NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 (Statistics) Hindi Medium – सांख्यिकी

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

स्टूडेंट्स NCERT की Class 10th की Maths की book के चैप्टर 14 में आपको Statistics सांख्यिकी के बारे में बताया गया है। इस अध्याय में आपको सारणी के वर्गीकृत आँकड़ों, माध्य, माध्यक, बहुलक आदि से संबंधित सूत्रों की जानकारी दी गयी है। आंकड़ों का ग्राफ़िय निरूपण (वक्र या तोरण) का आलेखन कैसे करते हैं यह भी आप इसी चैप्टर में पढ़ेंगे।

Summary (सारांश) of Statistics

  • सांख्यिकी क्या होती है :- किसी भी सारणी में वर्गीकृत आंकड़ों का व्यवस्थित समूह सांख्यिकी कहलाता है।
  • वर्गीकृत आंकड़ों का माध्य निकालने के लिए निम्नलिखित विधियां और सूत्र का उपयोग किया जाता है जो इस प्रकार से हैं
statistics mean calculate formula

उपरोक्त सूत्र के अनुसार यह माना गया है की प्रत्येक वर्ग की बारंबारता उसके मध्य – बिंदु, अर्थात वर्ग चिन्ह पर केंद्रित है।

  • वर्गीकृत आंकड़ों का बहुलक निकालने का सूत्र
saankhiyiki bahulak formula
  • किसी बारम्बारता बंटन में किसी वर्ग की संचयी बारम्बारता उस वर्ग से पहले वाले सभी वर्गों की बारंबारता का योग होता है।
  • वर्गीकृत आंकड़ों का माध्यक ज्ञात करने का निम्नलिखित सूत्र
vargeekrit aankdon ke maadhyak ka formula
  • संचयी बारंबारता बंटनों को आलेखीय रूप से संचयी बारंबारता वक्रों द्वारा ग्राफ़िय निरूपण।
  • वर्गीकृत आंकड़ों का माध्यक इनके दोनों प्रकार के वक्रों के तोरणों के प्रतिच्छेद बिंदु से क्षैतिज अक्ष पर लंब डालकर लंब और क्षैतिज अक्ष के प्रतिच्छेद के संगत मान को ज्ञात किया जा सकता है।
  • तीन केंद्रीय प्रवृत्ति के मापकों में आनुभाविक संबंध

3 माध्यक = बहुलक + 2 माध्य

  • यदि किसी सारणी में एक से अधिक मानों की बारंबारता हो रही हो तो ऐसी स्थिति में आंकड़ों को बहुबहुलकिय (Multi Modal) आंकड़े कहा जाता है।
NCERT Solutions Class 10 Maths chapter 14
NCERT Solutions Class 10 Maths chapter 14 – सांख्यिकी

NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 15 (Probability) – प्रायिकता

सांखियकी से संबंधित उदाहरण

Maths class 10 chapter 14 statistics Maadhya examples
saarni ke data ki maadhyak unchaai examples

स्टूडेंट्स यदि आप चैप्टर 14 से संबंधित अन्य उदाहरण देखना चाहते हैं तो आप आर्टिकल में दिए गए पीडीऍफ़ फाइल में देख सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

प्रश्नावली 14.1 (वर्गीकृत आंकड़ों का माध्य) के सॉलूशन्स

Maths class 10 chapter 14 statistics prashnawali 14.1 solutions
Maths class 10 chapter 14 statistics prashnawali 14.1 lupt baarambarta

प्रश्नावली 14.2 (वर्गीकृत आंकड़ों का बहुलक) के सॉलूशन्स

Maths class 10 chapter 14 statistics prashnawali 14.2 solutions

प्रश्नावली 14.3 (वर्गीकृत आंकड़ों का माध्यक) के सॉलूशन्स

Maths class 10 chapter 14 statistics prashnawali 14.3 solutions

प्रश्नावली 14.4 (संचयी बारम्बारता) के सॉलूशन्स

Maths class 10 chapter 14 statistics prashnawali 14.4 solutions

स्टूडेंट्स यदि आप चैप्टर 14 की प्रश्नावलियों के अन्य प्रश्नों से संबंधित Solutions प्राप्त करना चाहते हैं तो आप आर्टिकल में दी गयी पीडीऍफ़ फाइल से Solutions प्राप्त कर सकते हैं। नीचे हमने आपको पीडीऍफ़ फाइल उपलब्ध करवाई है।

यह भी देखेंहिंदी में एनसीईआरटी की पुस्तकें 8वीं कक्षा [

हिंदी में एनसीईआरटी की पुस्तकें 8वीं कक्षा [NCERT Books in Hindi Class 8th] NCERT Books Class 8th

बारंबारता क्या होती है ?

जब किसी प्रयोग या अध्ययन में कोई घटना बार बार होती है या सर्वेक्षण में लिए गए आंकड़ों का दोहराव होता है तो यह बारम्बारता कहलाती है।

माध्य और माध्यक में क्या अंतर होता है ?

माध्य :- जब भी किसी सारणी में दिए गए आंकड़ों के कुल योग को आंकड़ों के कुल प्रेक्षण मानों से विभाजित किया जाता है उसे माध्य कहते हैं।
माध्यक :- सांख्यिकी में माध्यक वह होता है जो किसी भी श्रेणी को दो बराबर भागों में विभाजित करता है।

सांख्यिकी में बहुलक (Mode) क्या होता है ?

किसी भी श्रेणी में यदि कोई पद एक से अधिक बार आये तो वह पद उस श्रेणी का बहुलक (Mode) कहलायेगा।

सांख्यिकी की प्रत्यक्ष विधि का फार्मूला (सूत्र) क्या है ?

सांख्यिकी के प्रत्यक्ष विधि माध्य का सूत्र इस प्रकार है
saankhiyiki pratyaksh vidhi formula
प्रत्यक्ष माध्य विधि = कुल पदों का योग / कुल पद

NCERT Books PDF Hindi.Nvshq.org
NCERT Books PDF Hindi.Nvshq.org

यह भी देखेंहिंदी में एनसीईआरटी की पुस्तकें 1 कक्षा

हिंदी में एनसीईआरटी की पुस्तकें 1 कक्षा [NCERT Books in Hindi Class 1st]

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें