पंजाब मेरा काम मेरा मान योजना की घोषणा 26 अगस्त 2021 को राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अरमिंदर सिंह जी के द्वारा की गयी। इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। रोजगार देने हेतु पंजाब सरकार के माध्यम से युवाओं को कौशल प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) प्रदान की जाएगी। जिसमें वह प्रशिक्षण के आधार पर रोजगार प्राप्त करने में सक्षम हो पाएंगे। राज्य सरकार के द्वारा पुरे प्रदेश भर में योजना को लागू करने हेतु मंजूरी प्रदान की गयी है। Mera Kaam Mera Maan Yojana के माध्यम से अब सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से पंजाब मेरा काम मेरा मान योजना रजिस्ट्रेशन, पात्रता व चयन प्रक्रिया से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को साझा करने जा रहे है योजना से संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
Panjab Mera Kaam Mera Maan Yojana
पंजाब मेरा काम मेरा मान योजना के अंतर्गत राज्य के उन सभी युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जो रोजगार की तलाश कर रहे है। इसके साथ ही योजना के तहत राज्य वासियों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध की जाएगी।
विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध होने से वह रोजगार को प्राप्त करने में सक्षम हो पाएंगे। चालू वित्त वर्ष के समय में इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें निर्माण श्रमिक के बच्चों के लिए यह योजना पायलट आधार पर शुरू की जाएगी।
राज्य सरकार के द्वारा Panjab Mera Kaam Mera Maan Yojana के कार्यान्वयन हेतु 90 हजार करोड़ रुपए खर्च करने की नीति को निर्धारित किया गया है। साथ ही इस स्कीम के माध्यम से 30 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार हेतु कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य पंजाब सरकार के तहत रखा गया है। युवा नागरिक अपने रुचि के अनुसार ट्रेनिंग प्राप्त करके अपनी इच्छानुसार क्षेत्र में रोजगार लेने में सहायक होंगे।
योजना का नाम | पंजाब मेरा काम मेरा मान योजना |
राज्य | पंजाब |
योजना की शुरुआत | राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अरमिंदर सिंह जी के द्वारा |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा नागरिक |
उद्देश्य | रोजगार देने हेतु युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना |
प्रशिक्षण अवधि | 1 वर्ष |
पंजीकरण | अभी उपलब्ध नहीं है |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लॉन्च की जाएगी |
यह भी देखें :- पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार
(MKMM) पंजाब मेरा काम मेरा मान योजना के उद्देश्य
Panjab Mera Kaam Mera Maan Yojana का मुख्य उद्देश्य है युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना। भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु राज्य के सभी युवा वर्ग के नागरिक इस योजना के अंतर्गत अपनी रुचि के आधार पर कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत युवाओं को एक वर्ष की अवधि तक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
जिसमें वह प्राप्त कौशल के आधार पर अपनी स्वेछा से भविष्य में नौकरी प्राप्त कर पाएंगे। MKMM के माध्यम से योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रेनिंग लेने वाले सभी युवाओं को प्रतिमाह के रूप में 25 सौ रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि सभी लाभार्थियों को रोजगार भत्ता के रूप में एक वर्ष की अवधि तक प्राप्त होगी।
लाभ एवं विशेषताएं
- MKMM के अंतर्गत सभी युवा वर्ग के नागरिकों को मुफ्त में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
- यह योजना भविष्य में युवाओं की रोजगार की राह को आसान बनाएगी।
- प्रशिक्षण केंद्रों में पंजाब मेरा काम मेरा मान योजना के माध्यम से प्रशिक्षण लेने वाले सभी युवाओं को 25 सौ रूपए की भत्ता राशि प्रदान की जाएगी।
- योजना के अंतर्गत 30 हजार युवाओं को प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रेनिंग देने का लक्ष्य राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित किया गया है।
- यह राशि 1 वर्ष की अवधि तक युवाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह के आधार पर ट्रांसफर की जाएगी।
- अपनी स्वेछा के अनुसार लाभार्थी युवा योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
- Panjab Mera Kaam Mera Maan Yojana के प्रथम चरण में पायलेट परियोजना के तहत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए शुरू की जाएगी।
- राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अरमिंदर सिंह जी के द्वारा MKMM योजना को शुरू किया गया है।
- यह योजना मुख्य रूप से राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी की दर को कम करने में एक विशेष भूमिका निभाएगी।
- मेरा काम मेरा मान योजना भविष्य में युवा नागरिकों को एक बेहतर रोजगार देने में मदद करेगा।
- राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में योजना विशेष सहयोग प्रदान करेगी।
MKMM योजना पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
- उम्मीदवार का आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक विवरण
- आवासीय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- इस योजना हेतु केवल पंजाब राज्य में रहने वाले मूल निवासी युवा नागरिक ही आवेदन करने हेतु पात्र माने जायेंगे।
- राज्य के बेरोजगार युवा नागरिक ही योजना में प्रशिक्षण लेने हेतु पात्र माने जायेंगे।
- यदि युवा किसी ऐसी अन्य प्रकार की योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है तो वह इस योजना में आवेदन करने के पात्र नहीं माने जायेंगे।
पंजाब मेरा काम मेरा मान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
MKMM योजना में आवेदन करने हेतु राज्य के लाभार्थी उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभी कुछ समय का इन्तजार करना होगा। अभी हाल ही में पंजाब सरकार के द्वारा इस योजना की घोषणा की गयी है। जल्द ही युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु पंजाब सरकार के द्वारा पोर्टल लॉन्च किया जायेगा।
जिसके तहत सभी युवा नागरिक ऑनलाइन मोड में योजना हेतु आवेदन कर सकते है। आवेदन से संबंधी नोटिफिकेशन जारी होते ही आपको हमारे इस लेख के माध्यम से रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सूचना से अवगत कराया जायेगा।
मेरा काम मेरा मान योजना का लाभ राज्य के कौन से युवा प्राप्त कर सकते है ?
राज्य के बेरोजगार युवा नागरिक मेरा काम मेरा मान योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर सकते है।
क्या सभी श्रेणी के युवाओं को योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाएगी ?
हाँ इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा श्रेणी वार युवाओं को विभाजित नहीं किया गया है सभी श्रेणी के युवा कौशल प्रशिक्षण को योजना के तहत प्राप्त कर सकते है।
क्या युवाओं को प्रशिक्षण लेते समय सहायता राशि प्रदान की जाएगी ?
हाँ MKMM के माध्यम से प्रशिक्षण लेने वाले सभी युवाओं को 25 सौ रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रतिमाह के रूप में प्रदान की जाएगी।
कितने वर्ष की अवधि तक MKMM के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा ?
MKMM के माध्यम से 1 वर्ष की अवधि तक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।