क्रिकेटर सौरव गांगुली का जीवन परिचय | Sourav Ganguly

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

क्रिकेट जगत का जाना माना नाम है Sourav Ganguly. सौरव गांगुली क्रिकेट के विभिन्न क्षेत्र में अलग-अलग रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे एक बेहतरीन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं जिन्हें सभी लोग प्यार से दादा कहकर बुलाते हैं। दादा शब्द का प्रयोग बंगाली भाषा में बड़े भाई के सम्बोधन के रूप में किया जाता है।

criketer sourav ganguly biography
क्रिकेटर सौरव गांगुली का जीवन परिचय

समय के साथ साथ और अपने पद के अनुरूप उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरी के लिए बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए। जिन्होंने आगे चलकर भारतीय टीम को वैश्विक क्रिकेट जगत में एक अलग पहचान दिलाई। आज इस लेख में हम आप को पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली का जीवन परिचय देंगे। जानने के लिए आप लेख को अंत तक पढ़ें।

यह भी पढ़े :- रिंकू सिंह का जीवन परिचय, क्रिकेटर, जन्म, उम्र, वाइफ, परिवार

Sourav Ganguly Biography:

पूरा नाम (Full Name)सौरव चंडीदास गांगुली
जन्मतिथि (date of birth)8 जुलाई 1972
जन्मस्थान (birth place)बेहला, कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता), पश्चिम बंगाल, भारत
उपनाम (Nick Name)दादा, प्रिंस ऑफ कोलकाता, बंगाल टाइगर, महाराजा
उम्र (Age)50 वर्ष
बल्लेबाजी की शैली (batting style)बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी
गेंदबाजी की शैली (bowling style)दाहिने हाथ से (मध्यम गति)
भमिका (Roll)भारतीय टीम के शुरुआती बल्लेबाजों में से एक
लम्बाई (Height)5 फ़ीट 11 इंच (1.80 मीटर)
नागरिकता (Nationality)भारतीय (Indian)
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)
ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website)souravganguly.co.in

सौरव गांगुली का जन्म और शुरूआती ज़िन्दगी

सौरव गांगुली को दादा, बंगाल टाइगर, महाराजा, दी गॉड ऑफ़ दी ऑफसाइडर (The God Of the Offsider) आदि नामों से जाना जाता है। ये शख्सियत ऐसी हैं जिन्होंने एक तरफ तो बहुत सारी तालियां और प्रशंसा पायी वहीँ दूसरी तरफ उन्होंने उतनी ही आलोचनाओं का भी सामना किया। कुल मिलाकर अभी तक की उनकी ज़िन्दगी काफी शानदार रही है। बात करें उनके शुरूआती जीवन की तो सौरव गांगुली का जन्म हुआ था वर्ष 1972 के 8 जुलाई को। इनके पिता का नाम चंडीदास गांगुली था एवं माता जी का नाम निरुपा गांगुली है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

टीम में रहते हुए सौरव गांगुली ने अपने अथक प्रयासों से भारतीय क्रिकेट टीम को आठवें पायदान से दूसरे पायदान में शामिल कर दिया। गांगुली को भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक माना जाता है। आपको बता दें की वर्ष 2004 में भारत सरकार के द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक सौरव गांगुली जी को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। फ़िलहाल वर्तमान में सौरव गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल के अध्यक्ष हैं।

सौरव गांगुली का परिवार (Family):

पिता जी का नाम (Father’s Name)चंडीदास गांगुली
माता जी का नाम (Mother’s Name)निरुपा गांगुली
बड़े भाई (Elder Brother)स्नेहाशीष गांगुली
पत्नी (Wife)डोना गांगुली विवाह (1997)
बच्चे (Children)बेटी: सना गांगुली

सौरव गांगुली के डेब्यू Matches:

टेस्ट में डेब्यू (कैप 207)20 जून 1996 (इंग्लैंड के खिलाफ)
अंतिम टेस्ट मैच6 नवंबर 2008 (इंग्लैंड के खिलाफ)
ODI वन डे में डेब्यू (कैप 84)11 जनवरी 1992 (वेस्टइंडीज के खिलाफ)
अंतिम ODI वन डे मैच15 नवंबर 2007 (पकिस्तान के खिलाफ)

Sourav Ganguly के करियर से संबंधित आंकड़े:

  • Career Batting Stats
    Left-Handed Batsman
FormatMInnNORunsHSAvgBFSR100s50s4s6s
Test

1996–08
11318817721223942.21407051.2163590057
ODI

1992–07
3113002311363183411541673.722721122190
IPL

2008–12
5956313499125.41263106.80713742
  • Career Bowling Stats
    Right-Arm Medium Bowler
FormatMInnBMdnRunsWBBEconAvgSR4W5W
Test

1996–08
1139931171101681323/283.2352.597.400
ODI

1992–07
31117145613038491005/165.0638.545.612
IPL

2008–12
59202760363102/217.8936.327.600
  • Career Fielding Stats
FormatCatchesRun OutsStumpings
Test

1996–08
7130
ODI

1992–07
100160
IPL

2008–12
2210

सौरव गांगुली का घरेलु क्रिकेट करियर:

वर्ष (Year)टीम (Team)
1990 से 2010बंगाल
2000लैंकशायर
2005ग्लैमोर्गन
2006नॉर्थहैम्पटनशायर
2008 से 2010कोलकाता नाइट राइडर्स
2011 से 2012पुणे वारियर्स इंडिया
सौरव गांगुली की उपलब्धियां (Achievements):
  • सौरव गांगुली को वर्ष 2000 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया।
  • वर्ष 1999 नवंबर में सौरव गांगुली को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
  • आपको बताते चलें की वर्ष 1999 के वर्ल्ड कप में श्री लंका के खिलाफ ODI वनडे मैच खेलते हुए 183 रन का विशाल स्कोर बनाने के साथ ही कपिल देव के 175 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। माना जाता है की यह उस वक्त किसी भी भारतीय खिलाड़ी का सर्वाधिक स्कोर था।
  • वर्ष 1999 में सौरव गांगुली को पेप्सी कप में बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। इस सीरीज में गांगुली ने 278 रन देकर 6 विकेट लिए।
  • सौरव गांगुली उन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होनें एक ही ODI मैच में शतक बनाया और 4 विकेट भी लिए।
  • सचिन और सौरव ने मिलकर खेलते हुए 252 रन की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया है।
  • वर्ष 1998 में सौरव गांगुली को अर्जुन पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 1998 में सौरव गांगुली को स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द ईयर पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 1997 में सौरव गांगुली को लगातार 5 बार मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
  • वर्ष 1999 के वर्ल्ड कप में सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर 318 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया जो आज तक एक रिकॉर्ड है।
  • एकदिवसीय मैचों में गांगुली 10,000 रन बनाने वाले 5 नंबर के खिलाड़ी हैं। सचिन के बाद उनका नंबर दूसरा है।
  • सौरव गांगुली को अक्टूबर 2019 में पहली बार BCCI का अध्यक्ष चुना गया। आपको बता दें की सौरव गांगुली का कार्यकाल सिर्फ 9 महीने का था।

सौरव गांगुली की Net Worth (कुल सम्पत्ति)

मीडिया खबरों की मानें तो सौरव गांगुली की कुल संपत्ति लगभग 80 मिलियन डॉलर जो की भारतीय मुद्रा (Currency) में 634 करोड़ रूपये होती है।

Sourav Ganguly के सोशल मीडिया Accounts:

facebookOfficialSCGanguly
Twitter@SGanguly99
Instagramsouravganguly

Sourav Ganguly से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर (FAQs)

सौरव गांगुली की उम्र क्या है ?

वर्तमान (2022) में सौरव गांगुली की उम्र 50 वर्ष है। इनका जन्म 8 July 1972 में हुआ था।

Sourav Ganguly के पिता का नाम क्या है ?

यह भी देखेंअरुणिमा सिन्हा जीवनी - Biography of Arunima Sinha in Hindi Jivani

अरुणिमा सिन्हा जीवनी - Biography of Arunima Sinha in Hindi Jivani

सौरव गांगुली के पिता का नाम चण्डीदास गांगुली है।

सौरव गांगुली की पत्नी का नाम क्या है ?

Sourav Ganguly की पत्नी का नामा डोना गांगुली (Dona Ganguly) है। वे एक भारतीय बंगाली ओडिसी नर्तकी है।

Sourav Ganguly का जन्म कब हुआ था ?

सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 में हुआ था।

सौरव गांगुली क्यों प्रसिद्ध है?

बाएं हाथ के गांगुली एक शानदार एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) बल्लेबाज थे, जिनके खाते में 11,000 से अधिक ODI रन थे। वह अब तक के सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तानों में से एक हैं, जिन्होंने 49 में से 21 टेस्ट मैच जीते हैं। सौरव गांगुली 11 जीत के साथ विदेशों में सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान हैं।

आज इस लेख के माध्यम से आप ने सौरव गांगुली के जीवन परिचय के बारे में पढ़ा। उम्मीद है आप को इस लेख में दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आप ऐसे ही अन्य प्रचलित लोगों के बारे में जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ सकते हैं। हमारे वेबसाइट है – Hindi NVSHQ

यह भी देखें(Alakh Pandey) Physics wala 1000 के बोर्ड से लेकर 8000 करोड़ की यूनिकॉर्न कंपनी तक का सफर

(Alakh Pandey) Physics wala 1000 के बोर्ड से लेकर 8000 करोड़ की यूनिकॉर्न कंपनी तक का सफर

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें