CTI Admission 2023 | CTI प्रवेश | CITS Admission Form, Qualification, Fee, Counselling

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको CTI Admission 2023 सम्बंधित समस्त जानकारी देने जा रहें हैं। देशभर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित सीबीटी (ऑनलाइन) प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र अभ्यर्थियों से सीआईटीएस में प्रवेश लेने के लिए 1 जून 2023 से 17 जून 2023 को आमंत्रित किये गए थे।

वे इच्छुक उम्मीदवार जो CTI Admission 2023 आवेदन फॉर्म भरकर इस कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.nimionlineadmission.in पर जाकर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

CITS Admission
सीटीआई/सीआईटीएस एडमिशन फॉर्म

अखिल भारतीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (AICET) एडमिशन 2023

अखिल भारतीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (AICET) द्वारा Craft Instructor Training Course (CITS) में प्रवेश हेतु परीक्षा आयोजित की जाती है। देश भर के इस परीक्षा के लिए केंद्र बनाये जाते हैं।

राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआईज) तथा प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण संस्थान (आईटीओटीज) में शिल्प अनुदेशक प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 पाठ्यक्रमों में प्रवेश अखिल भारतीय सामान्य प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाएगा। जो कि 8 जुलाई 2023 को निर्धारित की गई है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आईटीआई और उद्योग के मौजूदा सेवारत प्रशिक्षकों के साथ-साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भविष्य में सफल प्रशिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लोगों के प्रशिक्षण मानक को ऊपर उठाने और उन्नत करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए एनएसटीआई और आईटीओटी जैसे डीजीटी के तहत केंद्रीय संस्थानों द्वारा पाठ्यक्रम पेश किए जाते हैं। निजी आईटीओटी में प्रवेश भी इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही दिया जाएगा।

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ पर हम आपको CTI Admission 2023 सम्बंधित कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें हैं। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम CTI Admission
साल2023
कोर्स का नामसीटीआई/सीआईटीएस
कोर्स की अवधि1 साल (2 सेमेस्टर)
आधिकारिक वेबसाइट लिंकwww.nimionlineadmission.in

CITS Admission Fees (प्रवेश शुल्क)

उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग का उपयोग करके किसी भी तरीके से आवेदन शुल्क जमा करना होगा। नीचे दी गई सारणी के माध्यम से उम्मीदवार अपनी श्रेणी के अनुसार प्रवेश शुल्क के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –

उम्मीदवारों की श्रेणी एडमिशन फीस
सामान्य एवं अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए500 रूपये /-
एससी/एसटी/पीएच/ईडब्ल्यूएस/महिला उम्मीदवारों के लिए300 रूपये /-

आयुसीमा

CTI Admission 2023 के लिए कोई आयुसीमा निर्धारित नहीं है।

सीआईटीएस/सीटीआई एडमिशन के लिए शैक्षिक योग्यता

CTI/CITS Admission Form भरने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता निम्न प्रकार होनी चाहिए –

यह भी देखेंकेंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023 कक्षा 1 से 11 KVS पंजीकरण तिथियाँ, पात्रता

केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2024 कक्षा 1 से 11 KVS पंजीकरण तिथियाँ, पात्रता

  • एससीवीटी उम्मीदवार आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • सीईओ उम्मीदवार आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे।
  • एनटीसी/एनएसी (प्रासंगिक ट्रेड में एनसीवीटी प्रमाणपत्र) या किसी मान्यता प्राप्त तकनीकी शिक्षा बोर्ड/विश्वविद्यालय से डिप्लोमा/डिग्री या समकक्ष।
सीटीआई/सीआईटीएस परीक्षा केंद्र सूची

देश भर में सीटीआई/सीआईटीएस प्रवेश परीक्षा के लिए विभिन्न केंद्र बनाये जाएंगे। यहाँ हम आपको सीटीआई/सीआईटीएस परीक्षा केंद्रों की सूची उपलब्ध करवाने जा रहें हैं। ये सूची निम्न प्रकार है –

1. अगरतला
2. आइजोल
3. बेंगलुरु
4.भुवनेश्वर
5. कालीकट
6. चेन्नई
7. देहरादून
8.जयपुर
9. पोर्ट ब्लेयर
10. इलाहाबाद (प्रयागराज)
11. भोपाल
12. चंडीगढ़
13. दादरा एवं नगर हवेली
14. दिल्ली
15. दुर्गापुर
16.गांधीनगर
17. गया
18.गोरखपुर
19. गुवाहाटी
20.ग्वालियर
21.हल्द्वानी
22. हावड़ा
23. हैदराबाद
24. इंफाल
25. इंदौर
26.ईटानगर
27.जबलपुर
28. जम्मू
29.जामनगर
30.जमशेदपुर
31. जोधपुर
32.कानपुर
33. करीमनगर
34. करनाल
35.कवरत्ती
36. कोहिमा
37. कोलकाता
38. कोटा
39. है
40. लखनऊ
41. लुधियाना
42. मुंबई
43.मुजफ्फरपुर
44. मैसूरु
45. नागपुर
46. ​​नोएडा
47.पानीपत
48.पाणाजी (गोवा)
49.पटना
50. पुडुचेरी
51. पुणे
52.रायपुर
53.राजपुरा
54. रांची
55.राउरकेला
56. शिलांग
57. शिमला
58. सिलीगुड़ी
59. सोलन
60.श्रीनगर
61. त्रिची
62. त्रिवेन्द्रम
63. तुरा
64.उदयपुर
65. वडोदरा
66.वैज़ाग
67. वाराणसी
68.विजयवाड़ा
69. वारंगल

सीटीआई 2023 सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तिथियां

यहाँ हम आपको CTI प्रवेश 2023 सम्बंधित कुछ विशेष तिथियों के विषय में जानकारी देने जा रहें हैं। इस तिथियों के बारे में आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ये सारणी निम्न प्रकार हैं –

ऑनलाइन आवेदन शुरू01 जून
आवेदन करने की अंतिम तिथि 5:00 PM24 जून
मॉक एग्जामिनेशन01 जुलाई – 07 जुलाई
हॉल टिकट डाउनलोड करने की तिथि01 जुलाई – 07 जुलाई
कंप्यूटर आधारित परीक्षा / ऑनलाइन (परीक्षा केंद्र में)08 जुलाई
परिणाम प्रकाशित होने की तिथि17 जुलाई, 2023
ऑनलाइन काउंसलिंग प्रथम चरण22 जुलाई – 25 जुलाई 2023
ऑनलाइन काउंसलिंग द्वितीय चरण5 अगस्त – 8 अगस्त 2023
ऑनलाइन काउंसलिंग तृतीया चरण19 अगस्त – 22 अगस्त 2023

CITS Admission ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

उम्मीदवारों को सीटीआई/सीआईटीएस एडमिशन हेतु ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाना होगा। इस प्रक्रिया को अपनाकर उम्मीदवार आसानी से CTI प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानिए क्या क्या पूरी प्रक्रिया –

  • CITS Admission हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nimionlineadmission.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है – CITS Admission
  • होम पेज पर ही आपको CITS Admission 2023 Registration लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमे आपको समस्त विवरण दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना है।
  • उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी भेजा जाएगा, अपने मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा।
  • यहाँ आपको व्यक्तिगत विवरण, योग्यता विवरण दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आपको ट्रेड विवरण ड्राप लिस्ट में से सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • भुगतान प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको ईमेल और मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा कि आपका सफलतापूर्वक आवेदन किया जा चुका है।

CTI Admission 2023 सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

CTI Admission 2023 सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

CTI Admission 2023 सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट www.nimionlineadmission.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

सीआईटीएस एडमिशन के लिए आयुसीमा क्या होनी चाहिए ?

सीआईटीएस एडमिशन के लिए कोई आयुसीमा निर्धारित नहीं है।

CTI की फुल फॉर्म क्या है ?

CTI की फुल फॉर्म Craftsman Training Institute है।

इस लेख में हमने आपसे CTI Admission 2023 और इससे सम्बंधित अनेक जानकारी साझा की है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम द्वारा आपके सभी प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

यह भी देखेंआईटीआई दिल्ली एडमिशन 2023

आईटीआई दिल्ली एडमिशन 2023 | ITI Delhi Admission 2023: एप्लीकेशन फॉर्म, मेरिट लिस्ट, काउंसलिंग, चॉइस फिलिंग आदि

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें