पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2024 आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार को राज्य सरकार के द्वारा जारी किया गया है योजना के माध्यम से बेरोजगारी की समस्या पर रोठाम किया जायेगा। और राज्य के शिक्षित युवाओं को योजना के अंतर्गत रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जायेंगे। राज्य के सभी युवाओं के लिए योजना के तहत वाहन खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। अपने रोजगार को शुरू करने के लिए युवाओं को Panjab Apni Gaadi Apna Rojgaar दिया जायेगा। सभी युवा अपनी गाडी होने के माध्यम से खुद के रोजगार को शुरू कर पाएंगे जिसके लिए सरकार द्वारा उन्हें लोन सुविधा भी प्रदान की गयी है।

इस योजना को शुरू करने के लिए 5 करोड़ रूपए का बजट निर्धरित किया गया है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से योजना से जुड़ी पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

यह भी पढ़े :- Punjab Ghar Ghar Rojgar Yojana

Panjab Apni Gaadi Apna Rojgaar 2024

Panjab Apni Gaadi Apna Rojgaar राज्य के उन लोगो के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है जो अपना रोजगार तो शुरू करना चाहते है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह अपना खुद का कोई व्यवसाय शुरू नहीं कर पाते है। सरकार के द्वारा थ्री व्हीलर और फॉर व्हीलर खरीदने के लिए युवाओं को 15% तक की सब्सिडी दी जाएगी और वाहन खरीदने के लिए बेरोजगार युवाओं के को लोन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य में माध्यम वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग अपने लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करने के लिए पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2024 के तहत रोजगार प्राप्त कर सकते है अपना व्यवसाय शुरू करने के बाद युवाओं को अच्छी आमदनी प्राप्त होगी जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार किया जायेगा।

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार  आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया
पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया

अपनी गाड़ी अपना रोजगार पंजाब

योजना का नाम  पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना
राज्य  पंजाब
योजना जारी की गयीराज्य के शिक्षित बेरोजगारों युवाओं के लिए
विभाग का नाम  रोजगार सृजन और प्रशिक्षण विभाग
(Employment generation and training department)
लाभ  3 पहिया और 4 पहिया वाहन खरीदने पर सब्सिडी 
आधिकारिक वेबसाइटpbemployment.punjab.gov.in
पंजाब-अपनी-गाड़ी-अपना-रोजगार

Apni Gaddi Apna Rojgar 2024 Apply

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना -: में राज्य के युवाओं को योजना का लाभ लेने के लिए योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद सभी बेरोजगार युवाओं को योजना का लाभ प्राप्त होगा। 3 wheeler  and 4 wheeler vehicle लेने के लिए युवाओं की उम्र 21 वर्ष से लेकर 45 वर्ष होनी आवश्यक है। युवाओं के लिए स्वरोजागर के लिए वाहन खरीदने के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना जारी की गयी है। राज्य के विभिन्न शहरों में Apni Gaddi Apna Rojgar Scheme को शुरू कर दिया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जिसमे मुख्य रूप से इन शहरों का नाम चयनित किया है। अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और रोपड़ क्लस्टर में मोहाली और फतेहगढ़ साहिब आदि। राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के माध्यम से योजना को शुरू किया है। योजना में आवेदन किये गए लाभार्थियों का चयन संबंधित जिला समिति के द्वारा किया जायेगा। पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए एवं स्वरोजगार के क्षेत्र को एक नयी दिशा प्रदान करने के लिए यह योजना लागू की गयी है .ब व्यक्ति गाडी के व्यवसाय के माध्यम से अपने रोजगार को शुरू कर सकते है एवं बेरोजगारी की समस्या से बच सकते है। Apni Gaddi Apna Rojgar 2024 के अंतर्गत सबसे पहले राज्य में 600 वाहनों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Apni Gaddi Apna Rozgar योजना में वाहनों की जिला वार संख्या
District name vehicle list
लुधिआना100
अमृतसर50
पटिआला50
मोहाली और फतेहगढ़ साहिब सहित रोपड़ क्लस्टर400

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2024 का उद्देश्य

Panjab Apni Gaddi Apna Rojgar Yojana को मुख्य रूप से जारी करने का यह उद्देश्य है की राज्य के युवाओं को बेरोजगारी की समस्या से बचाया जा सके और उनके लिए रोजगार के नए साधन उपलब्ध किये जाये। युवाओं के लिए अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए योजना के तहत अवसर प्राप्त होंगे। आर्थिक रूप से देखा जाएँ तो आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण युवा अपने व्यवसाय को शुरू नहीं कर पाते है और सिमित आय के माध्यम से वह अपने परिवार और अपना मुश्किल से जीवन व्यतीत कर पाते है। इन सभी समस्याओं का निष्कर्ष निकालने के लिए पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार को शुरू किया गया है। अपना रोजगार होने से युवाओं की आय में भी वृद्धि होगी और वह अपनी जरूरतों को भी सरलता से पूर्ण कर पाएंगे।

अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना 2024 के लाभ
  • 4 wheeler (4 पहिया वाहन) खरीदने के लिए 75 हजार रूपए की ऑन रोड मूल्य वाले वाहन के लिए 15%की छूट दी जाएगी।
  • 3 wheelers(3 पहिया वाहन) की खरीद करने पर अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के माध्यम से 50 हजार रूपए के ऑन रोड मूल्य वाले वाहन के लिए भी 15% छूट दी जाएगी।
  • एससी श्रेणी वाले आवेदकों के लिए कुल वाहन ऋण का 30% रिजर्व किया जायेगा।
  • कुल लागत का 15% बेरोजगार उम्मीदवार द्वारा वहन किया जायेगा बाकी की शेष राशि पंजाब राज्य सहकारी बैंक द्वारा फाइनेंस की जाएगी।
  • राज्य के सभी 21 वर्ष से लेकर 45 वर्ष की आयु वाले बेरोजगार युवा को अपना रोजगार शुरू करने के लिए योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

Punjab Apni Gadi Apna Rozgar Scheme 2024 की पात्रता

  • अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना में आवेदन करने के लिए राज्य के स्थायी निवासी ही पात्र होंगे।
  • योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी युवा की आयु 21 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • Punjab Apni Gadi Apna Rozgar Scheme के तहत गाडी चलाने के लिए आवेदक के पास एक वैध लाइसेंस होना अनिवार्य है।
  • और आवेदक को गाड़ी चलाने का अनुभव होना आवश्यक है।

Selection Criteria Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana 2024

योजना में आवेदन किये गए आवेदकों की योजना के अनुसार शैक्षिणक योग्यता के माध्यम से परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। और परीक्षा में शामिल हुए सभी लाभार्थियों का चयन Punjab Apni Gadi Apna Rozgar Scheme के माध्यम मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा। परीक्षा अधिकतम 100 अंको की होगी।

  • Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)
    • आठवीं पास वाले आवेदकों के लिए – 20 अंक
    • दसवीं पास आवेदक के लिए -25 अंक
    • बारवीं पास आवेदक के लिए -30 अंक
    • ग्रेजुएशन पास आवेदक के लिए -35 अंक
  • Driving Experience ( ड्राइविंग अनुभव)
    • लाइसेंस होल्डिंग अवधि
    • शून्य से 3 साल के समय के लिए – 20 अंक
    • 3 साल से 6 साल तक – 25 अंक
    • 6 साल से 9 साल तक – 30 अंक
    • 9 साल से अधिक समय के लिए – 35 अंक
    • इंटरव्यू के लिए – 30 अंक

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2024 आवेदन कैसे करे ?

योजना में आवेदन से संबंधित प्रक्रिया को राज्य सरकार के द्वारा अभी जारी नहीं किया गया है बहुत जल्द युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध करने के लिए आवेदन प्रकिया को शुरू किया जायेगा। Punjab Apni Gadi Apna Rozgar Scheme का लाभ प्राप्त करने के लिए बहुत जल्द ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया जायेगा।

पंजीकरण से संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए अभी युवाओं कुछ समय का इन्तजार करना होगा। जैसे ही सरकार के द्वारा योजना के लिए कोई पोर्टल या नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जायेगा। पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आप हमारी वेबसाइट को समय -समय पर चेक करते रहें।

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

Punjab Apni Gadi Apna Rozgar Scheme के माध्यम से राज्य के युवाओं को क्या सुविधा प्रदान की गयी है ?

राज्य के युवाओं को अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए Punjab Apni Gadi Apna Rozgar Scheme के तहत वाहन लेने के लिए सब्सिडी दी जाएगी।

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना से युवाओं का क्या लाभ प्राप्त होगा ?

यह भी देखेंPunjab CM Helpline Number: CM Office NO, WhatsApp Toll-Free Helpline

Punjab CM Helpline Number: CM Office NO, WhatsApp Toll-Free Helpline

युवाओं को पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के माध्यम से रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे जिससे वह अपने खुद के रोजगार को शुरू कर के अच्छी आय की प्राप्ति कर सकते है।

क्या पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना का लाभ राज्य के सिर्फ बेरोजगार युवाओं को दिया जायेगा ?

हाँ इस पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना का लाभ राज्य के सिर्फ बेरोजगार युवाओं को ही दिया जायेगा योजना के अंतर्गत उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार किया जायेगा एवं स्वरोजगार को एक नयी गति प्रदान की जाएगी।

अपनी गाड़ी अपना रोजगार पंजाब स्कीम के अंतर्गत आवेदन किये गए युवाओं को चयन किसके आधार पर किया जायेगा ?

अपनी गाड़ी अपना रोजगार स्कीम के अंतर्गत आवेदन किये गए युवाओं का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा जिसके लिए योजना के तहत परीक्षा शुरू की जाएगी।

राज्य के कितने वर्ष की आयु वाले युवा पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना में आवेदन कर सकते है ?

21 वर्ष से लेकर अधिकतम 45 वर्ष के युवा पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना में आवेदन कर सकते है।

Punjab Apni Gadi Apna Rozgar Scheme को क्यों शुरू किया गया है ?

राज्य में बेरोजगारी जैसे गंभीर समस्या में रोकथाम करने के लिए यह स्कीम जारी की गयी है अब प्रदेश के बेरोजगार सभी नागरिक अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है तथा भविष्य के लिए एक अच्छी आय की प्राप्ति कर सकते है।

अपनी गाड़ी अपना रोजगार स्कीम के अनुसार युवाओं को गाडी की खरीद पर कितनी सब्सिडी प्रदान की जाएगी?

गाडी की खरीद पर अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए अपनी गाड़ी अपना रोजगार स्कीम के माध्यम से युवाओं को 15% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

यह भी देखेंपंजाब यूनिवर्सिटी रिजल्ट ऐसे करें चेक - Panjab University Result 2023 Released) | PUCHD UG & PG Semester Exam Results @ puchd.ac.in

पंजाब यूनिवर्सिटी रिजल्ट ऐसे करें चेक - Panjab University Result 2023 | PUCHD UG & PG Semester Exam Results @ puchd.ac.in

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें