MAHABOCW: Bandhkam kamgar, mahabocw in, बांधकाम कामगार योजना

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

महाराष्ट्र राज्य सरकार के महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल के द्वारा लांच की गयी महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के बारे में। इस योजना के महाराष्ट्र राज्य सरकार अपने राज्य में निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों को ₹2,000/- से ₹5,000/- तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। यदि आप एक कामगार मजदूर हैं और बांधकाम कामगार योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mahabocw.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अपने इस आर्टिकल में हम आपको आवेदन की प्रक्रिया, योजना की पात्रता , लाभ आवशयक दस्तावेज और अन्य जानकारियां देंगे। योजना के बारे में और अधिक जानने के लिए आपसे आग्रह है की आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

MAHABOCW : बांधकाम कामगार योजना
MAHABOCW : बांधकाम कामगार योजना

क्या है महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना

दोस्तों जैसा की हम आपको ऊपर बता चुके हैं यह योजना महाराष्ट्र राज्य में निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों के लिए शुरू की गयी है। आपको बता दें की महाराष्ट्र राज्य के महाराष्ट्र बांधकाम विभाग के द्वारा योजना के ऑनलाइन आवेदन हेतु 18 अप्रैल 2020 को Bandhkam kamgar Yojana का आधिकारिक पोर्टल mahabocw.in लांच किया गया था। यहां हम आपको बताते चलें की कोरोना कोविड -19 की महामारी में योजना के तहत लगभग 12 लाख से भी अधिक कामगार मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कर योजना का लाभ पहुंचाया गया।

कामगार योजना के तहत रजिस्टर मजदूर को राज्य सरकार के द्वारा ₹2,000/- से ₹5,000/- तक की आर्थिक सहायता धनराशि प्रदान की जायेगी। महाराष्ट्र सरकार का कहना है की इस योजना के लागू होने से मजदूरों के जीवन स्तर और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। मजदूर योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर हो सकेंगे। महाराष्ट्र राज्य सरकार ने मजदूरों के हितों को ध्यान में रखत्ते हुए इस योजना के साथ सुगरकेन वर्कस और Evacuation योजनाओं को भी राज्य में लागू किया है। बांधकाम कामगार योजना का लाभ लेने के लिए मजदूर को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

यह भी देखें: महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता आवेदन ऐसे करें

क्रम संख्यायोजना से संबंधित योजना के बारे में जानकारी
1योजना का नाममहाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना
2योजना के पोर्टल कब लांच किया गया18 अप्रैल 2020
3योजना किसके द्वारा शुरू की गयीमहाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल
4योजना से संबंधित विभागमहाराष्ट्र बांधकाम विभाग
5योजना का उद्देश्यमहाराष्ट्र में काम करने वाले निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
6योजना के लाभार्थीमहारष्ट्र राज्य के निर्माण एवं बांधकाम
7योजना के आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट mahabocw.in
8महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल के कार्यालय का पताMaharashtra Building And Other Construction Worker’s Welfare Board.
5th Floor, MMTC House,
Plot C-22, E-Block,
Bandra Kurla Complex, Bandra(E),
Mumbai – 400051,
Maharashtra
9शिकायत एवं सुझाव हेतु आधिकारिक ईमेल आईडीbocwwboardmaha@gmail.com
10योजना के लिए फ़ोन नंबर और हेल्पलाइन
नंबर्स :-
(022) 2657-2631

1800-8892-816
11आवेदन का माध्यमऑनलाइन / ऑफलाइन
12योजना के आवेदन हेतु शुल्क₹25/-

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के लाभ

  • योजना के आवेदन हेतु मजदूर घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत लाभ की धनरशि सीधे मजदूरों के बैंक खाते में भेजी जायेगी।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा होने से श्रमिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे।
  • योजना के लिए पात्र मजदूर को न्यूनतम ₹2,000/- धनराशि का आर्थिक लाभ।

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के लिए पात्रताएं

योजना के आवेदन से पहले आपको यहां पर बतायी गयी निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा। बिना पात्रताओं को पूरा करें आप योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। यहाँ हमने बिंदु वार आपको योजना की पात्रता के बारे में बताया है-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आवेदक मजदूर महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक मजदूर की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक श्रमिक एक मजदूर के रूप में कम से कम 90 दिनों तक कार्य किया हुआ होना चाहिए।

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

योजना के आवेदन से पूर्व आवेदनकर्ता श्रमिक के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार निम्नलिखित हैं-

  • आवेदनकर्ता श्रमिक का आवेदन फॉर्म
  • ऐज प्रूफ के लिए आवेदनकर्ता मजदूर का आयु प्रमाण पत्र
  • पहचान के प्रूफ के लिए आवेदनकर्ता मजदूर का पहचान प्रमाण पत्र (जैसे :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि )
  • 90 दिनों तक श्रमिक के रूप में काम करने का मजदूर कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ के लिए प्रमाण पत्र (जैसे :- राशन कार्ड, किराये के एग्रीमेंट की कॉपी आदि)
  • आवेदक श्रमिक का बैंक खाते की पासबुक की कॉपी
  • आवेदक श्रमिक की तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आवेदक के द्वारा घोषित स्व-घोषणा पत्र

योजना का लाभ लेने वाले पात्र श्रमिकों के कार्यों की सूची

जो मजदूर योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सभी निम्नलिखित कार्यों के क्षेत्र के अंतर्गत श्रमिक के रूप में काम किया हुआ होना चाहिए –

क्रम संख्या श्रमिकों के कार्य क्षेत्र
1बाँध, सुरंग, नहर, जलाशयों, इमारत, सड़क, पुल आदि का निर्माण का कार्य करने वाले श्रमिक
2रेलवे, ट्रामवेज़, एयरफील्ड्स तथा सिंचाई का कार्य करने वाले श्रमिक
3Drainage, तटबंध और नेविगेशन का काम करने वाले श्रमिक
4आपदा, बाढ़, तूफ़ान में पानी की निकासी का कार्य करने वाले श्रमिक
5वायरलेस, रेडियो स्टेशन, दूरदर्शन केंद्र, दूरभाष और
टेलीग्राफ और विदेशी संचार में काम करने वाले श्रमिक
6पाइपलाइनों के निर्माण और बिछाने का काम तथा ट्रांसमिशन टावर्स और अन्य टावरों को लगाने का काम करने वाले श्रमिक
7विघुत उत्पादन एवं वितरण, वायरिंग, मरम्मत का कार्य करने वाले श्रमिक
8पेंट, वार्निश, और बढ़ईगिरी तथा लकड़ी, फर्नीचर का काम करने वाले मजदूर
9नाली निर्माण मरम्मत, सफाई का काम करने वाले मजदुर
10सुरक्षा दरवाजे, लिफ्ट आदि से संबंधित उपकरणों का निर्माण करने वाले मजदूर
11कांच काटने, प्लास्टर बनाने, कांच लगाने का काम करने वाले श्रमिक
12घर के अंदरूनी सजावट और इंटीरियर का काम करने वाले मजदूर
13धातु के ग्रिल, खिड़की, दरवाजे के निर्माण काम को करने वाले मजदूर
14ईंट की भट्टियों या कारखानों में काम करने वाले श्रमिक
15सौर पैनल और ऊर्जा-सुरक्षा उपकरणों का काम करने वाले श्रमिक
16रोटरी, फव्वारे, सार्वजनिक पार्क, फुटपाथ आदि का कार्य करने वाले मजदूर
17खेल के मैदान, स्विमिंग पूल, गोल्फ कोर्स आदि खेल से संबंधित उपकरणों का निर्माण एवं मरम्मत का काम करने वाले मजदूर
18पत्थर तोड़ने, काटने, सीमेंट कॉन्क्रीट सामग्री को तैयार करने वाले मजदूर
19आग बुझाने के उपकरणों के निर्माण एवं मरम्मत का कार्य करने वाले मजदूर
20AC और बिजली उपकरणों के निर्माण और मरम्मत का कार्य करने वाले मजदूर
21टाइल्स के काटने, निर्माण, लगाने का कार्य करने वाले मजदूर

बांधकाम कामगार योजना के आवेदन के लिए शुल्क

हम आपको बता दें की जब आप पहली बार योजना के लिए रजिस्टर होकर आवेदन करेंगे तो आपको रजिस्ट्रेशन के समय ₹25/- का शुल्क जमा करना होगा। और एक बार रजिस्टर होने बाद आपको योजना का लाभ लेने हेतु प्रत्येक वर्ष ₹60/- का शुल्क देना होगा।

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया के स्टेप्स को फॉलो करना होगा। यह प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • योजना के ऑनलाइन आवेदन हेतु आप सबसे पहले आप महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल के आधिकारिक पोर्टल mahabocw.in पर जाएँ।
  • पोर्टल पर आने के बाद आपको होम पेज पर “Workers” मीनू के तहत “Worker Registration” के लिंक पर क्लिक करें।
    महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब इस ओपन हुए नए पेज पर अपनी पात्रता संबंधी फॉर्म में जानकारियों को दर्ज करें।
  • फॉर्म में जानकारियों को दर्ज करने के बाद “तुमची पात्रता तपासा” के लिंक पर क्लिक करें।Maharashtra baandh kaamgaar yojana check your Eligibilty
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भरें और संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • उपरोक्त प्रक्रिया को करने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सब्मिट कीजिये।
  • इस तरह से आपकी योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जायेगी।

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

यदि आप ऑफलाइन माध्यम से योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको योजना के ऑफिसियल पोर्टल से आवेदन फॉर्म का प्रारूप डाउनलोड कर प्रिन्ट करना होगा। फॉर्म को प्रिंट करने के बाद फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें। अब भरे हुए फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर अपने क्षेत्र की महाराष्ट्र कल्याण श्रमिक बोर्ड की शाखा में जाकर संबंधित अधिकारी के पास फॉर्म को जमा करवा दें। अधिकारी के द्वारा फॉर्म की जांच कर लेने के बाद आपका फॉर्म जमा कर लिया जाएगा। इस तरह से आपकी योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना से संबंधित फॉर्म्स और उनके डाउनलोड लिंक्स

क्रम संख्याफॉर्म से संबंधित डाउनलोड लिंक्स
1निर्माण श्रमिक पंजीकरण फॉर्मयहां क्लिक करें
2निर्माण श्रमिक नवीनीकरण फॉर्मयहां क्लिक करें
3वर्ष में 90 दिन या उससे अधिक काम करने वाले निर्माण श्रमिक के लिए ग्रामसेवक / नगर निगम / नगर परिषद से प्रमाण पत्रयहां क्लिक करें
4वर्ष में 90 दिन या उससे अधिक काम करने वाले निर्माण श्रमिक के निर्माण ठेकेदार / ठेकेदार का प्रमाण पत्रयहां क्लिक करें
5ऑनलाइन पंजीकरण के लिए: आधार सहमति फॉर्मयहां क्लिक करें
6ऑनलाइन पंजीकरण के लिए: स्व-घोषणा पत्रयहां क्लिक करें

योजना के लिए श्रम पंजीकरण फॉर्म का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक :- यहां क्लिक करें

यह भी देखेंमुख्यमंत्री जीवन जननी योजना 2023: Jeevan Janani Yojana रजिस्ट्रेशन, लाभ

मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना 2023: Jeevan Janani Yojana रजिस्ट्रेशन, लाभ

योजना के अंतर्गत वित्तीय सुचना से संबंधित बैंक विवरण

क्रम संख्यायोजना के बैंक विवरण से संबंधित बैंक और शाखा का नाम खाते का प्रकार खाता संख्या बैंक का IFSC कोड
1योजना के उपकर संग्रह के लिए बैंक विवरणसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
[बीकेसी, बांद्रा (ई), मुंबई]
चालु खाता3671178591 CBIN
2निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण शुल्क के लिए बैंक विवरणसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
[बीकेसी, बांद्रा (ई), मुंबई]
बचत खाता3230821864CBIN0282611
3निर्माण श्रमिकों की सदस्यता शुल्क के लिए बैंक विवरणसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
[बीकेसी, बांद्रा (ई), मुंबई]
बचत खाता3143044488CBIN0282611

योजना से संबंधित आंकड़ें एवं डाटा

उपरोक्त योजना के तहत ₹5,000 का लाभ पाने वाले निर्माण श्रमिकों के जिलेवार संबंधित आंकड़े हमने आपको यहाँ टेबल के माध्यम से बताया है –

क्रम संख्याजिले का नाम31 मार्च 2019 तक पंजीकृत कुल निर्माण श्रमिकों की संख्या 31 मार्च 2019 तक पंजीकृत जीवित निर्माण श्रमिकों की संख्या 31 मार्च 2019 तक पंजीकृत ₹5,000/ की राशि का लाभ पाने वाले निर्माण श्रमिकों की संख्या
1मुंबई19,96916,9963,509
2मुंबई उपनगर पूर्व17,8134,1982,373
3मुंबई उपनगर पश्चिम36,8992,9885,036
4ठाणे34,09514,002893
5पालघर7,8653,6135,320
6रायगढ़22,0319,7927,243
7कल्याण13,4198,1601,557
8भिवंडी6,6402,747436
9सिंधुदुर्ग25,68918,1168,165
10रत्नागिरी23,99913,7793,022
11पुणे1,48,37236,38330,200
12सांगली49,14513,2478,644
13इचलकरंजी25,14614,6784,433
14सतारा12,48410,0402,736
15सोलापुर89,48335,59913,866
16कोल्हापुर70,16514,82711,490
17बार्शी4,6364,3242,422
18नासिक27,82818,7562,237
19जलगांव20,69312,3111,266
20अहमदनगर51,44718,1405,918
21नंदुरबार21,49812,0495,367
22मालेगांव9,1734,7701,061
23औरंगाबाद72,34420,12126,647
24नांदेड़24,56514,7612,520
25लातूर99,48155,69640,922
26जालना50,65831,24315,937
27परभणी42,56719,8404,824
28हिंगोली23,04620,8012,951
29बीड29,20411,8044,624
30उस्मानाबाद42,39942,39925,225
31नागपुर88,68674,71233,342
32अमरावती66,44560,33622,011
33भंडारा35,73233,9194,094
34गोदिंया55,45643,2624,636
35चंद्रपुर34,45729,6455,477
36अकोला19,71913,3373,566
37वाशिम15,22812,1891,191
38वर्धा62,08149,0758,441
39गड़चिरोली18,06816,6201,550
40बुलडाणा16,95017,3321,550
41यवतमाल73,86970,95522,109
कुल 16,10,6199,27,5833,59,791

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना से संबंधित FAQs

MAHABOCW का फुल फॉर्म क्या है ?

MAHABOCW :- Maharashtra Building and Other Construction Workers

बांधकाम कामगार योजना के लिए आवेदन शुल्क कितना है ?

बांधकाम कामगार योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ₹25/- का शुल्क जमा करना होगा।

महाराष्ट्र की अन्य कल्याणकारी योजनाएं कौन – कौन सी हैं ?

अटल बांधकाम आवास (शहरी / ग्रामीण) योजना
मध्याहन भोजन योजना
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
पूर्व प्रशिक्षण योजना (स्किल डेवेलपमेंट प्रोग्राम)

बांधकाम कामगार योजना के लिए क्या आवशयक दस्तावेज चाहिए ?

हमने उपरोक्त आर्टिकल में आपको योजना के लिए आवशयक दस्तावेजों के बारे में बताया है। आप इसके बारे में आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

क्या किसी अन्य राज्य के कामगार मजदूर बांधकाम कामगार योजना के लिए पात्र हैं ?

जी नहीं इस योजना के लिए सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के स्थायी निवासी मजदूर पात्र हैं।

बांधकाम कामगार योजना के नवीनीकरण के लिए प्रक्रिया क्या है ?

बांधकाम कामगार योजना के नवीनीकरण के लिए फॉर्म को डाउनलोड कर फॉर्म को भरकर महाराष्ट्र श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय जाकर जमा करना होगा।

MAHABOCW का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

MAHABOCW का हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार से हैं
(022) 2657-2631
टोल फ्री :- 1800-8892-816

स्व घोषणा पत्र फॉर्म को कैसे डाउनलोड करें ?

फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
वेबसाइट पर आने के बाद आपको मीनू में Download का लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा। अब यहां स्व घोषणा पत्र के सामने “Download” के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही आपका फॉर्म पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा। जिसे आप आसानी से प्रिंट भी कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मींद करते हैं की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य योजनाओं की अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट mediumseagreen-oyster-283067.hostingersite.com के साथ। यदि आर्टिकल के बारे में आपका कोई डाउट है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने का भरपूर प्रयास करेंगे। मित्रों हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

यह भी देखेंमहाराष्ट्र-ओबीसी-प्रमाण-पत्र-ऑनलाइन

महाराष्ट्र ओबीसी प्रमाण पत्र कैसे बनवायें | OBC (How to make obc cast certificate Maharastra)

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें