केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने CISF Bharti 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है ये 12वी पास युवाओं के लिए सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में भर्ती होने का सुनहरा अवसर है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने कांस्टेबल फायरमैन के 1130 पदों के लिए भर्ती 2024 शुरु की है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स भर्ती के तहत कॉन्स्टेबल व फायरमैन के पद के लिए पात्र उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
CISF ने बड़ी संख्या में विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिनमें मुख्य रूप से कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, आदि पद शामिल हैं।
CISF Bharti के लिए ये रहेगी चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा: भर्ती के लिए पहली परीक्षा लिखित होगी।
- फिजिकल टेस्ट (PST/PET): शारीरिक मापदंडों को पूरा करने के बाद फिजिकल दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट: अंतिम चरण में डॉक्यूमेंट और मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा।
CISF Bharti के लिए शैक्षणिक योग्यता
CISF सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास होना जरूरी है, CISF Bharti के लिए केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को शारीरिक योग्यता के मापदंडों को भी पूरा करना होगा।
CISF Bharti के पात्रता
- आयुसीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से है, और अधिकतम उम्र 23 वर्ष है, आरक्षित वर्गों को ऐज छूट दे रखी है।
- हाइट- पुरुष अभ्यर्थियों की लम्बाई 170 सेमी होनी चाहिए, वहीं सीना 80 सेमी होना चाहिए।
CISF Bharti के लिए आवेदन शुल्क
- CISF में कांस्टेबल या Firemen की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, और EWS के उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और बहुत भूतपूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क में छूट, मिलती है।
CISF Bharti के लिए नोटिफिकेशन
CISF Bharti के लिए नोटिफिकेशन 31अगस्त 2024 को जारी कर दिया गया है, CISF Bharti प्रक्रिया 30 सितम्बर 2024 तक चलेगी, CISF Bharti की इस भर्ती के माध्यम से CISF द्वारा कॉन्स्टेबल के कुल 1130 पदों पर भरा जाएगा, अनारक्षित वर्ग के लिए 466 पद रखे गए है, वहीं ओबीसी कैंडिडेट के लिए 236 पद आरक्षित है ।
CISF Bharti के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले, CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर “भर्ती” सेक्शन पर क्लिक करें और संबंधित पद के लिए आवेदन करें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें, जैसे कि फोटो, सिग्नेचर, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि।
- अपनी कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म की जांच करने के बाद उसे सबमिट करें इसके बाद फॉर्म का प्रिन्ट निकाल दें।
CISF Bharti 2024 के तहत 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक बड़ा अवसर है। जो उम्मीदवार पुलिस बल में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द आवेदन करना चाहिए