Central Bank of India Balance Enquiry Check Mobile Number 2023

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

Central Bank of India Balance Enquiry :- प्यारे दोस्तों नमस्कार, जैसा की आप सभी जानते ही हैं की आज कल की हमारी लाइफ में बैंक हमारे लिए एक महत्वपूर्ण सेवा बन गई है चाहे हम बात करें ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की, ऑनलाइन शॉपिंग की, ऑनलाइन बिजली/पानी बिल जमा करने की, मोबाईल/डीटीएच रिचार्ज की इन सभी के लिए आपके पास देश के किसी एक बैंक में अपना एक बैंक अकाउंट होना चाहिए। आजकल की इंटरनेट सेवा ने बैंक को सीधे आपके मोबाईल/कंप्युटर पर लाकर रख दिया है जिसके कारण आपको बार बार बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। बहरहाल आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑनलाइन बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, मोबाईल एप बैंकिंग सुविधाओं के बारे में।

Central Bank of India Balance Enquiry Check Mobile Number
Central Bank of India Balance Enquiry Check Mobile Number

आपको बता दें की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एक एसएमएस सेवा और एक मिस्ड कॉल सेवा भी प्रदान करता है, जिसके माध्यम से ग्राहक आसानी से अपने खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं।आगे आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं जैसे अपने खाते की बैलेंस जानकारी, लेन – देन का विवरण, मोबाईल पिन बदलना, मिस्ड कॉल सेवा आदि का उपयोग किस प्रकार से कर सकते हैं। अतः आपसे आग्रह है की इन सभी जानकारियों के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

मिस्ड कॉल और एसएमएस के माध्यम से CBI बैंक खाते की जानकारीयां प्राप्त करना :-

जैसा की हम आपको ऊपर ही बता चुके हैं की CBI बैंक अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल और एसएमएस की सुविधाएँ प्रदान करता है। यदि आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आप नीचे बताए गये तरीकों से अपने बैंक खाते की बैलेंस जानकारी (central bank of india balance enquiry number) प्राप्त कर सकते हैं।

मिस्ड कॉल के माध्यम से

  • Balance Enquiry की जानकारी हेतु अपने मोबाईल से 95552 44442 पर मिस्ड कॉल दें। बैलेंस की जानकारी आपको मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।
  • Mini Statement की जानकारी हेतु अपने मोबाईल से 95551 44441 पर मिस्ड कॉल दें। मिनी स्टैट्मेन्ट की जानकारी आपको मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।

एसएमएस के माध्यम से

नीचे बताए गये निम्नलिखित एसएमएस कोड के माध्यम से आप CBI बैंकिंग की सभी एसएमएस बैंकिंग सेवा का लाभ ले सकते हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
क्रम संख्याएसएमएस कोड से संबंधित विवरण एसएमएस कोड एसएमएस का प्रारूप (Format)
1बैलेंस की जानकारी के लिएBALAVLBALAVL <A/c No> <MPIN>
2डिफ़ॉल्ट खाते की पिछली 5 ट्रांसजैक्सन के लिएLATRAN For default accountLATRAN <MPIN>
3CBI के दूसरे किसी खाते की पिछली 5 ट्रांसजैक्सन के लिएLATRAN For other accountLATRAN <A/c No> <MPIN>
4डिफ़ॉल्ट खाते की चेक बुक जारी करवाने के लिएCHQSTS For Default AccountCHQSTS <Cheque No> <MPIN>
5CBI के दूसरे किसी खाते की चेक बुक जारी करवाने के लिएCHQSTS For other accountsCHQSTS <Cheque No> <A/c No> <MPIN>
6बैंकिंग सहायता के लिएHelpHelp <MPIN>
7MMID जेनरेट करने के लिएMMID<MMID> Send to  +919967533228
8IMPS सेवा के तहत पैसा ट्रांसफर करने के लिएIMPS <Beneficiary Mobile No> <Beneficiary MMID> <Amount> <Mpin>उदाहरण के लिए :-
IMPS 9988771234 987654 100 1234
9मोबाईल बैंकिंग पिन बदलने के लिएCHGPINCHGPIN <New MPIN> <Old MPIN>

बैंक खाता धारक इस बात का ध्यान रखें की मिस्ड कॉल और SMS बैंकिंग सेवा का लाभ आप तभी ले पाएंगे जब आपका मोबाईल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होगा। अपना मोबाईल नंबर बैंक खाते से लिंक करने के लिए आप अपनी CBI बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर करवा सकते हैं जिसके लिए आपको फॉर्म भरकर जमा करना होगा।

सीबीआई बैंक के ATM कार्ड के द्वारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना :-

यदि आप अपने सीबीआई बैंक ATM कार्ड से खाते के बैलेंस जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –

  • सबसे पहले अपने नजदीकी सीबीआई बैंक ATM पर जाइए।
  • ATM पर जाने के बाद अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करें।
  • कार्ड स्वाइप करने के बाद अपना 4 अंकों का PIN डालिए।
  • इसके बाद ATM की स्क्रीन पर दिख रहे “BALANCE INQUIRY/CHECK BALANCE” के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आपका बैंक खाते का बैलेंस एटीएम की स्क्रीन पर दिख जाएगा।

ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना :-

यदि आप सीबीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग की सेवा के लिए रजिस्टर हैं तो आपको बैंक की तरफ से यूजर नेम और पासवॉर्ड मिला होगा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाईट centralbankofindia.co.in पर जाकर अपने यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी हेतु निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें –

यह भी देखेंUP Scholarship Status Online: फॉर्म भर दिया है तो ऐसे चेक करें स्टेटस

UP Scholarship Status Online: फॉर्म भर दिया है तो ऐसे चेक करें स्टेटस

  • सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाईट centralbankofindia.co.in पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर जाने के बाद इसके होम पेज पर आपको Digital Banking के तहत Internet Banking का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • नए पेज पर आपको “Click here to login Internet banking “ का लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Personal Login ऑप्शन के तहत अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • लॉगिन होने के बाद “Enquiry” के लिंक के तहत “Account Balance” के लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके खाते का बैलेंस आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसी तरह से आप Account Statement भी चेक कर सकते हैं।

Cent Mobile एप क्या है ?

Cent Mobile App :- Cent Mobile एप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा विकसित किया गया एप है। डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से आप इस मोबाईल एप्लिकेशन का उपयोग करके आप सीबीआई बैंक की विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। Cent Mobile App को आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों ही प्लेटफॉर्म से डाउनलोड कर सकते हैं –

Cent Mobile App को डाउनलोड करने हेतु एप्पल एप स्टोर का लिंक :- यहाँ क्लिक करें

Cent Mobile App को डाउनलोड करने हेतु गूगल प्ले स्टोर का लिंक :- यहाँ क्लिक करें

CBI बैंक के संपर्क हेतु कान्टैक्ट

  • टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर :- 1800 22 1911
  • टेलीफोन फोन नंबर :- 022 – 6638 7777

कार्यालय का पता – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया चंद्र मुखी , नरीमन पॉइंट मुंबई – 400021
ऑफिसियल ईमेल आईडी :- zmahmezo@centralbank.co.in

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रीजेनल ऑफिसेस की लिस्ट :- Click here

आशा करते हैं हमारे इस आर्टिकल ने आपके सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बैलेंस Enquiry की समस्या का समाधान किया होगा। यदि फिर भी कोई डाउट हो तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद

यह भी देखेंLadla Bhai Yojana 2024: बड़ी खबर! युवाओं को मिलेंगे हर महीने 10 हजार रुपए, जानिए क्या है यह योजना और कैसे करना होगा आवेदन

Ladla Bhai Yojana 2024: बड़ी खबर! युवाओं को मिलेंगे हर महीने 10 हजार रुपए, जानिए क्या है यह योजना और कैसे करना होगा आवेदन

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें