(Status) ग्रामीण डाक जीवन बीमा 2023: ऑनलाइन आवेदन | RPLI All Details

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

ग्रामीण डाक जीवन बीमा 2023: भारत सरकार के डाक विभाग ने देश में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए न्यूनतम प्रीमियम दर सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की है जिसके तहत देश के ग्रामीण नागरिकों को व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर नॉमिनेटेड व्यक्ति को (यदि वह व्यक्ति के मृत्यु के बाद जीवित रहता है) तो डाक विभाग के द्वारा जीवन बीमा योजना की प्रीमियम भुगतान राशि प्रदान की जायेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें की योजना के तहत सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारी योजना का लाभ लेने के लिए अपना जीवन बीमा कराने के लिए पात्र हैं। दोस्तों आगे के आर्टिकल में हम आपको योजना से संबंधित सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं। जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

gramin dak beema yojana
ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना क्या है जानें ?

ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के मुख्य बिंदु

योजना का नाम ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना
योजना की शुरुआत कब हुई24 मार्च 1995
योजना किसके द्वारा शुरू की गयीभारत सरकार द्वारा
योजना से संबंधित विभागभारतीय डाक विभाग
योजना के लाभार्थीभारतीय डाक विभाग के सभी बीमा पालिसी धारक
योजना का उद्देश्यदेश के गरीब और वंचित कमजोर वर्ग के लोगों को जीवन सुरक्षा बीमा उपलब्ध करवाना
योजना के तहत बीमा धनराशि10 लाख रूपये
योजना हेतु आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन एवं ऑफलाइन
भारतीय डाक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइटindiapost.gov.in

ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना की लाभ एवं विशेषताएं :

  • योजना के तहत पालिसी धारक अपने परिवार में से किसी भी एक सदस्य को बीमा के लिए नामांकित कर सकता है।
  • योजना के तहत पालिसी लेने के 3 वर्ष बाद आप लोन के लिए Apply कर सकते हैं।
  • योजना के अनुसार यदि बीमाकर्ता के दस्तावेज खो जाते हैं तो विभाग द्वारा पालिसी धारक को डुप्लीकेट दस्तावेज जारी किये जाते हैं।
  • यदि पालिसी धारक चाहे तो अपनी ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना को सम्पूर्ण बीमा योजना या बंदोबस्ती बीमा योजना में बदलवा सकता है।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें की यदि कोई बीमाकर्ता लगातार 6 प्रीमियम एक भुगतान नहीं करता है तो विभाग द्वारा स्वतः ही उसकी योजना की सुविधा समाप्त कर दी जायेगी।
  • जो कोई बीमा धारक 12 महीने का अग्रिम प्रीमियम भुगतान करता है तो उसे भुगतान राशि पर 1% की छूट प्रदान की जाती है।
  • बीमाकर्ता अपनी जरूरत अनुसार प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, अर्ध-वार्षिक या मासिक आधार पर कर सकता है।
  • बीमाकर्ता के पास यह अधिकार है की वह अपने द्वारा ली गयी पालिसी सर्किल की एक शाखा से दूसरी शाखा में ट्रांसफर करवा सकता है।

ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के लिए कौन पात्र हैं जानें :

यदि आप एक ग्रामीण निवासी नागरिक है और ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको योजना से संबंधित निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा जो इस प्रकार से हैं –

  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक बीमा पालिसी धारक की उम्र न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आपको बता दें की योजना के तहत यदि आप बीमा करवाते हैं तो आपको योजना के अनुसार Sum Assured के रूप में न्यूनतम 10,000 /- रूपये और अधिकतम 10 लाख रूपये की धनराशि प्राप्त होती है।
  • यदि आप बीमा पालिसी लेकर लोन के Apply करना चाहते हैं तो आप पालिसी लेकर 4 साल बाद किसी भी फाइनेंसियल संस्था या बैंक से लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • दोस्तों इसी तरह से यदि आप ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना को किसी कारणवश बीच में छोड़ना चाहते हैं तो जीवन बीमा पालिसी लेने के 3 साल बाद योजना हेतु Surrender कर सकते हैं।
  • यदि बीमा पालिसी धारक को योजना का लाभ लिए 5 साल से अधिक हो जाते हैं तो योजना के नियमानुसार आप बीमा पालिसी के लिए Surrender नहीं कर सकते।
  • बीमाकर्ता 59 साल की आयु के बाद अपनी बीमा पालिसी परिवर्तित करवा सकता है बस शर्त यह है की बीमा पालिसी के प्रीमियम भुगतान की तारीख 1 वर्ष के भीतर ना आ रही हो।
  • आप बीमा पालिसी के Maturity प्लान कम्पलीट होने के बाद बीमाकर्ता 55 वर्ष, 58 वर्ष और 60 वर्ष की आयु में जमा राशि को निकालने हेतु आवेदन कर सकता है।
  • ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी के अनुसार बीमाकर्ता को प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 60/- रूपये और अधिकतम 1000/- रूपये Sum Assured बोनस मिलता है।
  • भारतीय डाक विभाग जीवन बीमा योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित कर्मचारी पात्र होंगे।
    • केंद्र सरकार
    • रक्षा सेवाएँ
    • अर्धसैनिक बल
    • राज्य सरकार
    • स्थानीय निकाय
    • सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान
    • भारतीय रिजर्व बैंक
    • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
    • वित्तीय संस्थाएँ
    • राष्ट्रीयकृत बैंक
    • स्वायत्त निकाय
    • डाक विभाग में अतिरिक्त विभागीय प्रतिनिधि
    • केंद्रीय / राज्य सरकार द्वारा अनुबंध के आधार पर संलग्न / नियुक्त किए गए कर्मचारी जहाँ अनुबंध विस्तार योग्य है।
    • सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के कर्मचारी
    • सरकार द्वारा पंजीकृत सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत क्रेडिट सहकारी समितियों और अन्य सहकारी समितियों तथा केंद्र / राज्य सरकार / आरबीआई/ एसबीआई/ राष्ट्रीयकृत बैंक/ नाबार्ड और अन्य ऐसे ही सरकार द्वारा अधिसूचित संस्थानों से आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से वित्त पोषित संस्थानों के कर्मचारी।
Gramin Dak Jeevan Beema Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज:

दोस्तों यहां हम आपको बता दें की यदि आप ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन से पूर्व यह जान लें की आपको योजना के आवेदन हेतु किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। यहाँ हमने आपको सभी दस्तावेजों की लिस्ट दी है जो इस प्रकार से है –

  • उम्र के प्रमाण हेतु आवेदक का आयु प्रमाण पत्र (जैसे : बर्थ सर्टिफिकेट, 10th का प्रमाण पत्र आदि)
  • पहचान के प्रमाण हेतु (आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / पासपोर्ट आदि।)
  • एड्रेस प्रूफ के लिए (राशन कार्ड / बिजली का बिल / पानी का बिल / टेलीफोन बिल आदि)
  • चिकित्सक परिषद् के द्वारा घोषित मेडिकल प्रमाण पत्र
  • प्रस्तावक के निरक्षर (illiterate) होने की स्थिति में घोषणा प्रमाण पत्र

ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के अंतर्गत आने वाली अन्य बीमा योजनाएं :

दोस्तों आप डाक जीवन बीमा योजना के तहत कार्य करने वाली अन्य बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं यह योजनाएं इस प्रकार निम्नलिखित हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
क्रमांकयोजना का नाम
1संपूर्ण जीवन बीमा योजना (Whole life insurance plan)
2बंदोबस्ती आश्वासन योजना (Endowment Assurance plan)
3परिवर्तनीय संपूर्ण जीवन बीमा योजना (Convertible whole life insurance plan)
4प्रत्याशित बंदोबस्ती आश्वासन योजना (Anticipated Endowment Assurance Plan)
5संयुक्त जीवन बंदोबस्ती आश्वासन योजना (Joint Life Endowment Assurance Plan)
6बाल नीति/ बाल जीवन बीमा योजना (Children Policy / Child Life Insurance Scheme)

Dak Jeevan Beema Policy से संबंधित डाटा:

YearTotal number of policies procured during a fiscal yearSum assured of these procured policies (in Rs. Crore)Total number of active policies at the end of fiscal yearOverall sum assured amount (in Rs. Crore)Total income of premiums (in Rs. Crore)Corpus of fund
2011-201248242313288.15500606076591.333681.0323,010.55
2012-201345405314695.59521932688896.464557.2926,131.34
2013-201443318216129.395406093102276.085352.0132,716.26
2014-201532402214276.915242257109106.935963.4639,536.33
2015-20161986069644.974930838109982.096657.0346,302.72
2016-201721332311096.674680013113084.817233.8955,058.61

ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

यदि आप ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के तहत बीमा पालिसी लेने के इच्छुक हैं तो आपको इसके लिए डाक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। यहाँ हमने आपको बीमा पालिसी ऑनलाइन खरीदने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई है जो इस प्रकार से है –

  • ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना की ऑनलाइन पालिसी खरीदने हेतु आप सबसे पहले भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in को अपने लैपटॉप/मोबाइल पर ओपन करें।
  • वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको Menu सेक्शन में Insurance का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
    rural postal life insurace Apply online
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और सब मेनू ओपन हो जायेगा। इस सब मीनू में Online Purchase of a Policy का लिंक देखने को मिलेगा। जीवन बीमा पालिसी खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें। online purchase policy postal beema
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहाँ दिए गए पेज पर buy policy के लिंक https://pli.indiapost.gov.in/CustomerPortal/Home.action पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप डाक विभाग की एक नई दूसरी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। यहाँ आप Purchase a Policy के तहत Quote का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। gramin dak beema yojana Application form
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Application form ओपन हो जाएगा। डिटेल्स भरकर Get Quote के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  • इसके बाद अब Application फॉर्म में मांगी गयी डिटेल्स को भरें और संबंधित आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद कैप्चा कोड डालकर Final Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपको पहले प्रीमियम भुगतान के लिए कहा जाएगा। Payment के बटन पर क्लिक कर भुगतान कीजिये।
  • बीमा प्रीमियम भुगतान होने के बाद आपकी Purchase बीमा पालिसी की ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।
  • इस तरह से आप ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के लिए offline आवेदन कैसे करें ?

दोस्तों यदि आप ऑफलाइन माध्यम ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं या इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर Application form को डाउनलोड कर सकते हैं हमने यहाँ आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई है –

  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट के Bottom भाग में forms का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।gramin dak beema yojna form download process
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने forms डाउनलोड का पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  • अब इस ओपन हुए पेज में Postal life Insurance के सेक्शन के तहत RPLI Proposal Form का लिंक दिखेगा। लिंक के साथ पीडीऍफ़ फाइल के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपका जीवन बीमा आवेदन फॉर्म एक पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।
    RPLI Application form download
  • फॉर्म को आप आसानी से प्रिंट भी कर सकते हैं। इस तरह से आप ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के लिए फॉर्म डाउनलोड कर पाएंगे।
  • फॉर्म डाउनलोड हो जाने के बाद मांगी गयी जानकारियों के अनुसार सावधानीपूर्वक भरें। इसके बाद फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • संलग्न दस्तावेज के साथ फॉर्म को अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर जमा करवा दें।
  • इस तरह से आपकी ग्रामीण डाक बीमा योजना के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

ग्रामीण डाक बीमा योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने हेतु लिंक : डाउनलोड

भारतीय डाक विभाग के संपर्क हेतु Contact Details:

यदि आपको भारतीय डाक विभाग की किसी भी सेवा से संबंधित समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप यहाँ पर दी गयी कांटेक्ट डिटेल्स से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं –

यह भी देखेंरक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल

Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal: पेंशन संबंधी शिकायतें दर्ज करें, स्टेटस देखें

Toll Free Enquiry Helpline:18002666868
(सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक) प्रतिदिन
शिकायत दर्ज करने हेतु लिंकRegister your complaint
AddressPratibha Nath, DDG (PG, QA & I), Dak Bhawan, Sansad Marg, New Delhi – 110001, 011-23096087,
Emailddgpgq@indiapost.gov.in​

ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना से संबंधित Frequently Asked Question (FAQs):

ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में बीमाकर्ता को अधिकतम कितनी राशि मिलेगी ?

ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में बीमाकर्ता को भारतीय डाक विभाग के द्वारा अधिकतम 10 लाख रूपये का सम assured बीमा प्रदान किया जाता है।

RPLI क्या है ?

भारत सरकार की तरफ देश के ग्रामीण नागरिकों को जीवन बीमा सुरक्षा की प्रदान हेतु शुरू की गयी योजना का नाम है RPLI जिसका पूरा नाम Rural Postal Life Insurance है। इस योजना के तहत सरकार नागरिकों को प्रीमियम भुगतान राशि और गारंटी इन्सुरेंसेड कवर की सुविधा प्रदान करती है।

GDJBY को कब लांच किया गया ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें की ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना की शुरुआत 24 मार्च 1995 को दिल्ली से की गयी थी।

ग्रामीण डाक बीमा योजना के आवेदन हेतु official वेबसाइट क्या है ?

ग्रामीण डाक बीमा योजना के आवेदन हेतु official वेबसाइट indiapost.gov.in है।

ग्रामीण डाक बीमा योजना के लिए कौन लोग पात्र हैं ?

योजना के अनुसार सभी केंद्र एवं राज्य सरकारी और अर्ध-सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारी ग्रामीण डाक बीमा योजना का लाभ लेने हेतु पात्र हैं।

डाक बीमा योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

दोस्तों योजना से संबंधित हेल्प के लिए आप 18002666868 टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी देखें(PMVVY) प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

(PMVVY) प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म Pdf

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें