परिवार रजिस्टर नकल हिमाचल प्रदेश- HP Parivar Register Nakal Apply Online

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

भारत में केंद्र सरकार और राज्य सरकार नागरिकों के विकास के लिए बहुत सी योजनाए चलाती हैं। इन सभी योजनाओं के माध्यम से सरकार अनेक सुविधाएं और सहायता प्रदान करती है। इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को आवश्यकता के अनुसार संबंधित दस्तावेजों को दिखाना पड़ता है। जिसमें पहचान पत्र के साथ साथ कुछ प्रमाण पत्र भी चाहिए होते हैं। जैसे मूल निवास प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर नक़ल आदि। आज इस लेख में हम बात करेंगे हिमाचल प्रदेश परिवार रजिस्टर नक़ल (HP parivar Register Nakal) की।

आज आप इस लेख में जानेंगे कि हिमाचल प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल क्या है ? हिमाचल परिवार रजिस्टर नक़ल कैसे प्राप्त करें ? इसके लिए आप लेख में दी गयी पूरी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

परिवार रजिस्टर नकल हिमाचल प्रदेश- HP Parivar Register Nakal Apply Online
परिवार रजिस्टर नकल हिमाचल प्रदेश- HP Parivar Register Nakal Apply Online

यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना

हिमाचल प्रदेश परिवार रजिस्टर नक़ल

HP parivar Register Nakal एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें एक परिवार के सभी सदस्यों का विवरण उपलब्ध होता है। इस दस्तावेज के आधार पर पर भी आप के कई अन्य महत्वपूर्ण documents बन सकते हैं। ऐसी कितनी ही योजनाएं हैं जहाँ आप को परिवार रजिस्टर नक़ल की प्रति की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप को संबंधित कार्यालय में जाकर HP parivar Register Nakal प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होता है। जिसमें आप के आने- जाने के व्यय के साथ साथ आप का समय भी काफी लग जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब राज्य सरकार द्वारा परिवार रजिस्टर नक़ल ऑनलाइन ही मुहैया कराने की व्यवस्था की है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जो भी हिमांचल प्रदेश के नागरिक अपना परिवार रजिस्टर की नक़ल प्राप्त करना चाहें वो इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें Umang Portal या फिर भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर घर बैठे आवेदन करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Highlights Of HP parivar Register Nakal

आर्टिकल का नामपरिवार रजिस्टर नकल हिमाचल प्रदेश
राज्य का नामहिमाचल प्रदेश
पोर्टल का नामe- District Portal, उमंग पोर्टल
लाभार्थीराज्य के नागरिक
वर्तमान साल2023
आवेदन मोडऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइटHP Pariwar Register Nakal

यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना

हिमाचल प्रदेश परिवार रजिस्टर कॉपी आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

परिवार रजिस्टर हिमचाल प्रदेश की प्रति हेतु यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आप को इन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है। यहाँ आप इन दस्तावेजों की पूरी सूची पढ़ सकते हैं –

  • आयु प्रमाण पत्र – Proof of Age (Man and Women)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र – Bonafide Himachali Certificate
  • पारिवारिक सालाना आय प्रमाण पत्र – Proof of Annual Family Income of applicant
  • विवाह का प्रमाण पत्र – Proof of the Date of Marriage
  • बीपीएल प्रमाण पत्र – BPL Certificate

ऐसे कर सकते हैं HP parivar Register Nakal apply online

  • सबसे पहले आप को हिमाचल ई डिस्ट्रिक्ट के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • हिमाचल ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का डायरेक्ट लिंक।
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर आप आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • होम पेज पर आप को Citizen Login का विकल्प दिखेगा।
    यहाँ जानिए हिमचाल परिवार रजिस्टर नकल आवेदन करने की प्रक्रिया
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आप के स्क्रीन पर लॉगिन का पेज खुल जाएगा।
  • यदि आप पहले से ही इस पोर्टल पर रजिस्टर हैं तो अपनी User ID, Password, User Type और Captcha कोड भरें। और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अगर आप पंजीकृत नहीं हैं तो आप इन दो तरीकों से आगे बढ़ सकते हैं –
    • New Registration के विकल्प पर क्लिक करें और अगले पेज पर पूछी गयी सभी जानकारियों को भरने के बाद सब्मिट कर दें। रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही आप को लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसके साथ आप लॉगिन की प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं।
    • Guest / New User पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आप को नीचे पूछी गयी जानकारियों को भरना होगा। जैसे – Name, Mobile No., Email ID, Captcha आदि भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। सब्मिट करते ही अगला पेज खुल जाएगा। साथ ही आप के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप आगे जाकर Change Password क्लिक करके नया पासवर्ड बना सकते हैं। और अगले लॉगिन हेतु भी उपयोग कर सकते हैं।
      ऐसे करें HP pariwar register copy Apply
  • ऊपर दी गयी प्रक्रिया में से किसी भी एक को पूरा करते हुए आप अगले पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • यहाँ आप को कुछ विकल्प दिखेंगे जिनमे से Apply for New Services पर क्लिक करना होगा।
  • आप विभागों के अनुसार सेवाओं की लिस्ट / सूची खुल जाएगी।
  • यहाँ आप को Copy Of Pariwar Register को सर्च करें और उसके आगे दिख रहे आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर New Application पर क्लिक करें। जिस के बाद अगला पेज खुलेगा।
  • यहाँ आप को Pariwar Search के ऑप्शन दिखेगा। जिस पर क्लिक करते ही एक पॉप अप विंडो खुलेगा।
  • इसमें आप परिवार के नाम , परिवार नंबर या आधार नंबर में से किसी भी एक को टाइप करके अपना परिवार रजिस्टर नक़ल देख सकते हैं।
  • यदि आप आधार नंबर से ढूंढ़ना चाहते हैं तो आधार नंबर डालें और Search के बटन पर क्लिक कर दें।
  • वहीँ अगर आप अन्य विकल्प चुनते हैं तो आप को उसके अंतर्गत पूछी गयी जानकारी को भरना होगा और सर्च करने के बाद आप को परिवार रजिस्टर दिख जाएगा।
  • कृपया ध्यान दें की जो भी जानकारी आप भर रहे हैं वो सभी जानकारी पंचायती राज विभाग के डेटाबेस में होने के साथ साथ उससे मैच करनी चाहिए। तभी आप को ऑनलाइन जानकारी देखने को मिलेगी।
  • यदि आप का परिवार रजिस्टर डाटा डिस्प्ले होता है तो आप को Get Details Into Application पर क्लिक करें।
  • आप के परिवार का डेटा एप्लीकेशन के साथ अटैच हो जाएगा।
  • इसके बाद आप को स्क्रीन पर दिखे रहे एप्लीकेशन फॉर्म में बची हुई जानकारियाँ भरनी होंगी। साथ ही अपनी एक इमेज भी अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद Save पर क्लिक करें और फिर Submit पर क्लिक कर दें।
  • अप्रूवल मिलने के बाद आप उसे ऑनलाइन ही डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप के HP parivar Register Nakal Online Apply की प्रक्रिया पूरी होती है।

HP parivar Register Nakal से संबंधित प्रश्न उत्तर

परिवार रजिस्टर क्या होता है?

परिवार रजिस्टर में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण या जानकारी होती है। यह पंचायत सचिव (ब्लॉक सेक्रेटरी) के कार्यालय में होता है जहाँ से आप इसकी नक़ल आसानी ले सकते हैं।

यह भी देखेंहिमाचल-प्रदेश-10th-टाइम-टेबल-देखें

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10th डेट शीट 2024 I HP Board 10th Date Sheet 2024 (घोषित)

परिवार रजिस्टर की नकल कैसे प्राप्त करें?

हिमाचल परिवार रजिस्टर नक़ल एप्लीकेशन फॉर्म हेतु सभी को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद लॉगिन करके अगले पेज पर आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद जो लिस्ट खुलेगी उसमे से आपको कुटुम्ब रजिस्टर नकल के विकल्प पर क्लिक करना है।

परिवार रजिस्टर नक़ल ऑनलाइन निकालने के लिए क्या पंजीकरण आवश्यक है ?

जी हाँ यदि आप हिमाचल प्रदेश परिवार रजिस्टर नक़ल निकालना चाहते हैं तो आप को पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना होगा।

उम्मीदवारों को हिमाचल परिवार रजिस्टर नक़ल हेतु कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

हिमाचल परिवार रजिस्टर नकल के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, मूल निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

आज इस लेख में आप को HP parivar Register Nakal Apply के संबंध में जानकारी दी गई है। उम्मीद है आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप ऐसी ही अन्य जानकारी पढ़ने के इच्छुक हैं तो आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

यह भी देखेंHP TET Result | एचपी टीईटी रिजल्ट www.hpbose.org check Roll Number Wise

HP TET Result 2024 | एचपी टीईटी रिजल्ट 2024 www.hpbose.org check Roll Number Wise

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें