Rajasthan Forest Guard Syllabus: जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान वन रक्षक परीक्षा हेतु आवेदन करना चाहते है या करने के इच्छुक हैं, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि Rajasthan Forest Guard Syllabus जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी उम्मीदवार वन रक्षक पदों हेतु परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।
इस लेख में आप को राजस्थान फारेस्ट गार्ड का सिलेबस विस्तार से बताया जाएगा। इसके साथ ही आप राजस्थान फारेस्ट गार्ड सिलेबस को आधिकारिक वेबसाइट को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? के बारे में भी विस्तृत जानकारी भी मिल जाएगी।
राजस्थान फारेस्ट गार्ड सिलेबस
जो उम्मीदवार राजस्थान फारेस्ट गार्ड की भर्ती हेतु परीक्षा देने के इच्छुक हैं, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि ये परीक्षा कुल 4 चरणों में पूरी होगी। ये चार चरण हैं –
- लिखित परीक्षा : Written Examination
- शारीरिक दक्षता परीक्षा : Physical Efficiency Test
- चिकित्सीय परीक्षा : Medical Test
- दस्तावेज़ और चरित्र सत्यापन : Document & Character Verification
पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं। ये हैं – जनरल स्टडीज़ (General Studies) और जनरल एप्टीटुड (General Aptitude). ये दोनों ही परीक्षा 100 अंकों की होगी और प्रत्येक प्रश्न के एक अंक मिलेंगे। जिसका अर्थ है कि इन पेपर में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। जिन्हे सभी अभ्यर्थियों दो 2 घंटे में पूरा करना होगा।
इसके बाद जो भी उम्मीदवार इस लिखित परीक्षा को पास करेंगे उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जहाँ उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास करना होगा। इस में उत्तीर्ण होने वाले सभी अभ्यर्थियों को उनके दस्तावेज और चरित्र सत्यापन हेतु बुलाया जाएगा
राजस्थान फारेस्ट गार्ड सिलेबस फॉर जनरल स्टडीज (General Studies)
आइये अब जानते है की लिखित परीक्षा के अंतरगत आने वाले इन दोनों पेपर में किन विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे –
- Science & Technology.
- General Polity.
- Indian Economy.
- Current Events – Rajasthan, National, International.
- Indian National Movement.
- Culture & Heritage – Rajasthan & India.
- General Science.
- Physics.
- Chemistry.
- Geography – Rajasthan & India.
- Indian History.
- Art.
- Literature etc.
Rajasthan Forest Guard Syllabus (General Aptitude)
- Data Interpretation etc.
- General Intelligence
- Syllogistic Reasoning.
- Analogies.
- Arithmetical Reasoning.
- Cubes and Dice.
- Arrangements.
- Number Ranking.
- Visual Memory.
- Number Series.
- Non-Verbal Series.
- Directions.
- Clocks & Calendars.
- Alphabet Series.
- Coding-Decoding.
- Mirror Images.
- Blood Relations.
- Embedded Figures
- Mathematics
- Number System.
- Profit and Loss.
- Ratio and Proportions.
- Simplification.
- Decimal & Fractions.
- Percentages.
- Average.
- Mixtures & Allegations.
- HCF & LCM.
- Time and Distance.
- Problems on Ages.
- Time & Ratio.
- Simple & Compound Interest.
- Time and Work.
Rajasthan Forest Guard Syllabus कैसे डाउनलोड करें ?
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राजस्थान फारेस्ट गार्ड की परीक्षा हेतु सिलेबस डाउनलोड कर लें। आप की सुविधा के लिए लेख में यहाँ पूरी प्रक्रिया दी जा रही है। आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके वन रक्षक परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
- अब आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आप कैंडिडेट कॉर्नर में सिलेबस के सेक्शन पर क्लिक कर दें।
- फिर आप को Rajasthan Forest Guard Syllabus के संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आप की स्क्रीन पर राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का सिलेबस खुल जाएगा।
- सिलेबस खुलने पर आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
राजस्थान फारेस्ट गार्ड से संबंधित प्रश्न उत्तर
जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान फारेस्ट गार्ड के पदों के लिए आवेदन किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से राजस्थान फारेस्ट गार्ड सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आप भी फारेस्ट गार्ड भर्ती हेतु सिलेबस डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको rsmssb.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ से आप फारेस्ट गार्ड सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आप को Rajasthan Forest Guard Syllabus डाउनलोड करना है तो आप को राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं
लिखित परीक्षा के लिए RSMSSB फ़ॉरेस्ट गार्ड पाठ्यक्रम में प्रमुख रूप से सामान्य अध्ययन, योग्यता, रोज़मर्रा के विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, संस्कृति और कला और करंट अफेयर्स से संबंधित विषय शामिल हैं. विस्तृत जानकारी हेतु इस लेख को पूरा पढ़ें।
वनरक्षक की सैलरी Rs. 20800/- प्रतिमाह (इन हैंड सैलरी) होती है। सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी अब 20800 रूपए प्रतिमाह है।
आज आप ने Rajasthan Forest Guard Syllabus के बारे में जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप ऐसे ही अन्य लेखों को पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।