(रजिस्ट्रेशन) मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने राज्य को अग्रसर करने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का शुभारम्भ किया है। इस योजना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अपना स्वयं का रोजगार करने के लिए यूपी सरकार 10 लाख का ऋण मुहैया कराया जायेगा। जिससे स्वरोजगार योजना को बढ़ावा मिलेगा और युवा बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा जिससे की वे अपनी आर्थिक स्थिति सही कर सकते है और साथ ही आप अपना रोजगार खोलकर आप अन्य गरीब लोगो को भी रोजगार दे सकते है जिससे राज्य में बेरोजगारी कम हो सके। और राज्य विकास को और अग्रसर हो सके।

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana Form मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना

(रजिस्ट्रेशन) मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024

राज्य के जितने भी उम्मीदवार है अगर वे मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में आवेदन करना चाहते है तो वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के लोगो को व्याज में 4 प्रतिशत की छूट मिलेगी। और जो लोग SC, ST वर्ग के है या जो विकलांग महिलाये है और भूतपूर्व सेनिको के व्याज में सम्पूर्ण ऋण पर व्याज नहीं लगेगा। उन्हें पूरी छूट दी जायेगी। यूपी सरकार ने इस योजना के लिए वेबसाइट लांच की है इसलिए आपको आवेदन करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आज हम आपको इस योजना को लेकर जानकारी साझा कर रहे है। जानने के लिए आप अंत तक हमारा लेख पढ़ें।

यह भी जाने :- यूपी मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana

योजना का नाम मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना
विभागउत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड
योजना की घोषणामाननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लाभार्थीग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवा
उद्देश्यसभी को रोजगार उपलब्ध हो
ऋण राशि10 लाख रूपये की आर्थिक मदद
आवेदन मोड़ऑनलाइन प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइटupkvib.gov.in

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लाभ Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana

  • जिन युवाओं ने आईटीआई या पॉलिटेक्निक प्रशिक्षण संस्थान से पढ़ाई की है उन्हें ख़ास तौर पर ग्रामोउद्योग का लाभ उन्हें ही प्राप्त होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए 10 लाख तक के लोन आर्थिक मदद दी जायेगी।
  • मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का लाभ सिर्फ यूपी के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिको को दिया जायेगा।
  • इस योजना के लिए महिलाये भी आवेदन कर सकती है। और अपनी आर्थिक स्थिति में बदलाव कर सकती है।
  • उम्मीदवार को मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना ऑनलाइन का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा।
  • एसजीएसवाई और शासन की अन्य योजनाओ के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।
  • जो युवा शिक्षित है और अपना स्वरोजगार खोलना चाहता है लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है की वे अपना रोजगार खोल सके। ये उनलोगो के लिए एक मौका है जिसमे आवेदन करके वे योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

सीएम ग्रामोद्योग रोजगार योजना के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जहां पर आपने अपना व्यवसाय स्थापित करना है आपको उस स्थान का प्रमाणित पत्र लाना होगा जो किसी अधिकारी द्वारा सत्यापित किया गया हो।

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana की पात्रता

  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • लाभ लेने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। और ग्रामीण क्षेत्र का होना चाहिए।
  • यदि उम्मीदवार ने किसी फर्म में काम किया है तो उसके पास अनुभवी होने का प्रमाण पत्र देना होगा।
  • ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत शिक्षित महिलाएं और और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है।
  • जिन विद्यार्थियों ने आईटीआई और पॉलिटेक्निक से प्रशिक्षण लिया है उन बेरोजगारों को अधिक मान्यता दी जाएगी।
  • लाभार्थियों में एससी (SC) एसटी, (ST) ओबीसी (OBC) के 50 प्रतिशत युवाओं को शामिल किया जायेगा।
  • यूपी ग्रामीण क्षेत्र के जितने भी बेरोजगार युवा है वे इस योजना के पात्र है।

उत्तर प्रदेश ग्रामोद्योग रोजगार योजना का उद्देश्य

आप सब जानते है की आजकल देश में बहुत युवा और महिलाएं ऐसी है जो शिक्षित होकर भी बेरोजगार है उनके पास नौकरी का कोई साधन नहीं है। ऐसे में देश मे बेरोजगारी की समस्या पनपती है इस योजना का यदि उद्देश्य है यूपी में जितने भी बेरोजगार युवा है उन्हें रोजगार प्राप्त कराना है ताकि वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा सके। इस योजना के तहत गांव के बेरोजगार युवाओं को प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी और व्यक्ति ग्रामीण से शहर की तकनीकी के लिए प्रोत्साहित करेगी और साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो के युवा को आत्मनिर्भर बनाना है और गांव में ही यदि कोई अपना स्वरोजगार खोलता है तो उसमे भी बहुत से लोगो को रोजगार मिलेगा।

सरकार बेरोजगार युवाओं अपना व्यवसाय खोलने के लिए 10 लाख का लोन दे रही है। जिससे की आप आसानी से अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। आप में जिस चीज की काबिलियत है आप उसी चीज का रोजगार कर सकते हो। और राज्य में बेरोजगारी भी कम होगी

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें ?

यदि आप भी इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आज हम आपको बताएंगे की किस प्रकार आप यूपी ग्रामोद्योग रोजगार योजना में घर बैठे आवेदन कर सकते है। आप हमारे प्रक्रिया को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

UP-KHADHY-BORD-YOJNA
  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा आपको होम पेज में ग्रामोद्योग बोर्ड का लिंक दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा। और आपके सामने एक नया पृष्ठ आ जायेगा आपको उस पृष्ठ में ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करे पर क्लिक करना होगा।
 Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana
  • उसके बाद आपके सामने नए पेज में रजिस्ट्रेशन आवेदन फॉर्म आजायेगा।
मुख्यमंत्री-ग्रामोद्योग-रोजगार-योजना
  • इसके बाद आपको फॉर्म में आपको अपना आधार नंबर , अपना नाम जो आधार कार्ड में दर्ज है, मोबाइल नंबर, उसके बाद आप रजिस्टर पर क्लिक कर दे।
  • रजिस्टर करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा। उसके बाद डैशबोर्ड में दिए गए MY APPLICATION, Upload Document’, ‘Final Submission’ की सभी स्थिति को पूरा करके आप मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना में आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करे ?

यदि आपने मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में आवेदन किया है तो आप ऑनलाइन अपने आवेदन की स्थिति जांच सकते है।

  • सबसे पहले आप ग्रामोद्योग रोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा आपको ग्रामोद्योग स्वरोजगार योजना का लिंक दिखाई देगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। आपको आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करते है आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म आजायेगा।
  • आपको इस फॉर्म में अपना एप्लिकेशन आईडी दर्ज करनी होगी और View Application Status पर क्लिक कर दे।
  • आपको अपने आवेदन की स्थिति ज्ञात हो जाएगी।

शिकायत कैसे दर्ज़ करें ?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। आप होम पेज पर आ जाएंगे।
  • यहाँ आप को संपर्क करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आप को ड्राप डाउन मेनू में कुछ विकल्प दिखेंगे। इनमे से आप को शिकायत के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप के सामने अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप को शिकायत दर्ज़ करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप के सामने शिकायत हेतु आवेदन पत्र खुल जाएगा। ग्रामोद्योग रोजगार योजना अब आप इसमें पूछी गयी सभी जानकारी भर दें और अंत में submit के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से आप की शिकायत की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सीएम ग्रामोद्योग योजना से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

उत्तर प्रदेश सीएम ग्रामोद्योग योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर प्रदेश सीएम ग्रामोद्योग योजना की आधिकारिक वेबसाइट- http://upkvib.gov.in है।

यूपी के ग्रामीण शिक्षित युवा बेरोजगार किस प्रकार आवेदन कर सकते है ?

हमने आपको आर्टिक्ल करने के माध्यम से आवेदन करने की पूर्ण प्रक्रिया साँझा की है। आप प्रक्रिया को फॉलो करके अपना आवेदन सफल बना सकते है।

यह भी देखेंमुख्‍यमंत्री महिला सामर्थ्‍य योजना यूपी - Mukh‍yamantri Mahila Saamarth‍ya Yojana

मुख्‍यमंत्री महिला सामर्थ्‍य योजना यूपी | Mahila Samarthya Yojana UP

मै उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ और मै शहर में निवास करता हूँ क्या मै मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना ऑनलाइन में आवेदन कर सकता हूँ ?

जी नहीं ये योजना सिर्फ उन उम्मीदवारों के लिए है जो ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे है और वे शिक्षित और बेरोजगार हो।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

यदि आपको इस योजना को लेकर कोई भी शिकायत या समस्या है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर फोन कर सकते है।
हेल्पलाइन नंबर – 1800-258-3113

सामान्य श्रेणी के आवेदकों को मुख्यमंत्री रोजगार योजना UP के माध्यम से कितना प्रतिशत अंशदान देना होगा ?

प्रोजेक्ट लागत का 10 प्रतिशत अंशदान सामान्य श्रेणी के आवेदकों को वहन करना होगा।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना को क्यों शुरू किया गया है ?

उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले शिक्षित युवाओं का विकास करने के लिए एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्तर को ऊँचा करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना को शुरू किया गया है।

योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले कौन से नागरकों को आवेदन करने के लिए शामिल किया गया है ?

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी आरक्षित वर्ग के लाभार्थियों को और सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को ग्रामोधोग योजना में आवेदन करने के लिए शामिल किया गया है।

यूपी ग्रामोद्योग रोजगार योजना का कार्यान्वयन किसके द्वारा किया जायेगा ?

राज्य के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग के तहत योजना का कार्यान्वयन किया जायेगा।

हेल्पलाइन नंबर

तो जैसे की हमने आपको बताया की आप किस प्रकार मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना में आप किस प्रकार आप आवेदन कर सकते है और किस प्रकार अपने आवेदन की स्थिति जांच सकते है। यदि आपको इस योजना से लेकर कोइ समस्या या परेशानी है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में मेसेज कर सकते है। साथ ही इस लेख में हम आप को आधिकारिक वेबसाइट पर दिए हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध करा रहे हैं। आप इस नंबर पर भी बात कर के अपनी समस्या या प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

टोल फ्री नंबर : 1800-258-3113

यह भी देखेंUP HSRP Apply Online | High Security Registration Number Plate (Bike, Car) Uttar Pradesh, Apply, Status @ Book My HSRP Portal

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (Bike, Car) @ Book My HSRP Portal

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें