बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रिजल्ट | ICDS Bihar Anganwadi Lady Supervisor Merit List, LS Result

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रिजल्ट– ICDS बिहार के द्वारा जुलाई 2019 में राज्य के विभिन्न जिलों में आँगनबाड़ी लेडी सुपरवाइजर 3034 पदों पर भर्ती आवेदन पत्र जारी किये थे। जिन उम्मीदवारों के द्वारा लेडी सुपरवाइजर के पद के लिए आवेदन किया गया था।

उनके लिए जल्द ही एकीकृत बाल विकास सेवा के द्वारा मेरिट लिस्ट (ICDS Bihar Anganwadi Lady Supervisor Merit List) जारी की जाएगी। सभी उम्मीदवार ऑनलाइन रूप में मेरिट लिस्ट को (icdsbih.gov.in) की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर हमारे इस पेज में दिए गए लिंक के आधार पर डाउनलोड कर सकते है।

बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रिजल्ट | ICDS Bihar Anganwadi Lady Supervisor Merit List, LS Result
बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रिजल्ट | ICDS Bihar Anganwadi Lady Supervisor Merit List, LS Result

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से ICDS Bihar Anganwadi Lady Supervisor Merit List से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे अतः बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रिजल्ट से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़िए।

यह भी देखें: बिहार आईटीआई का रिजल्ट पता करने के लिए यहाँ क्लिक करिये

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ICDS Bihar Anganwadi Lady Supervisor Merit List

बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रिजल्ट को एकीकृत बाल विकास सेवा के माध्यम से जिलेवार के रूप में जारी किया जायेगा। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए जिलों के आधार पर रिजल्ट देखने के लिए हमारे इस लेख में लिंक प्रदान की गयी है।

सभी उम्मीदवार अपने जिले से संबंधित लिंक का चयन करके ICDS Bihar Anganwadi Lady Supervisor Merit List को देख सकते है। मेरिट सूची में जिन उम्मीदवारों को नाम दर्ज किया जायेगा उन्हें ICDS के द्वारा आगे की प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जायेगा।

Bihar Anganwadi Lady Supervisor result

संगठन का नामएकीकृत बाल विकास सेवा, बिहार
भर्ती का नामICDS लेडी सुपरवाइजर
पदों का नामAnganwadi Lady Supervisor (LS)
कुल पदों की संख्या3034
राज्य में कुल आँगनबाड़ी केंद्र92037
आवेदन फार्म भरने की तिथि5 अगस्त 2019
जॉब लोकेशनबिहार
श्रेणीमेरिट सूची
चयन प्रक्रियामेरिट लिस्ट एवं इंटरव्यू के अनुसार
मेरिट सूची जारी करने की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी
आधिकारिक वेबसाइटwww.icdsbih.gov.in

ICDS से संबंधित फॉर्म्स और उनके डाउनलोड लिंक्स

क्रम संख्या फॉर्म्स से संबंधित फॉर्म्स के डाउनलोड लिंक्स
1Inspection Form VIII: Monthly Summary of Action Taken on Inspection by DPOयहां क्लिक करें
2Inspection Form VII: Monthly Summary of Inspectionsयहां क्लिक करें
3Inspection Form IV: State Level THR Inspectionयहां क्लिक करें
4Inspection Form II: Summary Inspection Reportयहां क्लिक करें
5Inspection Form V: Detailed Inspection of AWC by Supervisorयहां क्लिक करें
6Inspection Form VI: THR and Social Audit Inspection by Supervisorयहां क्लिक करें

ICDS बिहार आंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर मेरिट सूची  

ICDS Bihar Anganwadi Lady Supervisorहाई स्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट को जारी किया जायेगा। इसके लिए ICDS के द्वारा अलग से चयन हेतु परीक्षा जारी नहीं की जाएगी।

एकीकृत बाल विकास सेवा संगठन के माध्यम से सभी उम्मीदवारों की आवेदन पत्र एवं अन्य सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र के अंकों के मूल्यांकन के अनुसार ही भर्ती हेतु मेरिट सूची को जारी किया जायेगा।

बिहार आँगनबाड़ी लेडी सुपरवाइज़र भर्ती के अनुसार 75% खाली पदों को राज्य स्तर पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जायेगा एवं बाकी की 25% रिक्त पदों को मौजूदा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पदोन्नति के माध्यम से भरा जाएगा। फ़ाइनल मेरिट लिस्ट को राज्य के प्रत्येक जिले के उम्मीदवारों के लिए उनकी श्रेणी के आधार पर जारी किया जायेगा।

दो या उससे अधिक उम्मीदवारों के अंक समान होने की दशा में उम्मीदवारों की आयु के अनुसार योग्यता को निर्धारित किया जायेगा। यानि की अधिक उम्र वाले कैंडिडेट को ICDS बिहार आंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर के पद हेतु वरीयता दी जाएगी।

बिहार आँगनबाड़ी लेडी सुपरवाइज़र रिजल्ट में दर्ज किया गया विवरण

आईसीडीएस बिहार आँगनबाड़ी लेडी सुपर वाइज़र रिजल्ट में निम्नलिखित जानकारी दर्ज की जाती है।

  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम
  • आवेदन संख्या
  • जिला
  • उम्मीदवार की श्रेणी
  • जन्म तिथि
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • कुल अंक
  • अंक प्रतिशत

आपत्तियों का निस्तारण

योग्यता के अनुसार ही एकीकृत बाल विकास सेवा केंद्र के माध्यम से बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रिजल्ट की फ़ाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। जिसके बाद जिन उम्मीदवारों को परिणाम के लिए कोई संदेह है तो उन्हें मेरिट सूची के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जायेगा।

आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल के तहत आवेदन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को विस्तारित किया जायेगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद पोर्टल में फाइनल मेरिट लिस्ट को अपलोड किया जायेगा।

www.icdsbih.gov.in Documents Verification

बिहार आँगनबाड़ी सुपरवाइज़र रिजल्ट चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन है। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज किया जायेगा उन्हें अपने सभी मूल दस्तावेजों को सत्यापित करना होगा। डाक्यूमेंट्स वेरिफाई करने के लिए उम्मीदवार को निर्धारित तिथि के दिन सत्यापन केंद्र में उपस्थित होना होगा।

सत्यापन के लिए मुख्य रूप से उम्मीदवार को हाई स्कूल प्रमाण पत्र अंक तालिका, इंटरमीडिएट अंक तालिका प्रमाण पत्र, ग्रेजुएशन मार्कशीट और सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों को अपने साथ ले जाना होगा।

उम्मीदवारों की अंतिम नियुक्ति मूल प्रमाण पत्रों के जांच के आधार पर की जाएगी, चयनित उम्मीदवारों को आवेदन की तिथि से 1 वर्ष के लिए अनुबंध (contract base) के आधार पर नियुक्त किया जायेगा।

नोट-: यदि किसी उम्मीदवार के दस्तावेज एवं प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाते है तो उसके आवेदन पत्र को रद्द किया जायेगा एवं उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखें(केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें |

(केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें | Bihar Old Property Document

ICDS बिहार आंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर रिजल्ट से संबंधित मुख्य बिंदु
  • आंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर रिजल्ट और मेरिट लिस्ट को जल्द जारी किया जायेगा।
  • सभी उम्मीदवार अपने मेरिट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में देख पाएंगे।
  • किसी भी उम्मीदवार को ICDS के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से कोई रिजल्ट नहीं भेजा जायेगा।
  • रिजल्ट से संतुष्ट न होने वाले उम्मीदवार परिणाम के खिलाफ आपत्ति दर्ज कर सकते है।
  • बिहार आंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर में दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
  • उम्मीदवारों को इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त करने के लिए अंतिम परिणाम घोषित होने तक आधिकारिक वेबसाइट के संपर्क में रहने का सुझाव दिया गया है। 

ICDS बिहार आंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर रिजल्ट की जांच कैसे करें?  

कैंडिडेट नीचे बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रिजल्ट (Bihar Anganwadi Lady Supervisor Result) की जांच कर सकते है।

  • उम्मीदवारों को परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले Integrated Child Development Services (ICDS LS) की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के तहत होम पेज में बिहार आंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर LS मेरिट लिस्ट के विकल्प में क्लिक करना है।
  • Next Page में आवेदक को अपने जिले का चयन करना है।
  • इसके पश्चात जिले से संबंधित मेरिट सूची खुलकर आएगी। सूची में उम्मीदवार रोल नंबर और अपने नाम के आधार पर अपना नाम मेरिट लिस्ट में चेक कर सकते है।
  • इस प्रकार बिहार आँगनबाड़ी लेडी सुपरवाइज़र परिणाम की जांच करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

ICDS बिहार आंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर जिलेवार मेरिट सूची  

मेरिट सूची जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा तैयार की जाती है और जिला पोर्टल पर परिणाम को अपलोड किया जाता है। उम्मीदवार अपने जिले के आधार पर लिंक का चयन करके जिलेवार मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

जिलालिंक  जिलालिंक
Arariaयहां क्लिक करेंMadhepuraयहां क्लिक करें
अरवलयहां क्लिक करेंमधुबनीयहां क्लिक करें
औरंगाबादयहां क्लिक करेंमुंगेरयहां क्लिक करें
बांकायहां क्लिक करेंMuzaffarpurयहां क्लिक करें
बेगूसराययहां क्लिक करेंनालंदायहां क्लिक करें
Bhagalpurयहां क्लिक करेंNawadaयहां क्लिक करें
भोजपुरयहां क्लिक करेंपटनायहां क्लिक करें
बक्सरयहां क्लिक करेंपूर्णियायहां क्लिक करें
Darbhangaयहां क्लिक करेंरोहतासयहां क्लिक करें
पूर्वी चंपारणयहां क्लिक करेंSaharsaयहां क्लिक करें
गयायहां क्लिक करेंSamastipurयहां क्लिक करें
गोपालगंजयहां क्लिक करेंसरनयहां क्लिक करें
Jamuiयहां क्लिक करेंSheoharयहां क्लिक करें
Jehanabadयहां क्लिक करेंShiekhpuraयहां क्लिक करें
Kaimurयहां क्लिक करेंSitamarhiयहां क्लिक करें
Katiharयहां क्लिक करेंसिवानयहां क्लिक करें
खगरियायहां क्लिक करेंSupaulयहां क्लिक करें
Kishanganjयहां क्लिक करेंवैशालीयहां क्लिक करें
लखीसराययहां क्लिक करेंWest Champaranयहां क्लिक करें

बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रिजल्ट से संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर

ICDS Bihar Anganwadi Lady Supervisor Merit List कब जारी की जाएगी ?

एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) के माध्यम से जल्द ही ICDS Bihar Anganwadi Lady Supervisor Merit List को जारी किया जायेगा।

क्या सभी उम्मीदवारों के लिए आईसीडीएस के माध्यम से ऑनलाइन मोड में परिणाम जारी किये जायेंगे ?

हाँ उम्मीदवारों के लिए जिले के आधार पर आईसीडीएस के माध्यम से ऑनलाइन मोड में रिजल्ट को जारी किया जायेगा।

बिहार आँगनबाड़ी लेडी सुपरवाइज़र पद हेतु किसके आधार पर चयन किया जायेगा ?

उम्मीदवारों का चयन बिहार आँगनबाड़ी लेडी सुपरवाइज़र पद के लिए उनकी शैक्षिक योग्यता एवं दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर की जाएगी।

अगर उम्मीदवार बिहार आँगनबाड़ी लेडी सुपरवाइज़र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो क्या वह रिजल्ट के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने के लिए पात्र है ?

हाँ उम्मीदवार उम्मीदवार बिहार आँगनबाड़ी लेडी सुपरवाइज़र परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह परिणाम के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने के लिए पात्र है।

ICDS Bihar Anganwadi Lady Supervisor Merit List किसके आधार पर जारी की जाती है ?

उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता के आधार पर प्राप्त अंको एवं दस्तावेज सत्यापन के अनुसार ही ICDS Bihar Anganwadi Lady Supervisor Merit List जारी की जाती है।

क्या ICDS द्वारा उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप में रिजल्ट भेजा जायेगा ?

नहीं उम्मीदवार केवल ICDS पोर्टल के माध्यम से बिहार आँगनबाड़ी लेडी सुपरवाइजर रिजल्ट को देख सकते है इसके लिए किसी भी उम्मीदवार को व्यक्तिगत रूप से कोई परिणाम नहीं भेजा जायेगा।

जैसे कि इस लेख में हमने आपको ICDS Bihar Anganwadi Lady Supervisor Merit List LS Result से जुडी जानकारी प्रदान की है, अगर आपको इस टॉपिक से जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दी गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जाता है।

यह भी देखेंBihar Apna Khata Land Records- बिहार भूमि, भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा संख्या

Bihar Apna Khata Land Records- बिहार भूमि, भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा संख्या

Photo of author

4 thoughts on “बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रिजल्ट | ICDS Bihar Anganwadi Lady Supervisor Merit List, LS Result”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें