झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन आवेदन, स्टेटस, पेंशन लिस्ट – Jharkhand Vridha Pension Yojana

Photo of author

Reported by Pankaj Bhatt

Published on

झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा की गयी है। योजना के माध्यम से राज्य के 60 वर्ष की अवस्था वाले सभी वृद्धजन नागरिकों को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी असहाय वृद्धजन नागरिकों को Jharkhand Vridhavastha Pension Yojana का लाभ प्रदान किया जायेगा। बुढ़ापा जीवन में वृद्ध व्यक्तियों की मदद करने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा यह योजना शुरू की गयी है। प्रत्येक महीने योजना के अंतर्गत वृद्ध नागरिकों को 1000 रूपए पेंशन राशि के रूप में प्रदान की जाएगी।

झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन आवेदन, स्टेटस, पेंशन लिस्ट - Jharkhand Vridha Pension Yojana
Jharkhand Vridha Pension Yojana

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन आवेदन ,स्टेटस ,पेंशन लिस्ट से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी साझा कर रहें है। अतः योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन आवेदन

झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन आवेदन राज्य के सभी वृद्धजन नागरिकों तक पेंशन सेवाओं को और आसान बनाने के लिए झारखण्ड सरकार के द्वारा पेंशन से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन रूप में जारी किया गया है। नागरिक अब घर बैठे पेंशन योजना के लिए आसानी से आवेदन कर योजना से मिलने वाले लाभ को प्राप्त कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Jharkhand Vridhavastha Pension Yojana में पहले की अपेक्षा काफी बदलाव किये गए है। पहले वृद्धजन लाभार्थी पेंशनर नागरिकों को 600 रूपए की वित्तीय राशि प्रतिमाह के तौर पर प्रदान की जाती थी जिसे अब सरकार के द्वारा 600 से बढाकर 1000 रूपए प्रति महीना कर दिया गया है।

बुढ़ापा जीवन बुजुर्गों को किसी अन्य व्यक्ति पर जीवन जीने के लिए आश्रित न रहना पड़े इसके लिए झारखंड सरकार के द्वारा पेंशन योजना को लागू किया गया है। जिसकी मदद से बुजुर्ग व्यक्ति अपने जीवन को आनंदमयी तरीके से व्यतीत कर सकते है। झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार से करें।

Jharkhand Vridha Pension Yojana

योजना का नाम झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन आवेदन
सम्बंधित विभागसमाज कल्याण विभाग
लाभार्थीझारखण्ड राज्य के वृद्धजन नागरिक
लाभ1000 रूपए पेंशन राशि प्रतिमाह
उद्देश्यवृद्धजन नागरिकों बुढ़ापा जीवन व्यतीत
करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
वर्तमान सत्र2023
आधिकारिक वेबसाइटjharsewa.jharkhand.gov.in

वृद्धा पेंशन योजना झारखण्ड के उद्देश्य

Jharkhand Vridhavastha Pension Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य के ऐसे असहाय वृद्धजनों को पेंशन योजना का लाभ प्रदान करना जो अपने बुढ़ापे जीवन को जीने में असमर्थ है। राज्य में बहुत से वृद्धजन नागरिक ऐसे है जो अपने बुढ़ापा जीवन में होने वाली जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ है। ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा इन सभी वृद्धजन नागरिकों की मदद करने के लिए पेंशन योजना को शुरू किया गया है।

प्रत्येक महीने बुजुर्ग नागरिकों को पेंशन योजना के अंतर्गत वित्तीय राशि प्रदान की जाएगी जिससे वह अपने बुढ़ापा जीवन को बिना किसी आर्थिक परेशानी के खुशहाली से व्यतीत कर सकेंगे। बीपीएल श्रेणी से संबंधित सभी वृद्ध नागरिकों को इस वृद्धा पेंशन योजना झारखण्ड से लाभान्वित किया जायेगा। भू नक्शा झारखण्ड अपना खाता Jharbhoomi यहां से देखें।

झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन आवेदन के लाभ

  • Old Age Pension Yojana Jharkhand के माध्यम से राज्य के सभी वृद्धजन नागरिकों को पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • 60 वर्ष की अवस्था वाले सभी वृद्धजन नागरिकों को योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जायेगा।
  • बीपीएल परिवारों से संबंधित सभी वृद्धजन नागरिकों को योजना के तहत पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • वृद्धा पेंशन योजना झारखण्ड के अंतर्गत वृद्धजनों को 1000 रूपए प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत बुजुर्ग नागरिकों को अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। वह योजना से मिलने वाली वित्तीय राशि से अपना भरण-पोषण आसानी से उपलब्ध करने में सक्षम हो पाएंगे।
  • Jharkhand Vridhavastha Pension Yojana के माध्यम से वृद्धजन नागरिक आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ सशक्त बनेंगे।
  • प्रत्येक माह योजना के तहत मिलने वाली राशि को लाभार्थी वृद्धजन नागरिकों को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जायेगा।
  • 3 फ़रवरी 2021 को मुख्यमंत्री बैठक में झारखंड सरकार के द्वारा 3.65 लाख बुजुर्ग नागरिकों को पेंशन योजना का लाभ पहुंचाने का फैसला लिया गया था।
  • वृद्धजन नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए झारखण्ड सरकार के द्वारा Old Age Pension Yojana Jharkhand के लिए 885 करोड़ रूपए का बजट तय किया गया है।
  • वृद्धजन नागरिकों तक सेवाओं को और आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए पेंशन सेवाओं के लिए पोर्टल को लॉन्च किया गया है। जिसकी मदद से नागरिक अब घर बैठे सभी सुविधाओं का लाभ बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते है।

पात्रता एवं मानदंड

झारखंड वृद्धा पेंशन योजना के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा –

  • झारखंड वृद्धा पेंशन योजना के लिए राज्य के मूल निवासी वृद्धजन नागरिक ही आवेदन के लिए पात्र होंगे।
  • 60 वर्ष की आयु वाले मूल निवासी वृद्धजन नागरिक ही पेंशन योजना के लिए पात्र माने जायेंगे ।
  • बीपीएल श्रेणी से संबंधित वृद्धजन नागरिक ही Jharkhand Old Age Pension Yojana के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदन करने के लिए वृद्ध व्यक्ति के पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे -आधार कार्ड ,आय प्रमाण पत्र ,मूल निवास प्रमाण पत्र होने अति आवश्यक है।
  • आवेदनकर्ता का बैंक अकाउंट पेंशन योजना के लिए आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
दस्तावेज

झारखंड वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

यह भी देखेंJharkhand E Uparjan 2022: Jharkhand kisan registration कैसे करे ?

Jharkhand E Uparjan kisan Registration कैसे करे - uparjan.jharkhand.gov.in

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • सालाना आय प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड

झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी वृद्धजन नागरिक ऑनलाइन रूप में आवेदन करना चाहते है वह हमारे द्वारा नीचे बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार बड़ी ही सरलता से अपना आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।-

  • झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक नागरिक को jharsewa.jharkhand.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट में प्रवेश करते हैं आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • यही होम पेज पर आपको Register yourself के दिए हुए लिंक में क्लिक कर देगा होगा।
  • Register yourself के फॉर्म में आपको अपना नाम ,ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर ,पासवर्ड और अपना स्टेट सेलेक्ट कर लेने के बाद कैप्चा कोड दर्ज कर लेना है और इसके बाद सबमिट वाले बटन में क्लिक करना है । झारखण्ड-वृद्धावस्था-पेंशन-योजना-ऑनलाइन-आवेदन
  • जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन सफल हो जायेगा आपको इसके बाद लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के पश्चात menu ऑप्शन में apply for servicse के सेक्शन में View Service के ऑप्शन में आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपको स्क्रीन में मौजूद Jharkhand Social Security Pension Apply के विकल्प में क्लिक कर देना है। झारखण्ड-वृद्धावस्था-पेंशन-योजना-ऑनलाइन-आवेदन
  • अब आवेदक की स्क्रीन में आवेदन करने के लिए अगले नए पेज में आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जायेगा।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को सही -सही दर्ज कर लेना है।
  • जैसे आवेदक का नाम, पति का नाम, पते से संबंधित जानकारी, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, आयु आदि जानकारियों को भरें।
    झारखण्ड-वृद्धावस्था-पेंशन-योजना-ऑनलाइन-आवेदन
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज कर लेने के बाद आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो एवं दस्तावेजों की पीडीऍफ़ फाइल को फॉर्म के साथ अटैच (सलंग्न) करें।
  • अब सभी डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
  • आवेदक द्वारा भरें गए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट आगे के लिए इसे सुरक्षित रख सकते है।
  • इस तरह से झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

वृद्धा पेंशन योजना एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें ?

  • एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आवेदक नागरिक को jharsewa.jharkhand.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करना होगा,
  • वेबसाइट के होम पेज में Know Status Of Your Application Tracking के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • next page में Select an option to track application में Through Application Reference Number का चयन कर रेफरेंस नंबर को दर्ज कर Track through के ऑप्शन में Application Submission Date को दर्ज करें।
  • और दिए गए कॅप्टचा कोड को भरकर सबमिट बटन में क्लिक करें। झारखण्ड-वृद्धावस्था-पेंशन-योजना-ऑनलाइन-एप्लीकेशन-स्टेटस
  • अब आवेदन से संबंधित सभी जानकारी आपकी स्क्रीन में प्रदर्शित हो जाएगी।
  • इस प्रकार आप वृद्धा पेंशन योजना एप्लीकेशन स्टेटस की जांच कर पाएंगे।

वृद्धा पेंशन योजना झारखण्ड से संबंधित प्रश्न उत्तर

झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गयी ?

राज्य सरकार के द्वारा झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत की गयी है।

वृद्धा पेंशन योजना के माध्यम से लाभार्थी नागरिकों को कितनी राशि प्रतिमाह के रूप में प्राप्त होगी ?

झारखण्ड राज्य के वृद्धजन नागरिकों को वृद्धा पेंशन योजना के माध्यम से प्रत्तिमाह एक हजार रूपए की राशि प्राप्त होगी।

पेंशन सेवाओं के लिए झारखण्ड सरकार के द्वारा कौन सा पोर्टल लॉन्च किया गया है ?

www.jharsewa.jharkhand.gov.in पोर्टल को झारखण्ड सरकार के द्वारा पेंशन सेवाओं के लिए लॉन्च किया गया है।

पेंशन सेवाएं ऑनलाइन रूप में उपलब्ध होने से नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त हुए है ?

राज्य के नागरिकों पेंशन योजना से संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ अब घर बैठे ऑनलाइन रूप में पोर्टल के तहत प्राप्त हो रहा है। अब पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उन्हें किसी भी सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं होगी।

कितने वर्ष की आयु वाले वृद्धजन नागरिक झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते है ?

60 वर्ष की आयु वाले सभी वृद्धजन नागरिक झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

क्या बीपीएल श्रेणी से संबंधित बुजुर्ग नागरिकों को ही योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा ?

हाँ बीपीएल परिवार से संबंधित बुजुर्ग नागरिकों को इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा।

वृद्धा पेंशन योजना का लाभ नागरिक कैसे प्राप्त कर सकते है ?

पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए वृद्ध नागरिकों को योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा जिसके पश्चात उन्हें योजना से मिलने वाली धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।

आशा करते हैं आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन आवेदन, स्टेटस, पेंशन लिस्ट Jharkhand Vridha Pension Yojana से सम्बन्धित जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप इससे सम्बंधित अन्य जानकारी पाना चाहते हैं या अपने सुझाव हमे देना चाहते हैं तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

यह भी देखेंझारखण्ड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना

झारखण्ड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना : दुधारू पशु खरीदने पर सब्सिडी

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें