोर्टल (SSA Gujarat Online Hajari) के तहत ऑनलाइन मोड में ली जाएगी। शिक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए गुजरात सरकार ने SSA ने सर्व शिक्षा अभियान पोर्टल को विकसित किया गया है। सर्व शिक्षा अभियान पोर्टल छात्रों भविष्य हेतु शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही यह राज्य में शिक्षा के स्तर में विकास करने में मदद करेगा। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से ssagujarat.org Attendance Portal के बारे में जानकारी साझा करने जा रहे है। अतः सर्व शिक्षा अभियान गुजरात पोर्टल लॉगिन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Citizen Portal Gujarat Police Services List

एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी का उपयोग कैसे करें? SSA Gujarat Online Hajari
एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी का उपयोग कैसे करें?

सर्व शिक्षा अभियान गुजरात पोर्टल

एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी 2023- में उपस्थिति के ऑनलाइन रिकॉर्ड के प्रबंधन के लिए शिक्षकों को बड़ी मदद मिली है। इसके साथ ही यह अभियान राज्य सरकार और उनके लिए कार्यरत शिक्षकों दोनों के लिए उपयोगी है। SSA की मदद से छात्रों का सर्वांगीण विकास हुआ है। सर्व शिक्षा अभियान मिशन के माध्यम से शिक्षक को अच्छा प्रशिक्षण प्रदान करता है। शिक्षा की गुणवक्ता में सुधार करने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण कदम गुजरात प्रारम्भिक शिक्षा परिषद् के माध्यम से उठाये गए है। शिक्षा हेतु इस पोर्टल में प्रशिक्षण से लेकर उपस्थिति आदि सुविधाओं को पोर्टल में उपलब्ध किया गया है।

SSA Gujarat Online Hajri 2023

पोर्टल का नामSSA Gujarat Portal Online
पोर्टल विकसितगुजरात राज्य सरकार
संबंधित विभागप्रारंभिक शिक्षा परिषद, शिक्षा विभाग, गुजरात
लाभगुजरात राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए
उद्देश्यराज्य में शिक्षा के स्तर में बदलाव लाना
वर्ष2023
योजना के लाभार्थीगुजरात राज्य के बच्चे
अटेंडेंसऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.ssagujarat.org

SSA Gujarat के उद्देश्य क्या है ?

सर्व शिक्षा अभियान SSA गुजरात- का मुख्य उद्देश्य है शिक्षा के स्तर में सुधार करना एवं राज्य के सभी बच्चो को शिक्षित करना। शिक्षा के प्रति यह गुजरात राज्य के माध्यम से एक विशेष पहल शुरू की गयी है। अब शिक्षा से संबंधी सभी जानकारी को छात्र ,अभिभावक एवं शिक्षक पारदर्शी तरीके से पोर्टल की सहयता से प्राप्त करने में सहायक होंगे। यह पोर्टल छात्राओं शिक्षकों को विभिन्न प्रकार की विशेष सुविधाएँ प्रदान करता है मुख्य रूप से पोर्टल में उपस्थिति दर्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध की गयी है। यह शिक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण मंच है। जिसमें शिक्षा से संबंधी सभी जानकारियों को प्राप्त किया जा सकता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सर्व शिक्षा अभियान SSA पोर्टल में उपस्थिति दर्ज करने का समय

SSA गुजरात पोर्टल में निर्धारित किये समय के अनुसार ही उपस्थिति दर्ज की जा सकती है उपस्थिति दर्ज करने निर्धारित समय को नीचे दिया गया है सभी लाभार्थी दिन के अनुसार समय के साथ अपनी उपस्थिति पोर्टल में दर्ज कर सकते है।

  • सोमवार से शुक्रवार सुबह 11:30 बजे तक ही शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति भरी जा सकेगी।
  • द्वितीय पाली के विद्यालयों की उपस्थिति सोमवार से शुक्रवार तक 02:00 बजे तक ही भरी जा सकेगी।
  • शनिवार को सभी स्कूल शिक्षकों की उपस्थिति दोपहर 12:30 बजे तक भरनी होगी ।

ssagujarat.org Attendance Portal

शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए SSA सर्व शिक्षा अभियान पोर्टल में गुजरात प्रारंभिक शिक्षा परिषद के माध्यम से विभिन्न सेवाएं उपलब्ध की गयी है। पोर्टल में उपलब्ध सभी सेवाओं की सूची नीचे दी गयी है। नीचे दी गयी जानकारी के आधार पर आप देख सकते है की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कौन-कौन सी सेवाएं पोर्टल में मौजूद की गयी है।

एसएसए गुजरात पोर्टल पर उपलब्ध मुख्य विशेषताएं

  • स्कूल निगरानी ऐप (School Monitoring App)
  • गृह शिक्षा (Home learning)
  • शिक्षक उपस्थिति (Teacher Attendance)
  • छात्रों की उपस्थिति (Attendance Of Students)
  • भर्ती (Recruitment)
  • छात्र रिपोर्ट (Student Report)
  • उपस्थिति चिह्नित करने का समय (Time to Mark Attendance)
  • जीआईएस मैपिंग (GIS Mapping)
  • एसएसए गुजरात ऑनलाइन मार्क एंट्री (SSA Gujarat online mark entry)
  • शिक्षक रिपोर्ट (Teachers Report)
  • Gunotsav
  • छात्र उपस्थिति (Student Attendance)
  • ई-क्लास (वंदे गुजरात चैनल पर) E-Class ( On Vande Gujarat Channel )
  • एसएसए गुजरात शिक्षक प्रोफाइल (SSA Gujarat teacher profile)
  • परिवहन सुविधा (Transport Facility)
  • ssagujarat.org आधार वार
  • आवधिक मूल्यांकन परीक्षण (Periodical Assessment test)
  • ऑनलाइन परिपत्र (Online Circular)
  • SSA Gujarat scholarship
  • शिक्षक प्रशिक्षण (Teacher Training)
  • एसएसए गुजरात चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम (SSA Gujarat child tracking system)
  • यूनिट टेस्ट मार्क एंट्री
  • प्रवासन निगरानी प्रणाली (Migration Monitoring System)
  • शिक्षकों की उपस्थिति (Teachers’ Attendance)

एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी का उपयोग कैसे करें? SSA Gujarat Online Hajari

सर्व शिक्षा अटेंडेंस पोर्टल में ऑनलाइन हाजरी चिन्हित करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

यह भी देखेंCitizen Portal Gujarat Police Services List | gujhome.gujarat.gov.in Registration / Login

Citizen Portal Gujarat Police Services List | gujhome.gujarat.gov.in Registration / Login

  • एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी के लिए www.ssagujarat.org ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में व्यक्ति को “Online Attendance System” को कॉलम दिखाई देगा।
  • इस दिए गए विकल्प में क्लिक करें।
  • Next Page में व्यक्ति को Online Attendance System के लिए अपनी लॉगिन आईडी में यूजर नाम ,पासवर्ड ,और कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन में क्लिक करना है। एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी
  • इसके पश्चात अगले पेज में दी गयी जानकारी के आधार पर आसानी से अपनी हाजरी को चिह्नित कर सकते है।
  • इस तरह से एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी उपयोग करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

SSA Gujarat Mobile Application Download

एसएसए ऑनलाइन अटेंडेंस गुजरात ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • SSA Gujarat Attendance Mobile Application Download करने के लिए लाभार्थी नागरिक को अपने मोबाइल फ़ोन में मौजूद गूगल प्ले स्टोर एप्प को ओपन करना होगा।
  • ऍप ओपन करने के पश्चात सर्च वाले सेक्शन में SSA Gujarat Attendance लिखकर सर्च करें।
  • अब मोबाइल एप्लीकेशन नागरिक के मोबाइल में फ़ोन में खुलकर आएगा।
  • मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए लाभार्थी नागरिक को इंस्टाल के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • इस प्रकार नागरिक के मोबाइल फोन में SSA मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस एप्लीकेशन की सहायता से नागरिक शिक्षा से संबंधी सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

एसएसए ऑनलाइन अटेंडेंस गुजरात से संबंधित प्रश्न उत्तर

SSA Gujarat Online Hajari के लिए कौन सा पोर्टल विकसित किया गया है ?

सर्व शिक्षा अभियान गुजरात www.ssagujarat.org पोर्टल को SSA Gujarat Online Hajari हेतु विकसित किया गया है।

क्या SSA पोर्टल में उपस्थिति दर्ज करने हेतु समय निर्धारित किया गया है ?

जी हाँ उपस्थिति दर्ज करने के लिए अलग-अलग दिन के अनुसार SSA पोर्टल के लिए समय निर्धारित किया गया है।

गुजरात SSA पोर्टल से शिक्षा के क्षेत्र में क्या लाभ मिलेगा ?

SSA पोर्टल की सहायता से गुजरात राज्य के शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेष प्रकार से सहयोग मिलेगा। शिक्षा से संबंधी सभी जानकारी अब छात्रों अभिभावक एवं शिक्षकों के समक्ष में पारदर्शिता के साथ सभी सेवाएं उपलब्ध होगी।

क्या एसएसए पोर्टल का उपयोग अन्य राज्यों के लोग भी कर सकते है ?

जी नहीं केवल गुजरात राज्य के ही नागरिक SSA पोर्टल का उपयोग कर सकते है। अन्य राज्यों से संबंधी नागरिकों के द्वारा इस पोर्टल का उपयोग नहीं किया जा सकता है।

SSA Gujarat पोर्टल किसके द्वारा लॉन्च किया गया है ?

गुजरात प्रारंभिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए एवं शिक्षा में गुणवक्ता लाने के लिए SSA Gujarat पोर्टल को लॉन्च किया गया है।

यह भी देखेंCMSS Scholarship 2023: Apply Online, Eligibility & Application Status

CMSS Scholarship 2023: Apply Online, Eligibility & Application Status

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें