(रजिस्ट्रेशन) महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना 2023 | MMaharishi Balmiki Chatravriti Yojana

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना का आरम्भ हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं को शिक्षा की और प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है। जिससे राज्य की बेटियाँ भी बेटों की तरह शिक्षित होकर जीवन में आगे बढ़ सकेंगी, इसके लिए हिमाचल सरकार द्वारा Maharishi Balmiki Chatravriti Yojana के अंतर्गत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर, निम्न वर्ग वाल्मीकि परिवार की बालिकाओं को मैट्रिक (12वीं) की पढ़ाई के बाद कॉलेज की शिक्षा पूरी करने के लिए के लिए 9000 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिससे राज्य की बालिकाएँ बिना किसी आर्थिक परेशानी के अपनी पढ़ाई को जारी रख सकेंगी।

राज्य की जो भी इच्छुक बालिकाएँ अपनी शिक्षा को पूरी करने के लिए, सरकार द्वारा जारी महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने हेतु योजना में आवेदन करना चाहती हैं, या योजना समबन्धित सभी जानकारी जैसे योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, रजिस्ट्रेशन की तिथि आदि जानना चाहती हैं। तो वह इसे हमारे लेख में दी गई पूरी जानकारी को पढ़कर प्राप्त कर सकती हैं।

(रजिस्ट्रेशन) महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना 2023 | MMaharishi Balmiki Chatravriti Yojana
(रजिस्ट्रेशन) महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना 2023 | MMaharishi Balmiki Chatravriti Yojana

महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं, हमारे देश में आज भी बहुत से कमजोर निम्न आय, पिछड़े वर्ग परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण इन परिवार में बालिकाओं को शिक्षित होने का अवसर नहीं प्राप्त होता, या फिर घर की आर्थिक समस्याओं के कारण बालिकाएँ अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाती। जिसे देखते हुए सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं की इसी समस्या को हल करने और उन्हें भी शिक्षा के माध्यम से एक बेहतर भविष्य प्रदान करने के लिए सरकार महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से राज्य के वाल्मीकि परिवार की बालिकाओं को जो खुद या उनके परिवार के अन्य सदस्य निचले स्तर पर कार्य करते हैं, उन्हें मेट्रिक की पढ़ाई के बाद कॉलेज की शिक्षा पूरी करने के लिए 9000 रूपये की आर्थिक सहयता प्रदान करती है। Maharshi Valmiki Chatravriti Yojana के अंतर्गत यह लाभ राज्य की सरकारी एवं प्राइवेट दोनों कॉलेजों में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को प्रदान किया जाता है।

Himachal Pradesh Maharishi Balmiki Chatravriti Yojana : Details

योजना का नाममहर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना
जारी की गईहिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
साल2023
योजना के लाभार्थीराज्य के वाल्मीकि परिवार की बालिकाएँ
उद्देश्यबेटियों को शिक्षा पूरी करने के लिए छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान करना
छात्रवृत्ति सहायता राशि9000 रूपये
आधिकारिक वेबसाइटscholarships.gov.in

हिमाचल प्रदेश महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली राज्य की पात्र बालिकाओं को ही छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जाएगा। राज्य की जो भी बालिकाएँ योजना के लाभ हेतु योजना में आवेदन करना चाहती हैं, वह आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन माध्यम से नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर आवेदन कर सकती हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना उद्देश्य

हिमाचल प्रदेश महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य योजना के माध्यम से राज्य के कमजोर, निम् वर्ग वाल्मीकि परिवार को बालिकाओं को शिक्षा के माध्यम से एक भविष्य के निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना है, जिससे राज्य में रह रहे इन कमजोर परिवार की बालिकाओं को शिक्षा में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहन मिल सकेगा और परिवार की आर्थिक समस्याओं के चलते इन्हे अपनी शिक्षा अधूरी नहीं छोड़नी पड़ेगी। Maharshi Valmiki Chatravriti Yojana का लाभ प्राप्त करके बालिकाएँ पढ़-लिखकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकेंगी। इससे बेटों की तरह ही बेटियाँ भी शिक्षित होकर आत्मनिर्भर हो सकेंगी, जिससे राज्य में साक्षरता दरों में हो रही कमी को बेहतर किया जा सकेगा।

एचपी महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना से जुड़े लाभ एवं विशेषताएँ

महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदक बालिकाओं को दिए जाने वाले लाभ और योजना की विशेषताओं की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा की गई है।
  • योजन के अंतर्गत सरकार राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर निम्न आय वर्ग के निचले स्तर के कार्य करने वाले वाल्मीकि परिवार की बालिकाओं को छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान करती है।
  • आवेदक बालिका को स्कूली शिक्षा पूरी हो जाने के बाद कॉलेज की पढाई के लिए सरकार द्वारा 9000 रूपये की आर्थिक सहायता कॉलेज में प्रवेश लेने पर प्रदान की जाती है।
  • योजना का लाभ प्राप्त कर आवेदक बालिकाएँ बिना किसी आर्थिक परेशानी के अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगी।
  • HP महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक बालिकाएँ ऑनलाइन माध्यम से नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगी।
  • योजना के माध्यम से दी जाने वाली धनराशि आवेदक बालिकाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।
  • Maharshi Valmiki Chatrvriti Yojana के अंतर्गत सरकारी तथा प्राइवेट दोनों कॉलेजों में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।
  • राज्य में निम्न वर्ग की बालिकाओं को भी शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर और शिक्षित होने का अवसर प्राप्त हो सकेगा।
  • शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित सभी परिवार की बालिकाओं को योजना के माध्यम से शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।
  • योजना से मिलने वाली स्कॉलरशिप राशि के माध्यम से वह अपनी शिक्षा को पूरा करके अपने सपने को साकार कर सकती है।
योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

महर्षि वाल्मीकि योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिसकी जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

1. आवेदक बालिका का आधारकार्ड4. बैंक की पासबुक
2. हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट (वास्तविक प्रमाण पत्र)5. माता-पिता के पेशे का प्रामण पत्र
3. पिछले वर्ष की मार्कशीट और सर्टिफिकेट6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

हिमाचल प्रदेश महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना की पात्रता

हिमाचल प्रदेश महर्षि वाल्मीकि योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक बालिका को योजना की पात्रत को पूरा करना आवश्यक है। इसके लिए आवेदक योजना की पात्रता की जानकारी को पढ़कर ही योजना में आवेदन करें।

  • योजान के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक बालिका हिमाचल प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक बालिका आर्थिक रूप से कमजोर वाल्मीकि परिवार की होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ हेतु केवल राज्य की बालिकाएँ ही आवेदन के पात्र मानी जाएँगी।
  • योजना में आवेदन हेतु आवेदक कन्या के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।
  • आवेदक बालिका मेट्रिक पास होनी चाहिए, जो आगे की पढाई के लिए कॉलेज में प्रवेश ले रही हों।
  • आवेदक बालिका का बैंक में खाता होना अनिवार्य है।

हिमाचल महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना रजिस्ट्रेशन 2023

Maharishi Balmiki Chatravriti Yojanaमें आवेदन के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर योजना में आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाएँ। नेशनल-स्कॉरशिप-पोर्टल
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। महर्षि-वाल्मीकि-छात्रवृत्ति-योजना
  • अब अगले पेज पर आपको दिए गए इंस्ट्रक्शंस को पढ़कर नीचे दिए गए सभी चेकबॉक्स में टिक करके, कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे योजना की श्रेणी, नाम, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक का विवरण आदि दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको पहचान विवरण के रूप में आधार संख्या या बैंक संख्या के बीच किसी एक का चयन कर रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
  • जिसके बाद आपको लॉगिन के लिंक पर क्लिक करके अपनी एप्लीकेशन आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपको महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना को सेलेक्ट करना होगा, जिसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको सही से भरनी होगी और साथ ही मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।

MVCY स्कालरशिप स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

Maharshi Valmiki Chatravriti के अंतर्गत आवेदक अपने आवेदन स्थिति की जाँच दी गई प्रक्रिया को पढ़कर कर सकती हैं।

यह भी देखेंहिमाचल प्रदेश पर्वत धारा योजना 2023: HP Parvat Dhara Yojana

हिमाचल प्रदेश पर्वत धारा योजना 2024: HP Parvat Dhara Yojana

  • सबसे पहले आवेदक आवेदक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ होम पेज पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन पर क्लिक करके आपको Fresh 2023 के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। महर्षि-वाल्मीकि-योजना-लॉगिन
  • अब आपकी स्क्रिन पर लॉगिन फॉर्म आ जाएगा, यहाँ आपको एप्लीकेशन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सबमिट पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको Check Scholarship Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको एप्लीकेशन आईडी दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपका स्कॉलरशिप स्टेटस खुलकर आ जाएगा।

महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना रिन्यूअल प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना की रिन्यू प्रक्रिया आवेदक दिए गए स्टेप्स को पढ़कर फॉलो कर सकते हैं।

  • आवेदक सबसे पहले नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • यहाँ होम पेज पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपको Renewal 2023 के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। स्कालरशिप-रिन्यूअल-प्रक्रिया
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म आ जाएगा, जिसमे आपको एप्लीकेशन आईडी, पासवर्ड और दिए गए कप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने रिन्यूअल फॉर्म आ जाएगा, आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी स्कॉलरशिप रिन्यूअल प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

नेशनल स्कालरशिप NIC e-Gov मोबाइल एप्प डाउनलोड प्रक्रिया

नेशनल स्कॉलरशि मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक NSP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ आपको गूगल प्ले का विकल्प दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नए पेज पर नेशनल स्कालरशिप NIC e-Gov डाउनलोड पेज खुलकर आ जाएगा। NIC-e-gov-मोबाइल-एप्प
  • आपको इसमें इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद नेशनल स्कॉलरशि मोबाइल एप्प डाउनलोड हो जाएगा।

हिमाचल महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना क्या है ?

महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई योजना है, जिसके अंतर्गत सरकार राज्य के वाल्मीकि परिवार की बालिकाओं को उनकी कॉलेज की शिक्षा पूरी करने के लिए 9000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

हिमाचल प्रदेश महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

हिमाचल प्रदेश महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

योजना के अंतर्गत आवेदक बालिका की क्या पात्रता निर्धारित की गई हैं ?

योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली बालिका हिमाचल प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए, जो वाल्मीकि परिवार से तालुक रखती हों और जिसकी मेट्रिक शिक्षा पूरी हो चुकी हो, वह बलिका कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए ही आवेदन कर सकेंगी।

क्या इस योजना का लाभ राज्य के बालकों को भी प्रदान किया जाता है ?

नहीं, Maharshi Valmiki Chatravriti के अंतर्गत राज्य के बालक आवेदन के पात्र नहीं होंगे यह लाभ केवल बालिकाओं को ही प्रदान किया जाता है।

Maharshi Valmiki Chatravriti Yojana 2023 की आवेदन हेतु अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गयी है ?

Maharshi Valmiki Chatravriti Yojana वर्ष 2023 हेतु आवेदन करने के लिए अभी तिथि जारी नहीं की गयी है जल्द ही आवेदन हेतु तिथि जारी कर दी जाएगी।

आवेदन हेतु आवेदक को किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ?

आवेदन हेतु आवेदक के पास उनका आधारकार्ड, हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट, माता पिता का पेशे का प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पिछले वर्ष की मार्कशीट और सर्टिफिकेट अदि दस्तावेज होने आवश्यक है।

हेल्पलाइन नंबर

महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना से सम्बंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख में विस्तारपूर्वक प्रदान कर दी है, परन्तु फिर भी यदि आपको यजना से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी या समस्या हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके या योजना के हेल्पलाइन नंबर :- 0120 – 6619540 पर संपर्क करके अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखेंहिमाचल प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल

e District HP - हिमाचल प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल (edistrict.hp.gov.in)

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें