RC Status कैसे देखें How to check RC Status Online @parivahan.gov.in

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

यदि आपने कोई नयी गाड़ी खरीदी है, और गाड़ी का पंजीकरण अपने आरटीओ (RTO) में करा लिया है तो आप अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का स्टेटस (RC Status) ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं। जब हम कोई नया वाहन खरीदते हैं तो वाहन का पंजीकरण परिवहन विभाग में करवाना होता है। आरटीओ के द्वारा वाहन के लिये सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। जिसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) कहा जाता है। यह हमारे वाहन के लिये एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। स्थानीय आरटीओ के द्वारा ही RC सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। परिवहन विभाग के द्वारा ड्राईविंग लाइसेंस के लिये आवेदन करने के साथ-साथ वाहन से सम्बन्धित सभी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है।

परिवहन विभाग के द्वारा वाहन आर सी स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब नागरिकों को अनावश्यक रूप से आरटीओ दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

RC Status कैसे देखें How to check RC Status Online @parivahan.gov.in | गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता करें
How to check RC Status Online – गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता करें

यह भी पढ़े :- ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं | DL ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

RC status online कैसे देखें @parivahan.gov.in

आरसी स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। हमारे द्वारा नीचे बताई गयी जानकारी के आधार पर लाभार्थी नागरिक आसानी से आरसी स्टेटस की जांच कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आरसी स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम परिवहन निगम की parivahan.gov.in वेबसाइट में विजिट करना होगा।
    ऑनलाइन-आरसी-स्टेटस
  • होम पेज में आपको online service का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन में क्लिक करना है।

    आरसी-स्टेटस-ऑनलाइन
  • अब आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Know your vehicle details के विकल्प का चयन करना है।

    ऑनलाइन-व्हीकल-डिटेल्स
  • अब आपकी स्क्रीन में vehicle Registration Status का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन में अपनी vehicle का नंबर दर्ज करना है
    आरसी-गाडी-नंबर-डिटेल्स
  • नंबर दर्ज करने के बाद आपको सर्च के ऑप्शन में क्लिक करना है। अब आपकी स्क्रीन में आरसी स्टेटस से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी।
    RC-status-online-कैसे-देखें-parivahan.gov.in
  • आप Rc status को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते है।

मोबाइल ऍप से आरसी स्टेटस कैसे चेक करें ?

  • मोबाइल के माध्यम से RC Status चेक करने के लिए नागरिक को अपने फ़ोन में mParivahan App को डाउनलोड करना होगा।
  • ऐप को डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।
  • ऍप डाउनलोड करने के बाद आवेदक को अपना मोबाइल नंबर ऍप में पंजीकृत करना होगा।
  • इसके बाद RC वाले ऑप्शन में RC नंबर दर्ज करें और सर्च विकल्प का चयन करें।
  • अगले पेज में आवेदक को RC Status से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।
  • इस प्रकार आवेदक अपने मोबाइल फोन की सहायता से इस ऍप के माध्यम से आसानी से आरसी स्टेटस चेक कर सकते है।

आरसी की जरूरत क्यों होती है?

गाड़ी के रजिस्ट्रेशन को आरसी कहा जाता है, कोई भी व्यक्ति अगर नयी गाड़ी लेता है तो गाड़ी को RC बुक में गाड़ी के ऑनर के नाम से रजिस्टर्ड किया जाता है व्यक्ति का नाम RC में रजिस्टर्ड होने के बाद गाड़ी उस व्यक्ति के नाम हो जाती है। गाड़ी के लिए RC एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। गाड़ी खो जाने या कभी कोई हादसा हो जाने के बाद आरसी की बहुत आवश्यकता होती है। अगर किसी व्यक्ति का एक्ससीडेंट हो जाता है। और उसके पास आरसी नहीं है तो वो किसी भी प्रकार के बीमा का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

आरसी ना होने पर गाड़ी को न बेचा जा सकता है और ना ही ख़रीदा जा सकता है। पुलिस की चेकिंग के दौरान में आरसी नहीं रखने पर आपका चालान कट सकता है। वाहन रखने वाले सभी व्यक्तियों को यह ज्ञात होना अनिवार्य है की आज के समय बिना गाड़ी के दस्तावेजों के व्यक्ति ड्राइव (Drive) नहीं कर सकता है अगर वह बिना दस्तावेजों के पुलिस जांच में पकड़ा जाता है तो गाड़ी Seized होने के साथ-साथ व्यक्ति को जुर्माना भी भरना होगा।

क़ानूनी कार्यवाही के दायरे से बचने के लिए गाड़ी के मालिक के पास RC होनी आवश्यक है। गाड़ी रखने वाले हर व्यक्ति को आज के समय में गाड़ी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में जानकारी होनी अनिवार्य है।

mParivahan App पर उपलब्ध अन्य सुविधाएं

  • नागरिकों के लिए इस मोबाइल ऍप में अन्य प्रकार की सेवाओं को भी उपलब्ध किया गया है जिसमें है लाइसेंस से जुड़ी सभी सेवाएं।
  • जन्म तिथि के माध्यम से नागरिक mParivahan App में अपनी लाइसेंस की जानकारी का विवरण प्राप्त कर सकते है।
  • चालान से संबंधित जानकारी को इस ऍप की सहायता से देख सकते है।
  • रोड टैक्स सेवाओं का सभी विवरण नागरिकों के लिए इस एप में उपलब्ध किया गया है।
  • भुगतान की रसीद संबंधी जानकारी।
  • आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी जानकारी
  • ड्राविंग लाइसेंस बनाने के लिए मॉक टेस्ट जैसी सुविधाएँ
  • निकटतम प्रदूषण केंद्र की जानकारी
  • निकटतम RTO से संबंधित जानकारी आदि।
  • इन सभी सुविधाओं का लाभ अब नागरिक घर बैठे mParivahan App के माध्यम से प्राप्त कर सकते है

mParivahan एप्प डाउनलोड करने का गूगल प्ले स्टोर लिंक :- यहां क्लिक करें

RC Status online से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

आरसी स्टेटस कैसे चेक किया जाता है ?

आरसी स्टेटस परिवहन निगम की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन चेक की जा सकती है।

परिवहन निगम की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

परिवहन निगम की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in है।

वेबसाइट से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे चेक कर सकते है ?

यह भी देखेंRBSE 12th Class Model Paper Pdf Download कैसे करें ?

Rajasthan Board Exam 12th Class Model Paper 2023 RBSE 12th Class Model Paper Pdf Download

वेबसाइट से आप गाड़ी के मालिक का नाम गाड़ी के नंबर से चेक कर सकते है।

परिवहन निगम के द्वारा वाहन सेवाओं के लिए कौन सा मोबाइल ऍप लॉन्च किया गया है ?

MParivahan App को वाहन सेवाओं से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को उपलब्ध करवाने के लिए परिवहन निगम के द्वारा लॉन्च किया गया है इस ऍप की सहायता से नागरिक अब घर बैठे अपने फ़ोन की मदद से सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

परिवहन ऍप हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

आवेदक वाहन से जुड़े मामले में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए 0120-2459171 या फिर ईमेल mparivahan@gov.in आईडी के तहत अपनी समस्या को स्पष्ट कर सकता है

ऑनलाइन आरसी स्टेटस चेक करने के लिए कौन सी डिटेल्स देनी होती है ?

ऑनलाइन आरसी स्टेटस चेक करने के लिए हमे अपने एप्लीकेशन नंबर की जानकारी देनी होती है

वेबसाइट से कौन-कौन सी जानकारी प्राप्त कर सकते है ?

वेबसाइट के माध्यम से आप वाहन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

क्या गाड़ी के दस्तावेजों के न होने से क़ानूनी कार्यवाही हो सकती है ?

हाँ बिना दस्तावेज के गाडी के लिए व्यक्ति पर क़ानूनी कार्यवाही हो सकती है।

यह भी देखेंBharat Ki Chauhaddi In Hindi – आइए ” चौहद्दी” से संबंधित सब कुछ जान लेते हैं

Bharat Ki Chauhaddi In Hindi – आइए ”चौहद्दी” से संबंधित सब कुछ जान लेते हैं

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें