छत्तीसगढ़ भुइयां डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा – B1 खसरा, पी-II CG Bhuiya

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

छत्तीसगढ़ डिजिटल हस्ताक्षरित से जुड़ी जानकारी के लिए प्रदेश वासियो को अब कही जाने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार के द्वारा अब जमीन से संबंधित जानकारी को प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ भुइयां (Bhuiyan cg) ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया है.

राज्य के सभी नागरिक अब अपनी जमीन की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे प्राप्त कर सकते है। पोर्टल पर राज्य के लोगो के लिए छत्तीसगढ़ भू नक्शा, B1 खसरा, P11 खतौनी रिपोर्ट को दर्शाया गया है। आप भी अपने जमीन की जानकारी को ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते है।

छत्तीसगढ़ भुइयां डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा – B1 खसरा, पी-II CG Bhuiya
छत्तीसगढ़ भुइयां डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा – B1 खसरा, पी-II CG Bhuiya

छत्तीसगढ राज्य सरकार के द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिये ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल और जमीन से सम्बन्धित सूचनाओं के लिये भुईयां पोर्टल को विकसित किया गया है।

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से छत्तीसगढ़ भूमि (CG Bhuiya) से जुड़ी जानकारी प्रदान करेंगे। अतः भूमि से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

B 1 खसरा P II खतौनी नक़ल रिपोर्ट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?

  • सबसे पहले आवेदक को छत्तीसगढ़ भुइयां की ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रवेश करना होगा।
  • होम पेज पर आपको डिजिटल हस्ताक्षरित B -1 \P II आवेदन विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आपको इस विकल्प का चयन करना है। अब आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा।भुइयां  खसरा-खतौनी-नक़ल-रिपोर्ट- Bhuiyan Cg Digitally Signatured Khasra Khatauni
  • नए पेज में आपको ग्राम चुने के ऑप्शन का चयन करना है।
  • इसका चयन करने के बाद अब आपको अपने जिला, तहसील, ग्राम का चयन करना है।
  • अब आपको अपने नाम या खसरा नंबर से संख्या को दर्ज करना है खसरा-P II-खतौनी-नक़ल-रिपोर्ट
  • इसके बाद आपको नाम, मोबाइल ईमेल आईडी को दर्ज करना होगा।
  • अब आप रिपोर्ट के ऑप्शन में क्लिक करके सरलतापूर्वक खतौनी रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते हो।

छत्तीसगढ़ भुइयां डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा

CG Bhuiya छत्तीसगढ़ डिजिटल हस्ताक्षरित भू-अभिलेख व्यवस्थित कंप्यूटरीकरण स्वरुप है जिसके तहत राज्य के सभी नागरिक अपनी भूमि की जानकारी प्राप्त कर सकते है। राज्य की भूमि को 2 भागो में बांटा गया है पहला है भुइयां (Bhuiya cg) और दूसरा है भू-नक्शा.

भुइयां के माध्यम से आप अपनी जमीन संबधित खसरा (P-II) व खतौनी (B-I) देखने की सुविधा को प्राप्त कर सकते है,वहीं भू-नक्शा Bhu Naksha के अंतर्गत खसरे की नक़ल की जानकारी को देखा जा सकता है।

इस सुविधा के माध्यम से अब राज्य के निवासी को खेती जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और ना ही उन्हें किसी भी कर्मचारी को जमीन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार की रिश्वत देनी होगी। पोर्टल जारी होने के माध्यम से प्रदेश के निवासियों की समय की बचत भी होगी।

बी 1 खसरा ऑनलाइन CG Bhuiya

राज्यछत्तीसगढ़
लाभार्थीराज्य के निवासी
पोर्टलभुइयां (भू-अभिलेख कम्प्यूटरीकरण छत्तीसगढ़)
पोर्टल के लाभराज्य के निवासी घर बैठे अपनी जमीन से
जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
राज्य के भूमि के भागभुइयां ,भू-नक्शा
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटbhuiyan.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ भुइयां के लाभ

  • छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल का लाभ राज्य के सभी नागरिक प्राप्त कर सकते है।
  • पोर्टल के माध्यम से लोगो को अपनी जमीन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए अब सरकारी दफ्तरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • भू-नक्शा छत्तीसगढ़ यह सुविधा लाभार्थी इंटरनेट और अपने लैपटॉप मोबाइल की सहायता से आसानी से प्राप्त कर सकता है।
  • Chhattisgarh(CG) Khasra पोर्टल के तहत राज्य के नागरिको की समय और पैसे दोनों की बचत की जा सकती है।
  • छत्तीसगढ़ भुइयां के तहत धोखाधड़ी से संबंधित कार्यो पर रोकथाम की जा सकती है।

छत्तीसगढ़ भू नक्शा CG खसरा नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

  • नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए लाभार्थी को सबसे पहले भू-नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करना होगा।
    छत्तीसगढ भुइयां भू नक्शा खतौनी ऑनलाईन- CG Bhuiya Bhu naksha
  • होम पेज पर आपको नक्शा देखे के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा। नए पेज में आपको district tahsil, RI, Village का चयन करना होगा।
    भू-नक्शा-छत्तीसगढ़-भुइयां
  • अब आपको अपने कंप्यूटर स्क्रीन में नक्शा दिखाई देगा इस नक़्शे में आपको अपने खसरा नंबर पर क्लिक करना होगा। छत्तीसगढ़-खसरा-खतौनी
  • इसके बाद आपको खसरा नक्शा के ऑप्शन में क्लिक करना है। अब आपकी स्क्रीन खसरा नक्शा की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
    खसरा-नक्शा-ऑनलाइन
  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
  • इस तरह से आपकी खसरा नक्शा देखने की प्रकिया पूर्ण हुई।  

खसरा विवरण देखने की प्रक्रिया

  • खसरा विवरण देखने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा।
  • इसके बाद भूमि सबंधित विवरण के टैब में खसरा विवरण पर क्लिक करें।
  • छत्तीसगढ भुइयां भूमि खसरा खतौनी विवरण ऑनलाईन- CG Bhuiyan khasra Khatauni
  • इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • नए पेज में आपको अपने तहसील ग्राम और जिले का चयन करना है।छत्तीसगढ़-भुइयां-डिजिटल-हस्ताक्षरित-भू-नक्शा
  • इसके बाद आपको अपना नाम और खसरा नम्बर दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात खसरा विवरण से संबंधित सभी जानकारी आपकी स्क्रीन में प्राप्त होगी।

नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट में विजिट करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • होम पेज ओपन हो जाने के बाद आपकी स्क्रीन में नूजल भूमि संधारण खसरा का विकल्प दिखाई देगा। CHattisgarh Bhuiya Details
  • अब आपको इस ऑप्शन में क्लिक करना है। इस विकल्प का चयन करते ही आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • नए पेज में आपको नूजल सर्च रिपोर्ट का फॉर्म प्राप्त होगा। नजूल-संधारण-खसरा
  • इस फॉर्म में आपको भूमि स्वामी या प्लॉट क्रमांक संख्या की डिटेल्स भरनी होगी। जैसे जिला, तहसील, ग्राम, और भूमि स्वामी का नाम दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अब आपको सर्च के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • सर्च के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद नजूल रिपोर्ट आपकी स्क्रीन में प्राप्त हो जाएगी।
भुईयां खसरा खतौनी में बदलाव के लिये ऑनलाईन आवेदन
  • लाभार्थी सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट में जाए। वेबसाइट में जाने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • होम पेज ओपन हो जाने के बाद अब नामान्तर हेतु आवेदन के विकल्प पर क्ल्कि करें।छत्तीसगढ भूमि विवरण भुईयां खाता खसरा खतौनी नजूल
  • अब आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा। नए पेज में आपको फॉर्म की प्राप्ति होगी। अभिलेख-दुरुस्ती-ऑनलाइन-आवेदन
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी को करना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार आपकी अभिलेख दुरस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रकिया पूर्ण हो जाएगी।

परिवर्तन भूमि संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम लाभार्थी ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करें। वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • होम पेज ओपन हो जाने के बाद आपको होम पेज पर  परिवर्तन भूमि संधारण खसरा का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आपको इस ऑप्शन का चयन करना है।
  • इसका चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन में फॉर्म ओपन हो जायेगा। खसरा-खतौनी-नक़ल-ऑनलाइन
  • फॉर्म ओपन हो जाने के बाद आपको फॉर्म में सभी प्रकार की जानकारी को दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको सर्च के विकल्प में क्लिक करना है।
  • अब भूमि विवरण की समस्त जानकारी आपके स्क्रीन में प्राप्त होगी।

भूमिस्वामी/ दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा वेबसाइट में जाने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • होम पेज में आपको  भुमिस्वामी/ दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आपको इस विकल्प का चयन करना है। इस ऑप्शन का चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा। नए पेज में आपको खसरा खतौनी के विवरण का चयन करना है। भूमिस्वामी-दुरुस्ती-दिनांक-वार-खसरा
  • विवरण का चयन करने के बाद आपको जिला,ग्राम,तहसील का चुनाव करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन में भूमिस्वामी/ दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति जानने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले लाभार्थी को ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद लाभार्थी को होम पेज पर  अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • इस ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा। भुइयां-भू-अभिलेख-छत्तीसगढ़
  • नए पेज में आपको अपने तहसील जिले और ग्राम को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद अभिलेख दुरुस्ती की स्थिति आपके स्क्रीन में दिखाई देगी।

छत्तीसगढ़ भुइयां से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

इस पोर्टल से लोगो को क्या सुविधाएँ प्राप्त हुई है ?

छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी निवासी अपने भूमि से जुड़ी जानकारी को अब घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

यह भी देखेंछत्तीसगढ़ रीपा योजना क्या है ? जाने किसे मिलेगा लाभ, Chhattisgarh RIPA Scheme

छत्तीसगढ़ रीपा योजना क्या है? जाने किसे मिलेगा लाभ, Chhattisgarh RIPA Scheme

भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को क्या करना होगा ?

भूमि से संबंधित जानकारी को प्राप्त करने के लिए लाभार्थी छत्तीसगढ़ भुइयां के पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकता है।

छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल क्या है ?

छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल राज्य का भू अभिलेख चेक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल है।

यह पोर्टल किसके द्वारा जारी किया गया है ?

पोर्टल छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ भू- नक्शा डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से नागरिको को क्या सुविधाएँ प्राप्त हुई है?

छत्तीसगढ़ भू- नक्शा डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से नागरिकों अपनी भूमि से जुड़ी वह सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ अब घर बैठे प्राप्त हो रहा है।

क्या छत्तीसगढ़ राज्य में भू-नक्शा के लिए मोबाइल ऍप भी लॉन्च किया गया है ?

हाँ छत्तीसगढ़ भुइयां के लिए भूलेख मोबाइल ऍप को लॉन्च किया गया है। अब इस मोबाइल ऍप की सहायता से नागरिक अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी को प्राप्त कर सकते है।

भुइयां डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा क्या है ?

यह एक भूमि से जुड़ा पोर्टल है जिसमें राज्य के सभी नागरिकों की भूमि से जुड़ी सभी प्रकार के रिकॉर्ड को कंप्यूटराइज्ड किया गया है इस पोर्टल में भूमि से संबंधित सभी प्रकार की सेवाओं को नागरिकों तक सरलता और पारदर्शी तरीके से पहुंचाने के लिए सेवाएं उपलब्ध की गयी है।

यह भी देखेंछत्तीसगढ़-बोर्ड-10th-एडमिट-कार्ड

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10th एडमिट कार्ड 2024 - How To Download Chhattisgarh Board 10th Admit Card 2024

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें