छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपने राज्य की महिलाओं के लिए समय-समय पर अगल-अलग प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती है। इसी प्रकार दूसरी बेटी को जन्म देने वाली महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने कौशल्या मातृत्व योजना शुरू की है। इस योजना में दूसरी बेटी के जन्म होने पर लाभार्थी महिला को 5000 रूपये एकमुश्त दिए जायेंगे।

वे इच्छुक उम्मीदवार एवं पात्र महिलाएं जो छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना 2023 का लाभ उठाना चाहती हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भरकर आवेदन कर सकती हैं। हालाँकि अभी तक इस योजना के लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गई है लेकिन संभावित है जल्द ही इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट जारी की जाएगी।

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना - Kaushalya Matritva Yojana
छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना – Kaushalya Matritva Yojana

यहाँ हम आपको बतायेंगे छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना क्या है ? छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना के लाभ/ पात्रता क्या है ? Kaushalya Matritva Yojana आवेदन फॉर्म के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी? Kaushalya Matritva Yojanaऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। Chhattisgarh Kaushalya Matritva Yojana 2023 सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना क्या है ?

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई है। इस योजना का लाभ राज्य की उन महिलाओ को मिलेगा जिन्होंने अपनी द्वितीय पुत्री को जन्म दिया है और उनकी पहली संतान भी पुत्री है। इस योजना के अंतर्गत महिला हितग्राही को एकमुश्त 5000 रूपये दिए जाएंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राज्य सरकार द्वारा कौशल्या मातृत्व योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं एवं उनकी माताओं को कुपोषण से बचाना है। इस योजना के माध्यम से प्रसव के बाद महिलाओं को अपना और अपनी बच्ची के पोषण की देखभाल रखने में सहायता मिलेगी।

Chhattisgarh Kaushalya Matritva Yojana 2023 Highlights

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ पर हम आपको छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना 2023 सम्बंधित कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें हैं। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नामछत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना
साल2023
राज्य का नामछत्तीसगढ़
योजना का नामकौशल्या मातृत्व योजना
कब शुरू की गईवर्ष 2021
लाभार्थीराज्य की महिलाएं
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट लिंकजल्द जारी की जाएगी

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना के लाभ

यहाँ हम आपको छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना से मिलने वाले लाभ के विषय में कुछ पॉइंट्स के माध्यम से बताने जा रहें हैं। Kaushalya Matritva Yojana 2023 के लाभ निम्न प्रकार हैं –

  1. कौशल्या मातृत्व योजना में दूसरी बेटी का जन्म होने पर महिलाओं को छत्तीसगढ़ सरकार 5000 रूपये देगी।
  2. इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि हितग्राही को एकमुश्त दी जाएगी।
  3. कौशल्या मातृत्व योजना के तहत दी जाने वाली रकम हितग्राही के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  4. यदि एक परिवार में पहली संतान बेटी है और दूसरी संतान भी बेटी हुई है उन्ही परिवारों की महिलाओं को मिलेगा।
  5. किसी भी लाभार्थी महिला को योजना का पैसा नकद रूप में नहीं दिया जाएगा।
  6. इस योजना के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या में कमी आएगी।
  7. इस योजना के तहत गर्भावस्था के बाद स्वयं और बच्चे के पोषण और देखभाल में महिलाओं को सहायता मिलेगी।

कौशल्या मातृत्व योजना आवेदन हेतु पात्रता

उम्मीदवार महिलाओं को Chhattisgarh Kaushalya Matritva Yojana 2023 ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व इन आवश्यक पात्रताओं को पूरा करना होगा। ये पात्रता निम्न प्रकार है –

  • उम्मीदवार महिला छत्तीसगढ़ राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • दूसरी बेटी का जन्म होने पर महिलाएं इस योजना का आवेदन करने हेतु पात्र होंगी।
  • बेटी को जन्म देने वाली महिला की उम्र 18 साल या इससे अधिक हो।
  • उम्मीदवार महिला का किसी भी बैंक में खाता खुला होना चाहिए और साथ ही आधार से लिंक भी होना चाहिए।
  • महिला की डिलीवरी सार्वजनिक संस्थान में हो।
  • द्वितीय बेटी के जीवित जन्म लेने पर ही योजना का लाभ मिलेगा।
आवश्यक दस्तावेज

आवेदकों को Chhattisgarh Kaushalya Matritva Yojana 2023 फॉर्म भरने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आप आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ये जरूरी दस्तावेज निम्न प्रकार हैं –

यह भी देखेंchhattisgarh-ration-card-list

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट ऐसे देखे khadya.cg.nic.in | CG Ration Card list 2023

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना का लाभ लेने की इच्छुक उम्मीदवार महिलाओं को इस योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लेकिन अभी तक छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस योजना से सम्बंधित कोई आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गई है और न ही आवेदन प्रक्रिया के विषय में कोई जानकारी साझा की गई है।

कौशल्या मातृत्व योजना आवेदन करने के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। जैसे ही इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट और आवेदन प्रक्रिया जारी की जाएगी या इससे सम्बंधित सरकार द्वारा कोई आदेश जारी किये जायेंगे इसके बारे में हमारे द्वारा आपको इस लेख के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।

Kaushalya Matritva Yojana 2023 सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना की शुरुआत कब की गई ?

Kaushalya Matritva Yojana की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट 2021-2022 में की थी।

Chhattisgarh Kaushalya Matritva Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Chhattisgarh Kaushalya Matritva Yojana आवेदन हेतु अभी तक कोई आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं गई है। जल्द ही योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट और आवेदन प्रक्रिया जारी की जाएगी।

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना क्या है ?

योजना के अंतर्गत दूसरी बेटी का जन्म पर 5000 रूपये एकमुश्त दिए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना के तहत लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कैसे किया जाएगा ?

इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से किया जाएगा। कोई भी लाभार्थी महिला नकद रूप में प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने हेतु पात्र नहीं होगी।

इस लेख में हमने आपसे छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना और इससे सम्बंधित अनेक जानकारी साझा की है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम द्वारा आपके सभी प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

यह भी देखें(रजिस्ट्रेशन) छत्तीसगढ़ पेंशन योजना

(रजिस्ट्रेशन) छत्तीसगढ़ पेंशन योजना 2024 : विकलांग, वृद्धा और विधवा पेंशन आवेदन फॉर्म

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें