भारतीय सेना के द्वारा इंडियन आर्मी की भर्ती के नोटिफिकेशन joinindianarmy.nic.in पर जारी किये जाते हैं. देश के जो इच्छुक उम्मीदवार आर्मी भर्ती के लिए तैयारी कर रहें है वह इस आर्मी भर्ती रैली में आवेदन कर सकते है। Army Bharti Schedule, Army Bharti Rally के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी की गयी है।
देश के सभी इच्छुक उम्मीदवार join indian army की वेबसाइट के माध्यम से आर्मी भर्ती के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
आर्मी भर्ती रैली की भर्ती रैली का आयोजन राज्य वार आयोजित किया जा रहा है जिसका आयोजन अगस्त माह से लेकर नवंबर माह तक आयोजित किया जायेगा। सभी उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले इस भर्ती के लिए आवेदन कर लें। इसी के साथ इंडियन आर्मी के द्वारा प्रादेशिक सेना के लिये भी समय-समय पर भर्ती रैली का आयोजन किया जाता है।
वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात उम्मीदवारों को भर्ती के 15 दिन पहले एडमिट कार्ड दिया जायेगा। एडमिट कार्ड में भर्ती का स्थान और तिथि दर्ज की निर्धारित की जाएगी।
आर्मी भर्ती रैली (Army Bharti Rally 2024)
Army Bharti Rally में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 17 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आर्मी भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण तभी किया जा सकता है जब आवेदक शारीरिक रूप से स्ट्रॉन्ग हो। फिसिकल टेस्ट की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आवेदक का मेडिकल टेस्ट करवाया जाता है। उसके बाद ही आवेदक आर्मी भर्ती में सेलेक्ट किया जाता है। आर्मी भर्ती रैली के लिए आवेदक को सभी प्रकार के दस्तावेज को भी भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रस्तुत करना होता। बिना दस्तावेजों के इस भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया जा सकता है।
पोस्ट | Army Bharti Rally |
लाभार्थी | भारत के सभी युवा |
कैटेगिरी | Army Bharti Schedule |
भर्ती रैली | अगस्त, नवंबर |
सत्र | 2024 |
शैक्षिक योग्यता | 10th पास |
आयु | 17 से 25 के मध्य |
नोटिफिकेशन डाउनलोड | यहाँ क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | joinindianarmy.nic.in |
2024 में होने वाली आर्मी भर्ती रैली विभिन्न राज्यों के नाम
नीचे सूची में वर्ष 2024 में होने वाली सभी आर्मी भर्ती रैली से संबंधित विवरण दिया गया है उम्मीदवार अपने राज्य से संबंधित लिंक में क्लिक करके भर्ती रैली की सभी आवश्यक जानकारी को प्राप्त कर सकते है।
Army Bharti Rally रिक्ति विवरण
- पदों के नाम
- soldier general duty
- soldier tecnical (एविएशन/Amn Examiner)
- clerk ,stoer keeper ,inventery management soldier
- 10th pass soldier Tdn
आर्मी भर्ती रैली योग्यता मापदंड
- शैक्षिक योग्यता
- सोल्जर (जनरल ड्यूटी)
- 45% अंकों के साथ उम्मीदवार 10 वीं पास होना चाहिए।
- प्रत्येक विषय में एग्रीगेट 33% अंक होने चाहिए।
- सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (एविएशन/Amn Examiner)
- किसी भी स्ट्रीम में 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश) कुल 50% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक होने चाहिए।
- सोल्जर क्लर्क/ स्टोर कीपर/इन्वेंटरी मैनेजमेंट
- 10 + 2 या समकक्ष परीक्षा विज्ञान, आर्ट्स, कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
- सोल्जर Tdn 10th पास
- कम से कम 33% अंकों के साथ दसवीं पास होना चाहिए।
- सोल्जर Tdn 8th पास
- कम से कम 33% अंकों के साथ आठवीं पास होना चाहिए।
- सोल्जर (जनरल ड्यूटी)
- आयु सीमा
- सोल्जर (जनरल ड्यूटी)
- उम्मीदवार की आयु साढ़े 17 से 21 साल के बीच होनी चाहिए या ऐसे उम्मीदवार जिनका जन्म 01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच में हुआ हो।
- सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (एविएशन/Amn Examiner) / सोल्जर क्लर्क/ स्टोर कीपर/इन्वेंटरी मैनेजमेंट
- साढ़े 17 से 23 साल के मध्य उम्मीदवार की आयु होनी चाहिए
- सोल्जर Tdn 10th पास / सोल्जर Tdn 8th पास
- आवेदक की उम्र साढ़े 17 से 23 साल के बीच होनी चाहिए।
- सोल्जर (जनरल ड्यूटी)
- फिजिकल योग्यता
- सोल्जर (जनरल ड्यूटी) / सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (एविएशन/Amn Examiner)
- वजन – 50 किलो
- लम्बाई – 170 सेमी
- चेस्ट – 77 सेमी (+5 सेमी विस्तार)
- सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल / इन्वेंटरी मैनेजमेंट
- वजन – 50 किलो
- लम्बाई – 162 सेमी
- चेस्ट – 77 सेमी (+5 सेमी विस्तार)
- सोल्जर Tdn 10th पास / सोल्जर Tdn 8th पास
- वजन – 48 किलो
- लम्बाई – 170 सेमी
- चेस्ट – 76 सेमी (+5 सेमी विस्तार)
- सोल्जर (जनरल ड्यूटी) / सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (एविएशन/Amn Examiner)
- फिजिकल फिटनेस टेस्ट
उम्मीदवारों को 10 पुल-उप्स करने होंगे (ग्रुप 1) 1.6 किलोमीटर की दौड़ को 5 मिनट 30 सेकंड में उम्मीदवारों को पूरा करना होगा।
आर्मी भर्ती रैली एप्लीकेशन फॉर्म
joinindianarmy.nic.in की वेबसाइट में उम्मीदवारों के लिए आर्मी भर्ती रैली एप्लीकेशन फॉर्म को जारी कर दिया है। उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते है।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवेदक को ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। आवेदक को उसी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से आवेदन करना होगा जिसका वह प्रयोग अपने दैनिक जीवन में करता है क्योंकी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के लिए वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का प्रयोग किया जायेगा।
Army Bharti Rally Admit Card
आर्मी भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड प्रदान किया जाता है आर्मी भर्ती रैली एडमिट कार्ड को आवेदक के आवेदन करते समय दिए गए ईमेल आईडी में भर्ती के 15 दिन पहले सेंड किया जाता है.
एडमिट कार्ड सभी उम्मीदवारों के लिए आवश्यक दस्तावेज है इसके बिना आर्मी भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया जा सकता है। एडमिट कार्ड भर्ती संबंधी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के लिए भर्ती स्थान और तिथि निर्धारित की जाती है ,इस निर्धारित तिथि में सभी उम्मीदवारों को शामिल होना पड़ता है।
आर्मी भर्ती रैली चयन प्रक्रिया (Selection Process Indian Army Bharti Rally)
Army Bharti Rally में सेलेक्ट होने वाले सभी उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा। मेडिकल टेस्ट में आवेदकों की शारीरिक जांच की जाएगी।
अगर उमीदवार के द्वारा मेडिकल टेस्ट को पास किया जाता है तो उसको लिखित परीक्षा का टेस्ट देना होगा ,लिखित परीक्षा में पूर्ण अंक की प्राप्ति के आधार पर ही उम्मीदवार का चयन किया जायेगा।
आर्मी भर्ती रैली रिजल्ट
लिखित परीक्षा हो जाने के बाद उम्मीदवारों के लिए इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट में रिजल्ट जारी किया जाता है। आवेदक अपने आर्मी भर्ती रैली रिजल्ट को joinindianarmy.nic.in की वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से सरलता से देख सकते है।
Army Bharti Schedule से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब
इंडियन आर्मी के द्वारा Army Rally Bharti के नोटिफिकेशन को जारी किया जाता है।
फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट,फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर आर्मी भर्ती उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
हाँ देश के प्रत्येक राज्य के लिए हर साल आर्मी रैली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये जाते है।
17 से 25 वर्ष की आयु के नागरिक ही आर्मी रैली भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
clerk ,stoer keeper ,inventery management soldier, soldier general duty, 10th pass soldier Tdn, soldier tecnical (एविएशन/Amn Examiner)
ज्वाइन इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in है।
एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर भर सकते हैं जिसका लिंक आर्टिकल में दिया गया है।