झारखंड राज्य सरकार ने राज्य में बेरोजगारी को खत्म करने और शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए-नए अवसर प्रदान करने हेतु झारखण्ड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत झारखंड राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद भी प्रदान करेगी।
यह आर्थिक मदद सीधे युवाओं के बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी। यदि आप झारखंड राज्य के निवासी और बेरोजगार युवा हैं तो आप योजना का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन हेतु आपको झारखंड रोजगार की आधिकारिक वेबसाइट rojgar.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन जाकर स्वयं को रजिस्टर करना होगा।
आर्टिकल में आगे हमने आपको योजना से संबंधित पात्रता , लाभ , विशेषताएं , आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया आदि की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करी है। यदि आप योजना के बारे में और अधिक जानने के इच्छुक हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।
Key high lights of Jharkhand Mukhya Mantri Shiksha Prothsahan Yojana (JMMSPY):
योजना का नाम | झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना |
योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा |
योजना के लाभार्थी | झारखंड राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा |
योजना का उद्देश्य | राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद एवं रोजगार के नए-नए अवसर प्रदान करना |
योजना से संबंधित राज्य | झारखंड (Jharkhand) |
विभाग | रोजगार कार्यालय विभाग |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑनलाइन आवेदन हेतु official website | rojgar.jharkhand.gov.in |
Jharkhand Mukhya Mantri Shiksha Prothsahan Yojana के लाभ एवं विशेषताएं:
- आपकी जानकारी के लिए बता दें की जो भी बेरोजगार युवा झारखण्ड रोजगार पोर्टल पर रजिस्टर है उसे झारखंड राज्य सरकार नौकरी / रोजगार ना मिलने तक बेरोजगारी भत्ते के रूप में 5,000/- रूपये प्रदान किये जायेंगे।
- योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी युवा के बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम से भेज दी जाएगी।
- योजना के नियमानुसार सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण (Training) प्रदान की जाएगी।
- आवेदक युवा योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं जिससे युवाओं के समय की बचत होगी।
- झारखंड सरकार का कहना है की मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लागू होने राज्य के युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
झारखण्ड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना हेतु आवश्यक पात्रताएं (Required Eligibility):
- योजना का लाभ हेतु आवेदन करने वाला आवेदक झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- झारखंड राज्य में जिस भी परिवार की वार्षिक आय (Income) 3 लाख रूपये से कम हैं तो वह योजना के लिए पात्र माने जायेंगे।
- आवेदक झारखण्ड राज्य के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से कम से कम ग्रेजुएट और अधिकतम पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
- राज्य में जिस भी नागरिक के पास कोई रोजगार या नौकरी नहीं है वह योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकता है।
- आवेदक का राज्य के किसी भी बैंक में अपना खाता होना चाहिए। बैंक खाते का आधार से लिंक होना अनिवार्य है।
Jharkhand Mukhya Mantri Shiksha Prothsahan Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज (Required Documents):
दोस्तों यदि आप झारखंड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज होने चाहिए –
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- आवेदक का बैंक खाता (Bank Account)
- आवेदक का एक्टिव मोबाइल नंबर
- आवेदक का हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आवेदक का नियोजनयालय (Employment Exchange) का रजिस्ट्रेशन नंबर
- आवेदक का किसी भी स्वरोजगार / रोजगार ना होने का शपथ पत्र (Affidavit)
झारखण्ड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:
जो भी नागरिक झारखंड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें झारखण्ड राज्य की रोजगार की official website पर ऑनलाइन जाकर आवेदन करना होगा। हमने आगे अपने आर्टिकल में आवेदन की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई है जो इस प्रकार से है –
- Step 1: झारखण्ड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले आप झारखंड रोजगार Employment Exchange की ऑफिसियल वेबसाइट rojgar.jharkhand.gov.in को ओपन कर लें।
- Step 2: वेबसाइट को ओपन कर लेने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर New Job Seeker का लिंक देखने को मिलेगा। आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- Step 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा। इस ओपन हुए नए पेज पर अपने 10 अंकों के मोबाइल नंबर की जानकारी को दर्ज करें।
- Step 4: जानकारी दर्ज करने के बाद Send OTP के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर SMS के माध्यम से 6 अंको का OTP कोड आएगा।
- Step 5: अब OTP कोड को दर्ज करके Verify के बटन पर क्लिक करें। कोड वेरीफाई होने के बाद आपके सामने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
- Step 6: इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारीयों को सावधानी पूर्वक भरें। जानकारी भरने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।
- Step 7: Next के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस नए पेज में सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- Step 8: दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद कैप्चा कोड डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करते ही आपका आवेदन ऑनलाइन जमा हो जाएगा।
- Step 9: इस तरह से आप झारखंड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
Jharkhand Mukhya Mantri Shiksha Prothsahan Yojana (JMMSPY) का Application form कैसे डाउनलोड करें:
JMMSPY एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप निम्नलिखित है –
- Step 1: Application form डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले झारखंड रोजगार की वेबसाइट rojgar.jharkhand.gov.in को ओपन करें।
- Step 2: वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Download का लिंक देखने को मिलेगा। Application form डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- Step 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Mukhyamantri Protshahan Yojna -Application form का लिंक ओपन होकर आ जायेगा। लिंक पर क्लिक करें।
- Step 4: लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म एक पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा। जिसे आप आसानी से प्रिंट भी कर सकते हैं।
- Step 5: इस तरह से आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर पाएंगे। नीचे हमने आपको फॉर्म डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक दिया है। आप लिंक पर क्लिक कर फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
झारखंड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के Application form का डाउनलोड लिंक:
झारखंड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन से जुड़े प्रश्न (FAQs):
JMMSPY की ऑफिसियल वेबसाइट https://rojgar.jharkhand.gov.in/ है।
JMMSPY का हेल्पलाइन नंबर 9155636674 है जिस पर आप Mon-Fri (10:00 AM – 06:00 PM) के समय अनुसार संपर्क कर सकते हैं।
झारखंड राज्य सरकार योजना के तहत युवाओं को पांच हजार रूपये की आर्थिक मदद प्रदान करेगी।