Navy SSR क्या है, सैलरी, योग्यता, Exam (2024)

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

Navy SSR जिसका पूरा नाम Senior Secondary Recruit होता है। यदि आपका सरकारी नौकरी करने का सपना है, तो आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन भारतीय नौ सेना है। जो भी इच्छुक नागरिक भारतीय नौ सेना में कार्य करना चाहते है, वह Indian Navy की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके अलावा यह भी जान लेना आवश्यक है कि आवेदन करने के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क एवं चयन प्रक्रिया क्या होनी वाली है। तो आइये जानते है Navy SSR क्या है? सैलरी, योग्यता, Exam की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Navy SSR क्या है ?

Navy SSR जिसे हिंदी में भारतीय नौ सेना वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती कहते है। भारतीय नौ सेना पानी के जहाजों में रहकर गैर क़ानूनी काम, दुश्मनों से अपने देश की रक्षा, बड़े जहाजों की देखभाल, हथियारों और मशीनरी का संचालन करना, जहाजों और कमांड के बीच संचार की निगरानी और सुविधा प्रदान करना आदि ऐसे अनेक कार्य है जो गोपनीय होते है। नौ सेना पानी के जहाजों में रहकर देश की सुरक्षा का कार्य करती है।

क्या आप जानते हो DRDO भर्ती क्या है ? आवेदन करने के लिए योग्यता और परीक्षा का सिलेबस क्या होगा।

भारतीय नौसेना SSR सैलरी

भारतीय नौ सेना में कार्य कर रहे सभी लोगों की सैलरी उनकी योग्यता, पद और अनुभव के आधार पर तय की जाती है। ट्रेनिंग के दौरान 15000 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाती है और ट्रेनिंग करने के कुछ समय बाद 21000 – 70,000 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाती है। इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जायेंगे। विभिन्न पद के लिए अलग – अलग सैलरी हो सकती है।

Navy SSR क्या है, सैलरी, योग्यता, Exam (2023)
Navy SSR

आवेदन करने हेतु योग्यता

Navy SSR में आवेदन करने से पहले योग्यता को जान लेना आवश्यक है जो की इस प्रकार से है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • इंडियन नेवी में महिला और पुरुष दोनों आवेदन करने के पात्र है।
  • आवेदक का 10th और 12th पास होना अनिवार्य है। 12th पास होने के साथ- साथ उसके स्कूल में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय होने चाहिए।
  • 12वीं कक्षा में कम -से -कम 55% अंक प्राप्त होने आवश्यक है।
  • आवेदन करने वाले नागरिक की आयु कम -से -कम 17.5 और अधिक -से अधिक 23 वर्ष होनी चाहिए। यानी नागरिक का जन्म 1 नवंबर 2002 से 30 अप्रैल 2006 के मध्य होना चाहिए।

Exam पैटर्न

  • Maths – 50 अंक
  • English – 25 अंक
  • Science – 25 अंक
  • G.K – 25 अंक

Question Paper कुल 100 नम्बरों का होगा जिसमें चार अलग -अलग विषयों के लिए 25 -25 अंक निर्धारित किये जायेंगे। परीक्षा का समय 1 घंटा (60 min) होगा और प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 1-1 नंबर दिया जायेगा। यदि अपने कोई गलत जवाब दिए है तो उसके लिए 0.25 नंबर काट दिए जायेंगे।

चयन प्रक्रिया

लाभार्थी को आवेदन करने से पहले सभी योग्यता को ध्यान में रखते हुए एग्जाम की तैयारी करनी होगी। नीचे जाने भारतीय नेवी में चयन होने की क्या -क्या प्रक्रिया है –

यह भी देखेंटीए आर्मी भर्ती रैली - TA Army Rally Bharti Schedule 2023 | TA Bharti Age Height Chest PFT Medical

टीए आर्मी भर्ती रैली - TA Army Rally Bharti Schedule | TA Bharti Age Height Chest PFT Medical

  1. Written Exam
  2. Physical Efficiency Test (PET)
  3. Physical Measurement Test (PMT)
  4. Document Verification
  5. Medical Examination

भारतीय नौ सेना SSR सैलरी से संबंधित सवालों के जवाब –

Navy SSR की फुल फॉर्म क्या है ?

Navy SSR की फुल फॉर्म Senior Secondary Recruit है।

Navy SSR में आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?

Navy SSR में आवेदन करने के लिए नागरिक की शैक्षिक योग्यता 10+2 पास होने के साथ -साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय होने अनिवार्य है।

भारतीय नौसेना एसएसआर में आवेदन करने के लिए महिला और पुरुष की लंबाई कितनी होनी चाहिए ?

यदि आप भारतीय नौसेना एसएसआर की तैयारी कर रहे है तो महिलाओं के लिए 152 cm और पुरुषों के लिए 157 cm लम्बाई होनी अनिवार्य है।

यह भी देखेंArmy Bharti Rally Program - Army Bharti Schedule आर्मी भर्ती रैली

Army Bharti Rally Program - Army Bharti Schedule आर्मी भर्ती रैली

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें