देश में छात्रों की शिक्षा को लेकर सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की शुरुआत से कई प्रयास किए जाते हैं, जिससे बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देकर उन्हें शिक्षित व आत्मनिर्भर बनाया जा सके इसके लिए सरकार द्वारा छात्रों को स्कॉलरशिप और शिक्षा पूरी करने के लिए ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।
ऐसी ही एक योजना को आरम्भ करने की घोषणा झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा को पूरी करने के लिए बैंक द्वारा बिना मार्जिन के ऋण की सुविधा मुहैया करवाने हेतु झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2023 के नाम से की गई है, जिसके माध्यम से छात्र अपनी शिक्षा बिना किसी आर्थिक समस्या के पूरी कर सकेंगे और उनका भविष्य उज्जवल हो सकेगा।
जैसा की आप जानते हैं की हमारे देश में आज भी ऐसा होता है की कई स्टूडेंट्स को अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी शिक्षा को बीच में ही छोड़ना पड़ता है।
झारखण्ड राज्य सरकार ने इस समस्या का समाधान करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत झारखण्ड राज्य सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब छात्र-छात्राओं को बिना किसी गारंटी (Guarantee) के उच्च शिक्षा हेतु Education लोन प्रदान करेगी।
योजना के माध्यम से सभी पात्र छात्र / छात्राओं को राज्य सरकार की तरफ से शिक्षा हेतु Scholarship (छात्रवृत्ति) प्रदान की जाएगी। आगे आर्टिकल में आप Jharkhand Guruji Credit Card Yojana से संबंधित पात्रता , लाभ , आवेदन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया यदि आप भी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं।
तो आपको योजना की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। योजना के बारे में और अधिक जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Jharkhand Guruji Credit Card Yojana के अंतर्गत छात्र किस प्रकार योजना में आवेदन कर सकेंगे, योजना में आवेदन करने वाले छात्रों को सरकार द्वारा क्या लाभ प्रदान किया जाएगा और आवेदन हेतु उन्हें किन पात्रता व दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इसकी पूरी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2023
झारखण्ड सरकार द्वारा हाल ही में वित्तीय वर्ष 2023 हेतु झारखण्ड गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना को आरम्भ करने की घोषणा की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने व शिक्षा के क्षेत्र में अधिक सुधार कर उसे बेहतर बनाने का कार्य कर रही है।
झारखण्ड गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवार के छात्रों को उनकी शिक्षा पूरी करने के लिए सरकार द्वारा ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके लिए योजना के बेहतर संचालन हेतु सरकार द्वारा वर्ष 2023 के लिए योजना में 26 करोड़ 13 लाख रूपये के शिक्षा बजट का प्रावधान किया गया है।
जिससे आर्थिक रूप से कमजोर होनहार व जरूरतमंद छात्रों को अपनी शिक्षा बीच में ही अधूरी नहीं छोड़नी पड़ेगी और वह भी उच्च शिक्षा पूरी कर बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
Jharkhand Guruji Credit Card Yojana: Details
योजना का नाम | झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना |
योजना कब लांच की गई | 29 दिसम्बर 2021 |
योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई | झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा |
योजना से संबंधित राज्य | झारखण्ड(Jharkhand) |
विभाग | झारखण्ड स्कूल शिक्षा विभाग |
योजना के लाभार्थी | झारखंड राज्य में स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र / छात्राएं |
योजना का उद्देश्य | स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा (Higher Education) के लिए लोन और Scholarship प्रदान करना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
झारखंड राज्य की official website | jharkhand.gov.in |
Jharkhand Guruji Credit Card Yojana क्या है ?
दोस्तों जैसा हम आपको पहले ही बता चुके हैं की राज्य के वे सभी गरीब छात्र / छात्राएं जो किसी कारणवश अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़ देते हैं तो उन सभी स्टूडेंट्स की शिक्षा में कोई रुकावट ना हो इसके लिए झारखंड राज्य सरकार ने तय किया है की राज्य सरकार ऐसे सभी स्टूडेंट्स को शिक्षा ऋण एवं स्कॉलरशिप की सुविधा उपलब्ध करवाएगी।
झारखण्ड राज्य सरकार का कहना है की सभी स्टूडेंट्स शिक्षा प्राप्त करके ही अपना और अपने परिवार का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। यह योजना छात्रों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य
राज्य सरकार द्वारा झारखण्ड गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षा पूरी करने में सहयोग प्रदान करना है, क्योंकि हमारे देश में आज भी बहुत से छात्र ऐसे हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण वह स्कूल के बाद अपने उच्च शिक्षा पूरी नहीं कर पाते या परिवार को आर्थिक सहयोग करने के लिए उन्हें अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़नी पड़ती है।
जिसके कारण उच्च शिक्षा की डिग्री ना होने के चलते उन्हें कही भी बेहतर रोजगार प्राप्त नहीं हो पाता, इस समस्या को हल करने के लिए झारखण्ड सरकार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उनकी शिक्षा पूरी करने के लिए बैंक से बिना मार्जिन के ऋण की सुविधा प्रदान करवा रही है, इससे छात्र योजना में आवेदन कर बिना किसी समस्या के आसानी से अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए ऋण प्राप्त कर सकेंगे और अपनी शिक्षा को पूरी कर वह शैक्षणिक डिग्री के माध्यम से बहते रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ
इस योजना में आवेदन करने वाले छात्रों को सरकार द्वारा क्या लाभ प्रदान किया जाएगा, इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत झारखण्ड सरकार द्वारा छात्रों को शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए की गई है।
- योजना के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए ऋण की सुविधा बैंक से बिना मार्जिन के प्रदान की जाएगी।
- राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवार के छात्र शिक्षा पूरी करने के लिए योजना में आवेदन कर लोन की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
- योजना के संचालन हेतु सरकार द्वारा इसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 26 करोड़ 13 लाख रूपये का शिक्षा बजट निर्धारित किया गया है।
- झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से राज्य के वह छात्र जो अपनी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे वह भी अपनी शिक्षा बिना किसी समस्या के पूरी कर सकेंगे।
- छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर आत्मनिर्भर हो सकेंगे और उनका भविष्य उज्जवल हो सकेगा।
झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के एवं विशेषताएं:
- आपकी जानकारी के लिए बता दें की आप शिक्षा लोन के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
- योजना के नियम अनुसार स्टूडेंट अधिकतम 10 लाख रूपये के शिक्षा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- योजना के तहत मिलने वाले ऋण(loan) में लाभार्थी छात्र/छात्रा को सरकार की तरफ से क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जायेगा।
- योजना के तहत दिया जाने वाला Education loan बिना गारंटी का लोन होगा।
- लाभार्थी के द्वारा लिए गये लोन को 15 वर्षों की अवधि के अंदर चुकाना होगा।
- आपको बताते चलें की झारखंड गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना हेतु झारखण्ड राज्य सरकार ने 26 करोड़ 33 लाख रूपये का बजट निर्धारित किया है।
- योजना का सम्पूर्ण कार्यान्वयन झारखण्ड स्कूल शिक्षा विभाग की देख रेख में किया जाएगा।
झारखण्ड गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने हेतु जरूरी पात्रताएं (Important Eligibility):
यदि आपके पास योजना से जुड़ी निम्नलिखित पात्रताएं हैं तो आप योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं –
- योजना का लाभ प्राप्त करने वाला आवेदक झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक छात्र / छात्रा राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में एक स्टूडेंट के रूप में रजिस्टर होना चाहिए।
- आवेदक स्टूडेंट या स्टूडेंट के अभिभावक का झारखण्ड राज्य के बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
Jharkhand Guruji Credit Card Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज
झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रता पूरी करनी होगी साथ ही आवेदन हेतु उनके पास सभी महत्त्वूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों की योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, इसके लिए सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- आवेदक का आय से संबंधित आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- आवेदक का आयु से संबंधित आयु प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- आवेदक का बैंक अकाउंट नंबर / बैंक खाते की जानकारी (जैसे : पासबुक , बैंक statement आदि)
- आवेदक का एक्टिव मोबाइल नंबर
- आवेदक का ई-मेल आई डी
- आवेदक का हाल ही में खींचा गया नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड 2023 योजना आवेदन प्रक्रिया
राज्य के जो छात्र झारखण्ड गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन के लिए इसकी आवेदन प्रक्रिया जानना चाहते हैं, उन्हें अभी थोड़ा इन्तज़ार करना होगा, सरकार द्वारा योजना को आरम्भ करने की अभी केवल घोषणा ही की गई है, योजना में आवेदन के लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गई है, जैसे ही सरकार द्वारा आवेदन शुरू करने से संबंधित कोई सूचना जारी की जाती है, इसकी जानकारी हम आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा देंगे, जिसके लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकता हैं।
झारखंड सरकार पोर्टल की Contact Details:
यदि आपको योजना से संबंधित कोई समस्या या शिकायत है तो टेबल में नीचे दी गई डिटेल्स से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। झारखंड स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा तत्काल प्रभाव से आपकी समस्या सुनकर समस्या का समाधान किया जाएगा।
हेल्पलाइन Phone Number | 12269 |
Fax नंबर | 0651 2401040 |
E-mail ID | stateportal_assist[at]rediffmail[dot]com |
Address | Ground Floor, Engineers Hostel-I, Near Golchakkar, Dhurwa, Ranchi, Jharkhand-834004 |
झारखंड गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर
झारखंड राज्य के शिक्षा विभाग के द्वारा जल्द ही योजना से जुड़ी ऑफिसियल वेबसाइट लांच की जाएगी।
दोस्तों आपको बता दें की एक छात्र झारखंड गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 10 लाख रूपये तक के लोन के लिए Apply कर सकता है।
JGCC योजना के निम्नलिखित उद्देश्य हैं –
राज्य के सभी छात्र / छात्राओं के शिक्षा के अधिकारों का संरक्षण हो एवं सभी को शिक्षा प्राप्त हो।
गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा हेतु लोन प्रदान करना।
राज्य के Education system में सुधार करना।
छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं (IIT, IIM, Civil Service Exam आदि)की तैयारी हेतु कोचिंग प्रदान करना।
वर्तमान में झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) जी हैं।
झारखण्ड स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट
https://schooleducation.jharkhand.gov.in/
https://jharkhand.mygov.in/ है।
झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2023 सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख में प्रदान करवा दी है, जिससे आप आसानी से लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकेंगे। हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नो का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।