बिहार छात्रवृत्ति योजना 2024 ऐसे करें आवेदन ऑनलाइन फॉर्म OBC/SC/ST

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

राज्य सरकार के द्वारा बिहार स्कॉलरशिप 2024 OBC/SC/ST योजना की शुरुआत की गयी है योजना के अंतर्गत राज्य के पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। राज्य में बहुत से ऐसे छात्र है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। जिस कारण वह अपने पढाई को पूर्ण नहीं कर पाते है ऐसे छात्रों के लिए सरकार के द्वारा बिहार छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया है। केन्द्र सरकार की नेशनल स्कॉलरशिप योजना से अलग बिहार राज्य सरकार के द्वारा भी आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछडे मेधावी छात्रों की मदद करने के लिये यह योजना शुरू की गयी है। पढ़ाई को पूर्ण करने के लिए सरकार के द्वारा छात्रों की मदद की जाएगी और उन्हें वित्तीय धनराशि Combined Counselling Board (India) स्कॉलरशिप के माध्यम से प्रदान की जाएगी। बिहार स्कॉलरशिप 2024 ओबीसी,एससी,एसटी से संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

बिहार छात्रवृत्ति योजना (Bihar Scholarship Scheme Application & Registration)
बिहार छात्रवृत्ति योजना (Bihar Scholarship Scheme Application & Registration)

बिहार छात्रवृत्ति योजना (Bihar Scholarship Scheme Application & Registration)

योजना के माध्यम से राज्य के उन छात्राओं का Bihar Post Matric Scholarship Scheme का लाभ दिया जायेगा जो पढ़ाई में अव्वल (first) है लेकिन जिनकी पारिवारिक स्थिति आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है। इस योजना के तहत  केवल राज्य के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को ही शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे और उन्हें राज्य सरकार द्वारा छात्रवृति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (Scheduled Caste/Tribes, Other Backwards Category) के छात्रों को आर्थिक सहायता के रूप में 70% की मदद की जाएगी। Bihar Scholarship Scheme का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के छात्रों को योजना के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के पश्चात् ही छात्राओं को स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त होगा।

यह भी पढ़े ;- बिहार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस

बिहार स्कॉलरशिप योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आवेदक को bihar scholarship की www.ccbnic.in/bihar वेबसाइट में जाना होगा।
  • होम पेज ओपन हो जाने के बाद आपकी स्क्रीन में apply online का विकल्प दिखाई देगा।बिहार-स्कॉलरशिप-योजना
  • अब आपको इस ऑप्शन में क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा। नए पेज में आपको स्कॉलरशिप फॉर्म की प्राप्ति होगी।
  • फॉर्म में आपको सबसे पहले Candidate’s Basic Details को दर्ज करना है।
  • basic details में आपको आवेदक का नाम,पिता का नाम,जन्मतिथि,जेंडर,मोबाइल नंबर cast category को दर्ज करना है।
    बिहार-छात्रवृति-योजना
  • उसके बाद आपको Contact/Address Details को दर्ज करना होगा इसमें आपको address,से संबंधित जानकारी और स्टेट का चयन करना है। स्कॉलरशिप-फॉर्म-कॉन्टैक्ट-डिटेल्स
  • कांटेक्ट डिटेल्स भरने के बाद अब आपको Fillup Your Previous / Current Educational Details को दर्ज करना है। बिहार-छात्रवृति-फॉर्म
  • उसके बाद आपको अगर आप कोई कोर्स कर रहे है तो उसके लिए आपको Select any of your 2 choice courses के ऑप्शन में अपने कोर्स को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको सबमिट के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • इस तरह से आपका आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
  • आवेदन करने के पश्चात आप अपने एप्लिकेशन रिसिप्ट का प्रिंट-आउट अवश्य निकाल लें

Bihar Scholarship Yojana 2024

योजना का नामबिहार स्कॉलरशिप
योजना शुरू की गयीबिहार राज्य सरकार के द्वारा
माध्यमCombined Counselling Board (India)
लाभार्थीबिहार राज्य के ओबीसी,एससी,एसटी छात्र
उद्देश्यराज्य के छात्रों को छात्रवृति प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटccbnic.in/bihar

Scholarship Yojana Bihar- Required Documents

  • आधार कार्ड
  • आवेदक का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • कॉलेज में एडमीशन लेने से संबंधित फीस की रसीद
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • माता पिता का एफिडेविट
  • लाभार्थी की पासपोर्ट साइज़ फोटो

बिहार स्कॉलरशिप के लिए पात्रता

  • Bihar Scholarship Scheme के लिए पात्र वही छात्र होंगे जिन्होंने 12th में 80% अंक हासिल किये है।
  • 10th पास के बाद आवेदक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • बिहार स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय एक लाख रूपए से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • परिवार के व्यक्ति ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • योजना के अंतर्गत आवेदक का बैंक में अकाउंट होना अनिवार्य है जो आधार से लिंक हो।
  • बिहार छात्रवृति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को विश्वविद्यालय में दाखिला लेना होगा। उसके पश्चात् ही उसे योजना का लाभ दिया जायेगा।

बिहार छात्रवृत्ति की सूची

राज्य में छात्राओं को मिलने वाली सभी स्कॉलरशिप की सूची इस प्रकार है

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • बीसी-ईबीसी के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति        
  • एसटी और एससी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति         
  • मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना      
  • मुख्यमंत्री कन्या इंटरमीडिएट 
  • मुख्मंत्री मेधावृति योजना (मध्यमिका +2) 
  • मुख्यमंत्री कन्याउत्थान योजना (स्नातक) 
  • अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट-ग्रेजुएशन छात्रवृत्ति योजना
  • पेशेवर छात्रवृत्ति
  • परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र 
  • अन्य पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक (छात्रवृत्ति) योजना
  • परीक्षा शुल्क प्रतिपूर्ति 
  • मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावी योजना 
  • मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेरिटोक्रेसीकेम 

बिहार स्कॉलरशिप प्रोत्साहन की राशि

राज्य के सभी एसटी और एससी ओबीसी वर्ग के छात्राओं को उनके कोर्स के आधार पर ही स्कॉलरशिप की धनराशि प्रदान की जाती है जिसकी सूची नीचे दर्शायी गयी है।

कोर्सप्रोत्साहन
सभी 10 + 2 स्कूल और IA ,ISC, I.Com और अन्य कोर्स के विद्यार्थियों के लिए2000 रूपए
बीए ,बीएससी ,बी.कॉम के स्नातक वर्ग के छात्राओं के लिए5000 रूपए
पोस्ट-ग्रेजुएशन या एमए, एमएससी,एमकॉम के विद्यार्थियों के लिए5000 रूपए
इंजीनियरिंग,मेडिकल,कानून,तकनीकी कोर्स के लिए (कृषि को छोड़कर)15000 रूपए

एप्लीकेशन रिसीप्ट कैसे डाउनलोड करें

  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन की रिसीप्ट डाउनलोड करने के लिए आपको Scholarship & Welfare Scheme की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आपको होम पेज पर Application Receipt का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में फॉर्म की प्राप्ति होगी।
    एप्लीकेशन-रिसीप्ट-डाउनलोड
  • फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना है सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन में क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में एप्लीकेशन की रिसीप्ट दिखाई देगी अब आप इसे सरलता से डाउनलोड कर सकते है।
  • एप्लीकेशन रिसीप्ट डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपकी एप्लीकेशन रिसीप्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूर्ण हुई।
  • स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के समय CCB की वेबसाइट से अपना काउंसलिंग लेटर जरूर डाउनलोड करें और एडमिशन के वक्त CCB को एडमिशन की सूचना दें जिससे जिससे स्कॉलरशिप की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

बिहार छात्रवृत्ति योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए Combined Counselling Board (India) का ये ट्यूटोरियल वीडियो देखें साथ ही आप CCB को सीधे मोबाईल के माध्यम से संपर्क भी कर सकते हैं।

बिहार छात्रवृत्ति योजना से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

स्कॉलरशिप योजना का आयोजन किसके द्वारा किया गया है ?

बिहार राज्य सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप योजना का आयोजन किया गया है।

योजना का लाभ राज्य के कौन से छात्राओं को दिया जायेगा ?

योजना का लाभ राज्य के SC,ST,OBC टॉपर्स छात्राओं को दिया जायेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के है।

यह भी देखेंBihar DCECE Result: बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट - Bihar Polytechnic Result

Bihar DCECE Result: बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट - Bihar Polytechnic Result

छात्रवृति का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्राओं की योग्यता क्या होनी चाहिए ?

10th पास के बाद योग्य लाभार्थी छात्र इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

राज्य के एससी ,एसटी ,और ओबीसी वर्ग के लाभार्थियों को प्रतिवर्ष के अनुसार कितनी वित्तीय राशि का लाभ प्राप्त होता है ?

SC , ST, OBC, Gen,Minority छात्रों के द्वारा चुने गए पाठ्यक्रमों के लिए सरकार के द्वारा कॉलेज टूशन फीस के लिए छात्राओं को छात्रवृति का लाभ प्रदान किया जाता है जिसमें लाभार्थियों को कोर्स के आधार पर 90 हजार रूपए से लेकर 2.50 लाख रूपए तक का लाभ प्राप्त होता है।

छात्राओं को कितनी धनराशि स्कॉलरशिप के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

कोर्स के आधार पर ही छात्राओं को स्कॉलरशिप की वित्तीय धनराशि प्रदान की जाएगी।

बिहार छात्रवृति के माध्यम से छात्राओं को क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

छात्राओं को अपनी पढाई को जारी रखने के लिए छात्रवृति के अंतर्गत वित्तीय सहायता लेने का लाभ प्राप्त कर सकते है

कॉलेज टूशन फीस हेतु लाभार्थियों को कितनी सहायता राशि प्रदान की जाएगी ?

40 हजार रूपए से लेकर 75 हजार रूपए तक की सहायता राशि लाभार्थियों को कॉलेज टूशन फीस हेतु प्रदान की जाएगी।

यह भी देखेंबिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन लिस्ट बिहार |

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन लिस्ट बिहार | Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana List Bihar

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें