MIS Portal Haryana DSE Login Page Saksham Haryana Education Portal hryedumis.gov.in

Photo of author

Reported by Pankaj Bhatt

Published on

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार करने के लिए एमआईएस पोर्टल हरियाणा के नाम से एक पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल का उपयोग सभी शिक्षक, शिक्षा अधिकारी और छात्र कर सकते है। पोर्टल का उपयोग करने के लिए पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल hryedumis.gov.in पर लॉगिन करना होगा। यहाँ आप जानेंगे कि MIS Portal Haryana क्या है? Haryana DSE Login कैसे करें? एडमिन लॉगिन कैसे करें? आवेदक लॉगिन कैसे करें? इन सभी के विषय में हम आपको इस लेख के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करने जा रहें है। MIS Portal Haryana DSE Login से जुडी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख से अंत तक जुड़े रहिये और दी गयी समस्त सूचनाएं ध्यानपूर्वक पढ़िए।

Intra Haryana: e salary, slip, Intraharyana login

MIS Portal Haryana DSE Login Page Saksham Haryana Education Portal hryedumis.gov.in
MIS Portal Haryana DSE Login Page Saksham Haryana Education Portal hryedumis.gov.in

MIS Portal Haryana – saksham haryana education portal

MIS की फुल फॉर्म Management Information System है। इसे हिंदी में “प्रबंधन वित्तीय प्रणाली” कहते है। यह एक पोर्टल है जिसे हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया गया था। इस पोर्टल का नाम सक्षम हरियाणा एजुकेशन पोर्टल है (Saksham Haryana Education Portal)। हरियाणा सक्षम पोर्टल को सभी शिक्षकों, शिक्षा अधिकारियों और छात्रों के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए बनाया गया है।

हरियाणा एमआईएस पोर्टल हाईलाइट्स

यहाँ हम आपको MIS Portal Haryana DSE Login और इससे संबंधित कुछ अन्य जानकारी देने जा रहें है। आप सारणी के माध्यम से हरियाणा एमआईएस पोर्टल के बारे में सूचना प्राप्त कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
आर्टिकल का नाम MIS Portal Haryana DSE Login
साल2023
राज्य का नामहरियाणा
विभाग का नामशिक्षा विभाग
पोर्टल का नामसक्षम हरियाणा एजुकेशन पोर्टल
आधिकारिक वेबसाइटhryedumis.gov.in

सक्षम हरियाणा एजुकेशन पोर्टल लॉगिन लिंक

यहाँ हम आपको Saksham Haryana Education Portal (hryedumis.gov.in) पर विभिन्न प्रकार के लॉगिन करने के लिए लिंक उपलब्ध करा रहें है। अगर आप भी लॉगिन करना चाहते है तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लॉगिन लिंक पर क्लिक करके अपनी लॉगिन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। देखिये नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से –

एडमिन लॉगिनयहाँ क्लिक करें
स्कूल एन्ड एम्प्लॉयी लॉगिनयहाँ क्लिक करें
आवेदक लॉगिनयहाँ क्लिक करें
स्टैटिक्स एन्ड रिपोर्ट्सयहाँ क्लिक करें

MIS Haryana – Saksham Haryana Education portal DSC Login कैसे करें ?

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको School and Employees Login करने की प्रोसेस कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से लॉगिन कर सकते है। ये प्रोसेस निम्न प्रकार है –

  • DSe MIS Login करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। MIS DSC Login
  • होम पेज में आपको लॉगिन करने के लिए तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। जैसे –
    • School and Employees Login
    • Applicant Login
    • Admin Login
  • यहाँ आपको School and Employees Login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन डैशबोर्ड खुल जायेगा। आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है। हरियाणा सक्षम पोर्टल डीएससी लॉगिन
  • यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स जैसे – User Name और Password दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको Login के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आपकी MIS DSE Login करने की प्रोसेस पूरी हो जाती है।

ऑनलाइन एप्लिकेंट लॉगिन कैसे करें ?

वे इच्छुक उम्मीदवार जो ऑनलाइन एप्लिकेंट लॉगिन करना चाहते है, वे हमारे द्वारा बताये फ्गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। ऑनलाइन एप्लिकेंट लॉगिन कैसे करें ? इसकी प्रोसेस हम आपको स्टेप बाई स्टेप्स बताने जा रहें है। ये प्रोसेस निम्न प्रकार है –

  • Online Applicants Login करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर आपको Online Applicants Login का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप ऑनलाइन एप्लिकेंट लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने लॉगिन डैशबोर्ड खुलेगा। haryana-education-portal-login
  • यहाँ आपको यूजर नाम और पासवर्ड भरकर Login के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आपकी Online Applicant Login करने की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

एडमिन लॉगिन कैसे करें ?

  • Admin Login करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर आपको Admin Login का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन फॉर्म ओपन होगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपना यूज़रनाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Login के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आपकी एडमिन लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

पासवर्ड रिकवरी कैसे करें ?

उम्मीदवार ध्यान दें यदि आप अपना लॉगिन पासवर्ड भूल गए है और आप फिर से पासवर्ड प्राप्त करना चाहते है तो यह प्रक्रिया हम आप सभी को कुछ आसान से स्टेप्स के द्वारा बता रहें है। आप एडमिन, एम्प्लॉयी, टीचर, छात्र या ऑनलाइन आवेदक भी हो सकते है, आप सभी इस प्रोसेस को अपनाकर आसानी से अपना लॉगिन पासवर्ड रिकवर कर सकते है। Login Password Recover करने की प्रोसेस निम्न प्रकार है –

यह भी देखेंहरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल : Haryana Gram Darshan Portal, 6197 पंचायत डिजिटल रिकॉर्ड

हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल : Haryana Gram Darshan Portal, 6197 पंचायत डिजिटल रिकॉर्ड

  1. लॉगिन पासवर्ड रिकवर करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।
  2. उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज खुल जायेगा।
  3. यहाँ आपको लॉगिन करने के ऑप्शन दिखाई देंगे, आप अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प का चयन करें।
  4. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन डैशबोर्ड खुल जायेगा।
  5. यहाँ आपको Forgot Password का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  6. अगले पेज में आपके सामने कुछ इंस्ट्रक्शंस आ जायेंगे, इन्हें ध्यान से पढ़ें और Proceed के बटन पर क्लिक करें। mis haryana portal forgot password
  7. उसके बाद अगले पेज में अपना Username एंटर करें और प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर दें। haryana educational portal recover password
  8. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन कोड भेजा जायेगा।
  9. इसके बाद वेरिफिकेशन कोड एंटर करें और उसके बाद आप नया पासवर्ड जेनेरेट कर सकते है।
  10. इस प्रकार आप अपना नया पासवर्ड प्राप्त कर पाएंगे।

MIS Portal Haryana से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

MIS की फुल फॉर्म क्या है ?

एमआईएस की फुल फॉर्म Management Information System है। हिंदी में इसे वित्तीय प्रबंधन प्रणाली कहते है।

Admin Login कैसे करें ?

आपको एडमिन लॉगिन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा। यहाँ एडमिन लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके सामने लॉगिन डैशबोर्ड खुलेगा। यहाँ लॉगिन डिटेल्स भरकर आप लॉगिन कर सकते है।

लॉगिन पासवर्ड भूलने पर क्या करें ?

अगर आप अपना लॉगिन पासवर्ड भूल गए है तो आप अपने पासवर्ड को फिर से रिकवर कर सकते है। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना लॉगिन टाइप सेलेक्ट करें और उसके बाद लॉगिन फॉर्म में नीचे दिए गए फॉरगॉट पासवर्ड पासवर्ड पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने कुछ दिशा-निर्देश आ जायेंगे उन्हें ध्यान से पढ़ें और प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर दें। अब अगले पेज में यूजरनाम भरें। आपके मोबाइल नंबर या ईमेल एड़ी पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, कोड एंटर करें। इसके बाद आप अपना नया पासवर्ड जेनरेट कर सकते है।

एमआईएस पोर्टल को किसके द्वारा लांच किया गया है ?

शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा एमआईएस पोर्टल को लांच किया गया है।

सक्षम हरियाणा एजुकेशन पोर्टल का उपयोग कौन कौन कर सकते है ?

राज्य के सभी छात्र, शिक्षा अधिकार, ऑनलाइन आवेदक और कर्मचारी पोर्टल पर लॉगिन करके इसका उपयोग कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

जैसे कि इस लेख में हमने आपको एमआईएस पोर्टल हरियाणा लॉगिन और इससे जुडी अन्य जानकारी प्रदान की है अगर आपको इनके अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आशा करते है आपको इस लेख में दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।

यह भी देखेंराष्ट्रीय-परिवार-लाभ-योजना-हरियाणा

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना हरियाणा | [NFBS] Rashtriya Parivar Labh Yojana Haryana

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें