List of Competitive Exams and Entrance Exams after 12th | 12 वीं के बाद प्रतियोगिता परीक्षाओं की लिस्ट

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

Competitive Exams and Entrance Exams after 12th: हमारे देश की शिक्षा पद्धति में छात्रों (Students) को 12वीं क्लास पास कर लेने के बाद अपने लिए एक अच्छे करियर का चुनाव करना होता है। परन्तु कई बार छात्र इसी असमंजस में रहते हैं की 12 वीं के बाद किस क्षेत्र में अपना करियर बनाएं। Experts मानते हैं की करियर के चुनाव के विषय अगर छात्रों की counselling और मार्गदर्शन किया जाए तो छात्र अपने लिए बेहतर करियर का विकल्प चुन सकते हैं। दोस्तों एक्सपर्ट्स की सलाह की मानें तो छात्रों को करियर का चुनाव करते वक़्त अपने रुचि का ध्यान रखना चाहिए यदि हम मान लें की छात्र की रुचि कला में है उसे कला से संबंधित करियर विकल्प को चुनना चाहिए तभी वह एक अपने लिए भविष्य का निर्माण कर सकता है।

Competitive Exams and Entrance Exams after 12th
Competitive Exams and Entrance Exams after 12th

आगे हम आपको 12th के बाद दी विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी देने जा रहे हैं। यदि हमारे आर्टिकल रीडर्स में से कोई हाल ही में 12th कर चूका है या अभी 12th क्लास में है तो वह हमारे इस आर्टिकल के माध्यम अपने लिए बेहतर करियर विकल्प का चुनाव कर सकता है। हम यह समझते हैं की हमारा यह आर्टिकल आपको करियर को चुनने में आपकी सहायता करेगा। चलिए अब आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं देश में होने वाली अलग-अलग की List of Competitive Exams and Entrance Exams के बारे में।

Engineering entrance test
Engineering entrance test

List Of Engineering Entrance Exams After 12th

12वीं के बाद आप यदि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बतायी गयी विभिन्न प्रवेश परीक्षा को देकर अपने लिए करियर के रूप में इंजीनियरिंग का चुनाव कर सकते हैं। पर दोस्तों हम आपको यहाँ यह बता दें की Engineering को करियर के रूप में चुनने के लिए आपके पास 12th क्लास में भौतिक विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान आदि विषयों का होना जरूरी है। यहाँ हमने आपको देश में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी Engineering प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट दी है –

S. No.Engineering Entrance ExamsFull FormApply करने हेतु Official Website के लिंक
1NCHMCT JEENATIONAL COUNCIL FOR HOTEL MANAGEMENTnchmjee.nta.nic.in
2MRNAT(Manav Rachna)Manav Rachna National Aptitude Testmanavrachna.edu.in
3CLATCommon Law Admission Test.consortiumofnlus.ac.in
4CUSATCochin University of Science and Technologycusat.ac.in
5NIFTNational Institute of Fashion Technologynift.ac.in
6BITSATBirla Institute of Technology and Sciences Admission Testbitsadmission.com
7VITEEEVellore Institute of Technology Engineering Entrance Examinationvit.ac.in
8JEE MainJoint Entrance Examination Mainjeemain.nta.nic.in
9JEE AdvancedJoint Entrance Examination Advancedjeeadv.ac.in
10SATScholastic Assessment Testsatsuite.collegeboard.org
11ACLATAlliance Common Law Admission Testaclatindia.com

हमने आपको जो इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बताया है वह सभी देश में होने वाली राष्ट्रिय स्तर की परीक्षाएं हैं। लेकिन देश में कुछ इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं जो राज्य स्तर की होती हैं। यह हमने आपको कुछ राज्य स्तर पर होने वाली Engineering प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट दी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी पढ़ें : 12वीं के बाद पायलट कैसे बनें?

List of State Engineering Entrance Exam:

S. NoName of Entrance Exam Entrance Exams full form Apply करने हेतु official Website link
1(AMITY JEE)Amity Joint Entrance Examhttp://www.amity.edu/
2KIITKalinga Institute of Industrial Technologyhttps://kiit.ac.in/
3MAH-LL.B-5 Yrs. -CETThe Maharashtra Common Entrance Testhttps://cetcell.mahacet.org/
4AMUEEEAMU Engineering Entrance Examhttps://www.amu.ac.in/
5LPUNESTLPU National Entrance and Scholarship Testhttps://nest.lpu.in/
6IUCETIndraprastha University Common Entrance Testhttp://www.ipu.ac.in/
7BVP CETभारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (BVP CET)bvuniversity.edu.in

Commerce Entrance Exams after 12th:

Engineering की तरह आप देश के शिक्षण संस्थानों द्वारा कराये जाने वाले Commerce entrance परीक्षाओं में पास होकर देश के अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। यहाँ हमने आपको देश की कुछ Commerce entrance परीक्षाओं की लिस्ट दी है जिसे आप 12वीं के बाद देने के लिए पात्र हो जाते हैं।

S. No.full formName Commerce Entrance Exams
1कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्टCPCT
2नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट फॉर मैनेजमेंट स्टडीजNMIMS – NPAT
3सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्टSymbiosis’s SET Exam
4जेवियर एंट्रेंस टेस्टXavier’s Entrance Exam – for BMM/BMS Course
5दिल्ली यूनिवर्सिटी जॉइंट एडमिशन टेस्टDU JAT
6इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेंस एग्जामIPU CET
7बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश परीक्षाBHU UET
8राजशाही यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजीRUET
9जिंदल स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्टJSAT
10इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीटुड टेस्टIPMAT
11सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्टSET

List of National Level Medical Entrance Exams:

Medical Entrance Exam
Medical Entrance Exam

Engineering की तरह आप यदि मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप देश में अलग-अलग मेडिकल शिक्षण संस्थानों की प्रवेश परीक्षा को देकर देश के एक अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। दोस्तों आपको बताते चलें की मेडिकल में करियर बनाने के लिए आपके पास 12th में बायो के साथ-साथ भौतिकी, रसायन, हिंदी और अंग्रेजी आदि विषय होने चाहिए। दोस्तों यहां हम आपको देश की राष्ट्रिय स्तर पर होने वाली कुछ टॉप मेडिकल Entrance Exam की लिस्ट प्रदान करने जा रहे हैं।

यह भी देखेंIndian Army Female Bharti: इंडियन आर्मी महिला सैनिक भर्ती शेड्यूल - Indian Army Recruitment For Female (Soldier GD)

Indian Army Female Bharti: इंडियन आर्मी महिला सैनिक भर्ती शेड्यूल - Indian Army Recruitment for Female (Soldier GD)

S. No.Name of National level Medical Entrance ExamApply करने हेतु ऑफिसियल Website के लिंक
1सीओएमईडी-केhttps://www.comedk.org/
2जेआईपीएमईआरhttps://jipmer.edu.in/
3मणिपाल (एमबीबीएस)https://manipal.edu/
4एमजीआईएमएस-वर्धाhttps://www.mgims.ac.in/
5एएमयू (एमबीबीएस)https://www.amu.ac.in/
6बीएचयू मेडिकलhttps://www.bhu.ac.in/ims/
7AIIMShttps://www.aiimsexams.ac.in/
8सीएमसी-वेल्लोरhttps://www.cmch-vellore.edu/
9सीएमसी-लुधियानाhttps://www.cmcludhiana.in/
10NEET Examshttps://neet.nta.nic.in/

List of state level Medical Entrance Exam:

S. No.Name Medical Entrance ExamsApply करने हेतु ऑफिसियल Website के लिंक
1राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्टhttps://rajuvas.org/admission/
2एमपी प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्टhttp://peb.mp.gov.in/
3एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षाhttps://www.emitra.net/
4झारखंड बीएससी नर्सिंगhttps://jceceb.jharkhand.gov.in/
5छत्तीसगढ़ एमएससी नर्सिंगhttps://www.cgdme.in/
6छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंगhttps://www.cgdme.in/
7यूपी सीपैटhttps://www.upums.ac.in/
8उत्तराखंड नर्सिंगhttp://uttarakhandnursingcouncil.com/
9एमपी जीएनटीएसटी पीएनएसटीhttps://health.mponline.gov.in/
10एचपी एमबीबीएस/ बीडीएसhttps://amruhp.ac.in/
11एचपीयू बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाhttp://admissions.hpushimla.in/
12राजस्थान एमबीबीएस/ बीडीएसhttps://education.rajasthan.gov.in/
13बीएचयू बीएससी नर्सिंग / बी.फार्मा प्रवेश परीक्षाhttp://www.bhu.ac.in/ims/
14एआईएपीजीईटी (AIAPGET)http://aiapget.nta.ac.in/
19नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेन्टल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस (NIMHANS)https://nimhans.ac.in/
20नाईपर जेईई (NIPER JEE )http://www.niperhyd.ac.in/

नौसेना अकादमी NA / NDA परीक्षाओं की लिस्ट:

Competitive Exams and Entrance Exams after 12th
Nau sena Entrance Exam

जो भी युवा छात्र देश की डिफेंस अकादमी में भर्ती होकर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो वह NDA के द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती प्रवेश परीक्षाओं में भाग लेकर अपना करियर Navy या नौ सेना में बना सकते हैं।

S. No.NA and NDA Entrance Exam
1नेशनल डिफेन्स अकाडेमी (एनडीए)
2नौसेना अकाडेमी परीक्षा
3भारतीय सेना टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES)
4भारतीय नौसेना नाविकों की भर्ती
5इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

List of कला और मानविकी प्रवेश परीक्षा (Arts and Humanities Entrance Exams):

दोस्तों इंजीनियरिंग, मेडिकल और वाणिज्य के अलावा आप बारहवीं के बाद कला के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। जिन भी छात्रों ने अपना 12th Arts स्ट्रीम के साथ पूरा किया है वह कला संकाय में एडमिशन हेतु वाली विभिन्न प्रवेश परीक्षा को qualify करके अपना करियर कला के क्षेत्र में चुन सकते हैं –

S. No.Name of Arts Entrance Exam Test
1बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश परीक्षा (BHU UET)
2जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE)
3शारदा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (SUAT)
4IIT मद्रास हुमानिटीज़ और सोशल साइंस एंट्रेंस एग्जामिनेशन (HSEE)
5इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी हैदराबाद एंट्रेंस एग्जाम
6दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET)
7सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET)
8इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (IPUCET)
9TISS बैचलर्स एडमिशन टेस्ट (TISS-BAT)

Competitive Exams and Entrance Exams FAQs

AIIMS Exam की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

AIIMS Exam की official वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in है।

Common Law Admission Test क्या है?

जो भी छात्र क़ानून की पढ़ाई कर Law में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन्हें CLAT की परीक्षा qualify करनी होती है।

(JNUEE) टेस्ट के आवेदन हेतु वेबसाइट क्या है?

(JNUEE) टेस्ट के आवेदन हेतु वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in है।

यह भी देखेंनेवी भर्ती 10th पास: Indian Navy 10th Pass Bharti

नेवी भर्ती 10th पास: Indian Navy 10th Pass Bharti

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें