पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 ऑनलाइन आवेदन करें [₹75000 से ₹125000], आवेदन से लेकर चयन प्रक्रिया तक यहां देखें

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) / आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) / गैर-अधिसूचित, घुमन्तू और अर्ध-घुमन्तु (DNT/S-NT) से संबंधित कक्षा 9 और 11 में पढ़ने वाले छात्र / छात्रा के लिए पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना (PM YASASVI Scholarship) की शुरुआत की है। इस योजना को पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम के नाम से भी जाना जाता है। जो भी छात्र / छात्रा योजना हेतु आवेदन करना चाहता है वह YASASVI योजना की आधिकारिक वेबसाइट yet.nta.ac.in पर ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकता है। आपको बता दें की स्कॉलरशिप हेतु छात्रों का चयन लिखित प्रवेश परीक्षा (YET) के द्वारा किया जाएगा।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना
PM YASASVI Scholarship Scheme Registration

आगे आर्टिकल में हमने आपको PM YASASVI Scholarship Scheme से संबंधित लाभ, पात्रता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तृत रूप से प्रदान की हैं। यदि आप योजना के बारे में और अधिक जानने के इच्छुक हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

यह भी पढ़े :- PM PVTG Mission: पीएम जनमन योजना क्या है, किसे मिलेगा लाभ, पात्रता देखें

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना, जिसे पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड के नाम से भी जाना जाता है, यह भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित एक छात्रवृत्ति योजना है। इसका उद्देश्य अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी), गैर-अधिसूचित, खानाबदोश और अर्ध-घुमंतू जनजातियों (डीएनटी/एनटी/एसएनटी) श्रेणी के मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

योजना का नामप्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृति योजना
(PM YASASVI Scholarship Scheme)
योजना की शुरुआत किसके द्वार की गईभारत सरकार
योजना से जुड़ा मंत्रालयसामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (MSJ&E)
योजना से संबंधित एजेंसीराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)
योजना के लाभार्थीदेश के स्कूलों में कक्षा 9 और 11वीं में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं
योजना का उद्देश्ययोजना के तहत MSJ&E के द्वारा निर्धारित किये गए स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 9 और 11वीं के OBC, EBC और DNT वर्ग के छात्र / छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करना
योजना के आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइटyet.nta.ac.in

यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लाभ एवं विशेषताएं

PM-Yasasvi-scheme

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के परीक्षा शहरों की सूची

PM YASASVI Scholarship योजना के परीक्षा का आयोजन देश के चुनिंदा 78 शहरों में किया जायेगा जिनकी सूची इस प्रकार से है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
राज्य शहर शहर कोड
आंध्र प्रदेशअमरावती1211
आंध्र प्रदेशनेल्लोर1203
आंध्र प्रदेशविजयवाड़ा1205
आंध्र प्रदेशविशाखापट्ट्नम1206
अंडमान और निकोबारपोर्ट ब्लेयर1101
अरुणाचल प्रदेशईटानगर1301
असमशिवसागर1412
असमगुवाहाटी1402
बिहारगया1501
बिहारपटना1502
चंडीगढ़ (UT)चंडीगढ़ / मोहाली1601
छत्तीसगढ़रायपुर1703
छत्तीसगढ़बस्तर1710
छत्तीसगढ़कोरबा1901
दमन और दीव (UT)दमन2001
दिल्लीनयी दिल्ली2101
गोवापणजी / मडगांव2204
गुजरातगांधीनगर2208
गुजरातसूरत2207
गुजरातराजकोट2212
गुजरातभुज2302
हरियाणागुरुग्राम2303
हरियाणाअम्बाला2306
हरियाणाहिसार2402
हिमाचल प्रदेशशिमला2409
हिमाचल प्रदेश2501
जम्मू और कश्मीरजम्मू2502
जम्मू और कश्मीरश्री नगर2603
झारखंडरांची2607
झारखंडदेव घर2702
कर्नाटकबेंगलुरु2708
कर्नाटकमैसूर2811
केरलतिरुवंतपुरम2803
केरलकोच्चि2808
केरलकोझिकोड / कालीकट4701
लदाखलेह2901
लक्ष द्वीपकावारत्ती3001
मध्य प्रदेशभोपाल3004
मध्य प्रदेशग्वालियर3026
मध्य प्रदेशजबलपुर3110
मध्य प्रदेशरतलाम3111
महाराष्ट्रमुंबई3112
महाराष्ट्रनागपुर3108
महाराष्ट्रनादेंड3201
महाराष्ट्रधुले3301
महाराष्ट्रकोल्हापुरी3401
मणिपुरइम्फाल3502
मेघालयशिलॉन्ग3604
मिजोरमआइजोल3607
नागालैंडकोहिमा3603
उड़ीसाभुवनेश्वर3801
उड़ीसासंबलपुर3803
उड़ीसाबेरहमपुर / गंजम3805
पंजाबअमृतसर3801
पंजाबजालंधर3803
पंजाबपटियाला / फतेहगढ़ साहिब3805
पुंडुचेरीजयपुर3903
राजस्थानउदयपुर3906
राजस्थानबीकानेर3902
राजस्थानकोटा3905
सिक्किमगंगटोक4001
तमिलनाडुचेन्नई4101
तमिलनाडुसलेम4109
तमिलनाडुमदुरै4106
तमिलनाडुतिरुनेलवेली4113
तेलंगानाहैदराबाद4201
तेलंगानाखम्मम4203
तेलंगानाकरीमनगर4202
त्रिपुराअगरतला4301
उत्तर प्रदेशलखनऊ4408
उत्तर प्रदेशगोरखपुर4405
उत्तर प्रदेशवाराणसी4411
उत्तर प्रदेशआगरा4401
उत्तराखंडदेहरादून4501
उत्तराखंडनैनीताल4506
पश्चिम बंगालकोलकाता4608
पश्चिम बंगालसिली गुड़ी4609

PM YASASVI Scholarship योजना के आवेदन हेतु जरूरी दिशा-निर्देश

  • आवेदक की फॉर्म में अपलोड की जाने वाली फोटो रंगीन (Color) या तो काले और सफ़ेद (Black & White) में होनी चाहिए जिसका बैकग्राउंड सफ़ेद होना चाहिए। फोटो में आवेदक का चेहरा 80 % तक साफ़ दिखना चाहिए।
  • Scan कर अपलोड की जाने वाली फोटो का फाइल format (JPG / JPEG) में होना चाहिए।
  • आवेदक द्वारा अपलोड की जाने वाली फोटो का साइज 10 KB से 200 KB के बीच होना चाहिए।
  • आवेदक के हस्ताक्षर की स्कैन कर अपलोड की जाने वाली फोटो का साइज 4 KB से 30 KB के बीच होना चाहिए। हस्ताक्षर काले या नीले बाल पॉइंट से किये हुए होने चाहिए।
  • आवेदक द्वारा अपलोड किये जाने वाले सभी डाक्यूमेंट्स का साइज 50 KB से 300 KB के बीच होना चाहिए। अपलोड किये जाने वाले डाक्यूमेंट्स का फाइल फॉर्मेट PDF फाइल के रूप में होना चाहिए।
  • आवेदक का निर्धारित रूप में बना हुआ दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) होना चाहिए।

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृति योजना हेतु आवश्यक पात्रता (Required Eligibility):

आवेदक उम्मींदवार छात्र / छात्रा को योजना का लाभ लेने हेतु निम्नलिखित पात्रतायें पूर्ण करनी होंगी जो इस प्रकार से है –

  • आवेदक को भारत का स्थायी निवासी एवं नागरिक होना चाहिए।
  • लाभार्थी OBC / EBC / DNT श्रेणी से संबंधित होना चाहिए।
  • आवेदक छात्र / छात्रा top class schools में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • छात्र सत्र 2021-22 के तहत कक्षा 8 या कक्षा 10 पास किया हुआ होना चाहिए।
  • आवेदक छात्र / छात्रा के माता-पिता / अभिभावक की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • कक्षा 9 में एडमिशन हेतु आवेदक छात्र / छात्रा का जन्म 1 अप्रैल 2006 से 31 मार्च 2010 के बीच हुआ होना चाहिए।
  • कक्षा 11 में एडमिशन हेतु आवेदक छात्र / छात्रा का जन्म 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच हुआ होना चाहिए।

जरूरी दस्तावेज

यदि आप यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • आवेदक छात्र / छात्रा का आधार कार्ड
  • कक्षा 8वीं और 10वीं पास से संबंधित सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई डी
  • OBC / EBC / DNT आदि से संबंधित प्रमाण पत्र
  • परिवार की आय से संबंधित आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM YASASVI Scholarship Scheme Entrance Test हेतु Online आवेदन कैसे करें

जो भी उम्मींदवार छात्र / छात्रा PM YASASVI Scholarship योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आप ऑनलाइन माध्यम से रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर होने के बाद छात्रों का चयन YET (यशस्वी प्रवेश परीक्षा) के माध्यम से किया जायेगा। आगे आर्टिकल में हमने आपको Registration की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई है जो इस प्रकार से है-

यह भी देखेंPradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) Courses List, Job Roles 2023, Download PDF

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) Courses List, Job Roles 2023, Download PDF

  • Step 1: Registration हेतु आप सबसे YET NTA की ऑफिसियल वेबसाइट yet.nta.ac.in को ओपन कर लें।
  • Step 2: वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको PM YASASVI Scholarship Scheme वेबसाइट के होम पेज पर Register का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • Step 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Application form ओपन हो जाएगा। ओपन हुए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स को सावधानीपूर्वक भरें।
  • Step 4: डिटेल्स भरने के बाद अब मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद कैप्चा कोड डालकर अब फॉर्म से संबंधित फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • Step 5: ऑनलाइन फीस भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / UPI आदि माध्यमों से कर सकते हैं। फीस भुगतान करने के बाद। आवेदन को एक बार जरूर चेक कर लें। आपने सभी जानकारियां सही से भरीं है या नहीं।
  • Step 6: इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक कर अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें। फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको सिस्टम जेनरेटेड Application नंबर मिल जाएगा।
  • Step 7: Application नंबर मिलने के बाद आप फॉर्म को डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं या प्रिंट कर सकते हैं। फॉर्म का प्रिंट निकालकर भविष्य उपयोग के लिए अपने पास रख लें।
  • Step 8: इस तरह से आप PM YASASVI Scholarship योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

PM YASASVI Scholarship Scheme Entrance Test का प्रारूप:

प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसीराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)
प्रवेश परीक्षा का माध्यमकंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का प्रारूप (Format)सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगें
प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या100
प्रवेश परीक्षा की कुल अवधि3 घंटे
प्रवेश परीक्षा का समयदोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक
प्रवेश परीक्षा के प्रश्नों की भाषा (Language)अंग्रेजी और हिंदी दोनों
सही उत्तर देने पर दिए जाने वाले अंक4

प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय :

क्रमांक विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
1गणित (Mathematics)30120
2विज्ञान (Science)2080
3सामजिक विज्ञान (Social science)25100
4सामान्य अभिज्ञता / ज्ञान (General Awareness / Knowledge)25100
100400

YASASVI Entrance test हेतु Admit card Download कैसे करें?

YASASVI Entrance test हेतु admit card डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित स्टेप बाय स्टेप इस प्रकार से है –

  • Step 1: Admit card डाउनलोड करने हेतु आप सबसे पहले YASASVI Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट yet.nta.ac.in पर जाएं।
  • Step 2: वेबसाइट पर आने के बाद आपको Download Admit card का लिंक देखने को मिलेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हेतु लिंक पर क्लिक करें। Download admit card YET test
  • Step 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एडमिट कार्ड डाउनलोड से संबंधित पेज ओपन हो जाएगा।
  • Step 4: पेज ओपन होने के बाद अपने Application Number और date of birth की जानकारी को दर्ज करें।
  • Step 5: जानकारी दर्ज करने के बाद पेज पर दिए गए बटन Login पर क्लिक करें। पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक दिख जाएगा। लिंक पर क्लिक करें। login to admit card download
  • Step 6: लिंक पर क्लिक करते ही आपका Admit card पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।
  • Step 7: इस तरह से आप PM YASASVI Scholarship Entrance test के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

PM YASASVI Scholarship हेतु स्कूलों की सूची कैसे चेक करें ?

यदि आप PM YASASVI Scholarship Scheme के तहत निर्धारित स्कूलों के बारे में सूचना प्राप्त करना चाहते हैं तो आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। स्कूलों की लिस्ट चेक करने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया हमने आपको Step बाय Step आगे आर्टिकल में बताई है।

  • Step 1: स्कूलों की लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए आप सबसे पहले वाइब्रेंट इंडिया के लिए पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप (YASASVI) अवार्ड स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट yet.nta.ac.in को ओपन कर लें।
  • Step 2: Website ओपन होने के बाद आपको YET की वेबसाइट के होम पेज पर List of Schools का लिंक दिखाई देगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हेतु लिंक पर क्लिक करें। online check school list yasasvi yojana
  • Step 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • Step 4: अब ओपन हुए पेज पर अपने राज्य, जिला / शहर आदि की जानकारी को दर्ज करें। school list check online YASASVI yojana
  • Step 5: जानकारियां दर्ज करने के साथ ही संबंधित शहर के सभी स्कूलों की लिस्ट ओपन होकर आपके सामने आ जाएगी।
  • Step 6: इस तरह से आप यशस्वी एंट्रेंस टेस्ट YET की वेबसाइट पर schools की लिस्ट ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

PM YASASVI Scholarship Scheme से जुड़े (FAQs)

YASASVI Scholarship Scheme की फुल फॉर्म क्या है ?

YASASVI Scholarship Scheme की फुल फॉर्म वाइब्रेंट इंडिया के लिए पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम है

PM YASASVI Scholarship Scheme की official website क्या है ?

PM YASASVI Scholarship Scheme की official website yet.nta.ac.in है।

राष्ट्रिय परीक्षा एजेंसी (NTA) क्या है ?

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने सोसायटी पंजीकरण अधिनियम (1880) के तहत स्वतंत्र, स्वायत्त, प्रीमियर परीक्षण संगठन NTA की स्थापना की है। NTA देश में विभिन्न तरह की भर्ती प्रतियोगी परीक्षायें आयोजित करवाता है।

परीक्षा का आयोजन कितने शहरों में किया जायेगा ?

यशस्वी प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश के 78 शहरों में किया जायेगा।

यशस्वी योजना एक हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

यशस्वी योजना एक हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 , 011-69227700 है जिस पर आप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

यह भी देखेंड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल कैसे करें

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल कैसे करें - Driving Licence Renewal Online | Driving Licence Expired Renewal

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें