(केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें | Bihar Old Property Document

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार राज्य में जमीन के पुराने दस्तावेज (bihar jamin dastavej) ऑनलाइन कैसे निकाल सकते हैं इसके बारे में बताने जा रहें हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कोई भी जरूरी कागजात जैसे शिक्षा संबंधी कागजात, बिजली के बिल, पानी के बिल या फिर चाहे वह जमीन के कागजात ही क्यों न हो हम सभी दस्तावेजों को कुछ ही सावधानी से और सुरक्षित रखते हैं।

लेकिन आप दस्तावेजों को कितनी भी सावधानी से संभालकर क्यों न रख लें इन दस्तावेजों की खोने की आशंका बनी रहती हैं। और कभी कभी तो यह दस्तावेज खो भी जाते हैं लेकिन आप शिक्षा संबंधी, बिल आदि डाक्यूमेंट्स तो दोबारा बनवा सकते हैं परन्तु जमीन संबंधी पुराने कागजात/डाक्यूमेंट्स और भू लगान रसीद बनाने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। (केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज के बारे में हम आपको जानकारी दे रहें हैं।

(केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें |
Bihar Old Property Document

बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन ऐसे निकालें ?

  • सबसे पहले उम्मीदवार भूमि जानकारी बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर क्लिक करके वेबसाइट खोलें
  • होम पेज पर आपको view registered documents का ऑप्शन दिखाई देगा।बिहार-जमीन-पुराना-दस्तावेज-ऑनलाइन
  • जैसा कि आप नीचे दी गयी इमेज के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं।
    केवाला-बिहार-पुराना-जमीन-दस्तावेज-कैसे-निकले
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म में सभी इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन भरनी होंगी। फॉर्म में आपको सबसे ऊपर तीन ऑप्शन दिए होंगे जैसे- online registration (2016 to till date), post computerisation (2006 to 2016), pre computerisation (before 2006) आपको जिस वर्ष के दस्तावेज निकालना चाहते हैं आप उसके अनुसार ऑप्शन चुने।
  • इसके बाद आपको बाकी जानकारी ड्राप बॉक्स से सेलेक्ट करें। और अन्य पूछी गयी जानकारी भरें।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपकी जमीन संबंधित जानकारी विवरण आ जायेगा।
  • अब आप इसका प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

Web Copy Kaise Nikaale

  • उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर आपको view web copy (WC) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। नीचे दी गयी इमेज में आप फॉर्म देख सकते हैं। bihar-old-property-document
  • पहले आपको फॉर्म में सीरियल नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको ड्राप बॉक्स से रजिस्ट्रेशन ऑफिस और रजिस्ट्रेशन ईयर सेलेक्ट करना होगा।
  • लास्ट में आपको search web copy के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट की कॉपी आ जाएगी।
  • आप आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं और इस का प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

यदि आप भी बिहार राज्य के नागरिक हैं और अपनी (केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आ कैसे देख सकते हैं इसके बारे में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध कराएँगे। (केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज (old bhumi jankari bihar) से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारी सम्पूर्ण पढ़ें।

(केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज

क्या आप जानते हैं (केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज किसे कहा जाता हैं? जमीन के कागजातों को ही वास्तव में केवाला कहते हैं। जैसे कि आपको पता ही होगा कि कभी कभी जमीन के जरूरी दस्तावेज/डाक्यूमेंट्स खो जाते हैं चाहे आपने वह दस्तावेज कितनी ही सावधानी से क्यों न रखें हों।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एक बार जमीन के पुराने दस्तावेज खो जाएँ तो उन्हें बनवाना मुश्किल हो जाता हैं। क्योंकि इन दस्तावेजों को बनाने के लिए बहुत से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। लेकिन बिहार राज्य ने नागरिको की इस समस्या का समाधान कर दिया हैं।

राज्य सरकार द्वारा इसके लिए एक पोर्टल का का निर्माण किया गया हैं। यदि आपके जमीन के पुराने कागजात/दस्तावेज/डाक्यूमेंट्स खो जाते हैं या आप रख कर भूल जाते हैं और आपको नहीं मिल रहें हैं तो ऐसी स्थिति में आप इस पोर्टल के माध्यम से आप अपनी जमीन के पुराने दस्तावेज ऑनलाइन निकाल सकते हैं।

Bihar Old Property Document 2023 Highlights

नीचे दी गयी तालिका के माध्यम से आप बिहार (केवाला) जमीन के पुराने दस्तावेज कैसे निकालें और इससे जुडी अन्य जरूरी सूचनाओं को संक्षिप्त में बता रहें हैं। Bihar Old Property Document 2023 से संबंधित सूचना प्राप्त करने के लिए दी गयी सूचना पढ़ें –

आर्टिकल (केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें
राज्य का नामबिहार
उद्देश्यऑनलाइन पुराने कागजात उपलब्ध करना
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
साल2023
आवेदन मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटbhumijankari.bihar.gov.in

केवाला निकालने के लिए दी जाने वाली जानकारी

बिहार केवाला निकालने के लिए आपको फॉर्म में निम्न जानकारी भरनी होंगी। इन विशेष जानकारियों के बारे में आप नीचे दी गयी सूची के माध्यम से देख सकते हैं। आइये देखते हैं –

यह भी देखेंकृषि-वानिकी-पॉप्लर-ई0टी0पी0-योजना

कृषि वानिकी (पॉप्लर ई0टी0पी0) योजना 2024 | Krishi Vaniki Poplar ETP Yojana

  • रजिस्ट्रेशन ऑफिस
  • प्रॉपर्टी लोकेशन
  • सर्किल
  • मौजा
  • तिथि
  • डीड नंबर (deed no.)
  • पार्टी का नाम
  • पिता /पति का नाम
  • क्षेत्र
  • प्लाट नंबर
  • सीरियल नंबर
  • लैंड वैल्यू
  • लैंड टाइप

Kewala Bihar Book Your Appointment

  • केवाला बिहार यानी बिहार के जमीन से सम्बन्धित अपाइंटमेंट बुक करने के लिये सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट bhumijankari.bihar.gov.in पर विजिट करें।
  • इसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर Book Your Appointment के ऑप्शन पर क्लिक करें।केवाला बिहार पुराना दस्तावेज ऑनलाईन- kewala bihar book your appointment
  • नये पेज में मांगी गयी सारी जानकारी दर्ज करने के बाद समय का चुनाव करें और Submit कर दें।
  • इस प्रकार आप बिहार केवाला में कर सकते हैं।

Bihar Old Property Document 2023 सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

प्रॉपर्टी के डाक्यूमेंट्स निकालने के लिए किस वेबसाइट पर जाएँ ?

अगर आपको अपनी प्रॉपर्टी के डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन निकालने हैं तो आपको bhumijankari.bihar.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

बिहार ऑनलाइन प्रॉपर्टी ओल्ड डाक्यूमेंट्स निकालने की प्रोसेस क्या हैं ?

ऑनलाइन बिहार प्रॉपर्टी ओल्ड डाक्यूमेंट्स निकालने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। और इसकी पूरी प्रोसेस हमने आपको अपने इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक बताई हैं। यह प्रोसेस जानने के लिए आप हमारा लेख देख सकते हैं।

यह सुविधा किसके द्वारा उपलब्ध करायी गयी हैं ?

ऑनलाइन जमीन के पुराने दस्तावेज निकालने की सुविधा बिहार राज्य सरकार द्वारा दी गयी हैं।

bhumijankari.bihar.gov.in पोर्टल के माध्यम से कौन कौन लाभ उठा सकता हैं ?

इस पोर्टल के माध्यम से केवल बिहार राज्य के नागरिक ही अपनी जमीन के पुराने दस्तावेज निकाल सकते हैं और इस पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं।

जमीन के दस्तावेजों की वेब कॉपी कैसे निकल सकते हैं ?

आपको पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर आपको व्यू वेब कॉपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आपके सामने फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म को भरें और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। आपकी जमीन के दस्तावेजों की वेब कॉपी आपके सामने आ जाएगी।

केवाला निकालने के लिए फॉर्म में कौन सी आवश्यक जानकारी भरनी होंगी ?

केवाला निकालने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन ऑफिस, प्रॉपर्टी लोकेशन, सर्किल, मौजा, तिथि, डीड नंबर (deed no.), पार्टी का नाम, पिता/पति का नाम, क्षेत्र, प्लाट नंबर, सीरियल नंबर, लैंड वैल्यू, लैंड टाइप, आदि जानकारी भरनी होंगी

क्या केवल इसका लाभ बिहार राज्य के नागरिक ही ले सकते हैं ?

जी हाँ, इसका लाभ केवल बिहार राज्य के नागरिक ही उठा सकते हैं।

यह भी देखेंबिहार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस

बिहार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें