मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पात्रता व आवेदन प्रक्रिया

Photo of author

Reported by Pankaj Bhatt

Published on

माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा साल 2012 में राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कमजोर वर्ग के बुजुर्गों एवं विकलांग नागरिकों के लिए मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शुभारम्भ किया गया था। इस योजना का लाभ आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर उठा सकते है। Tirth Darshan Yojana 2023 का आवेदन आप आधिकारिक वेबसाइट dharmasva.mp.gov.in पर जाकर कर सकते है।

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ऑनलाइन
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पात्रता व आवेदन प्रक्रिया

इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023 क्या है? MP Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana आवेदन हेतु क्या दस्तावेज चाहिए? तीर्थ दर्शन योजना का आवेदन करने के लिए क्या पात्रता है ? एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का आवेदन कैसे करें?

योजना आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़िए।

इन तीर्थ धामों में सरकार भारत के चार धामों के भी दर्शन करवाएगी। लेकिन क्या आप भारत के चार धाम के नाम एवं उनका इतिहास जानते है ? अगर नहीं तो यहाँ जानिए

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023

एमपी राज्य सरकार द्वारा राज्य से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बुजुर्गों और विकलांग नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना को साल 2012 में शुरू किया गया था। 3 सितंबर साल 2012 में भोपाल से रामेश्वरम प्रथम तीर्थ दर्शन रेल चलाई गयी थी।

शुरुआत में सरकार द्वारा बद्रीनाथ, ज्ग्गन्नाथपुरी, केदारनाथ, द्वारका, अमरनाथ, हरिद्वार, तिरुपति, अजमेर शरीफ, वैष्णोदेवी, शिर्डी, काशी, (वाराणसी ), गया, श्रवण बेलगोला, वेलगनी चर्च (नागपट्टम), अमृतसर, रामेश्वरम, सम्मेद शिखर, की तीर्थ यात्रा का प्रावधान किया गया था।

लेकिन तीर्थ दर्शन के लिए राज्य नागरिकों के उत्साह को देखकर सीएम शिवराज जी के आदेशों के अनुसार साल 2017-18 में कुछ अन्य तीर्थ दर्शनों जैसे – गंगासागर, पटना साहिब,कामाख्या देवी, गिरनारजी एवं मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थल – उज्जैन, मेहर, चित्रकूट, श्री रामराजा मंदिर ओरछा, एवं ओंकारेश्वर/महेश्वर तथा मूडवारा को भी इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है।

MP Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023 का लाभ लेने के लिए आप भी आवेदन कर सकते है। योजना का आवेदन करने से पूर्व आपको कुछ आवश्यक पात्रता को पूरा करना होगा और आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। उसके बाद आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

MP Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023 Highlights

नीचे दी गयी सारणी में हमने आपको मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023 से संबंधित कुछ विशेष जानकारी प्रदान की है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
साल2023
राज्य का नामMadhya Pradesh
पोर्टल का नामतीर्थ दर्शन पोर्टल
योजना का नाममुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
कब शुरू की गयी2012
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट लिंकdharmasva.mp.gov.in

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की पात्रता

आवेदकों को मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता को पूरा करना होगा। इन पात्रता को पूरा करने पर ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। Madhya Pradesh Tirth Darshan Yojana की पात्रता निम्न प्रकार है –

तीर्थ यात्रा हेतु पात्र व्यक्ति

  • आवेदक मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
  • व्यक्ति की उम्र 60 साल से ऊपर होनी चाहिए।
  • यदि आवेदक महिला है तो उसे 2 साल ही छूट (58 साल) दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत आवेदक ने पहले तीर्थ यात्रा न की हो।
  • 60 प्रतिशत विकलांग व्यक्तियों के लिए आयुसीमा निर्धारित नहीं है।
  • अगर पति/पत्नी तीर्थ यात्रा पर साथ जाने के इच्छुक है ऐसी स्थिति में केवल एक व्यक्ति के पात्रता पूरा करने पर दोनों पति-पत्नी तीर्थ यात्रा पर जा सकते है। (फिर चाहे दूसरे उम्मीदवार की उम्र 60 साल से कम हो)

सहायक हेतु पात्रता

  • सामूहिक रूप से यात्रा (3-5 व्यक्तियों का समूह) करने पर एक सहायक की पात्रता होगी।
  • 60 प्रतिशत विकलांग व्यक्तियों को अपने साथ एक केयर टेकर ले जाने की पात्रता होगी।
  • ऐसे माता-पिता जिनकी उम्र 65 साल से ऊपर है वे इस योजना के पात्र होंगे।
  • ऐसे एकल तीर्थ यात्री जिनकी आयु 60 साल से ऊपर है, वे इस योजना के पात्र
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए दस्तावेज

आवेदकों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना मध्य प्रदेश का आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आप तीर्थ दर्शन योजना (Tirth Darshan Yojana) के लिए फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। ये दस्तावेज निम्न प्रकार है –

  1. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  2. निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, बिजली का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस)
  3. समग्र आईडी युक्त पात्रता पर्ची (राशन कार्ड)
  4. आपात स्थिति के लिए किसी भी निकट सम्बन्धियों के मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना हेतु तीर्थ स्थानों की सूची

यहाँ हम आपको मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना हेतु तीर्थ स्थानों की सूची उपलब्ध करा रहें है। आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से देख सकते है –

(अ) परिशिष्ट (एक)

  1. श्री केदारनाथ
  2. श्री बद्रीनाथ
  3. अमरनाथ
  4. वैष्णोदेवी
  5. तिरुपति
  6. गया
  7. रामेश्वर
  8. अजमेर शरीफ
  9. शिरडी
  10. कामाख्या देवी
  11. श्री द्वारकापुरी
  12. हरिद्वार

(ब) परिशिष्ट (दो)

यह भी देखेंमध्यप्रदेश श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |

मध्यप्रदेश श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Madhya Pradesh Sramik Card Online Registration

  1. द्वारका -सोमनाथ
  2. पूरी – गंगासागर
  3. हरिद्वार-ऋषिकेश
  4. अमृतसर -वैष्णोदेवी
  5. रामेश्वरम-मदुरई
  6. काशी-गया
  7. तिरुपति-श्रीकालहस्ती

यात्रा में क्या करना वर्जित है ?

आवेदक ध्यान दें यहाँ हम आपको तीर्थ दर्शन यात्रा में क्या करना वर्जित है ? इसके विषय में जानकारी देने जा रहें है। आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से इन जानकारियों को प्राप्त कर सकते है।

  • किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ या मादक पदार्थ यात्री अपने साथ नहीं ले जा सकते है।
  • तीर्थ यात्रा पर ऐसा कोई भी काम न करें जिससे राज्य की छवि खराब हो।
  • कोई भी आभूषण, अमूल्य रत्न, आदि यात्रियों को तीर्थ यात्रा पर नहीं ले जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

एमपी राज्य के वे उम्मीदवार नागरिक जो तीर्थ दर्शन पर जाना चाहते है और मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है, वे हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है। यहाँ हम आपको Madhya Pradesh Tirth Darshan Yojana Apply Process स्टेप बाय स्टेप बता रहें है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • आवेदक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dharmasva.mp.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर ही आपको देखें और डाउनलोड करें के विकल्प पर क्लिक करना है। MP mukhyamntri teerth darshan yojna form download
  • क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे आपको तीर्थ दर्शन के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाता है।
  • अब आप ऊपर दिए गए सेव के आइकॉन पर क्लिक करके फॉर्म सेव कर लें।
  • इसके बाद प्रिंट के आइकॉन पर क्लिक करके इसका प्रिंट निकाल लें।
  • अब आपको फॉर्म में सभी सूचनाएं ध्यानपूर्वक और सही-सही दर्ज करनी होंगी।
  • उसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करें।
  • फॉर्म को पूरी तरह से तैयार करके एक बार जाँच लें और उसके बाद अपनी तहसील या उप तहसील मे जाकर जमा करवा दें।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के आवेदन फॉर्म का डाउनलोड लिंक: Download

तीर्थ दर्शन योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

जिन नागरिकों ने मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवेदन किया है वे अपने आवेदन स्थिति चेक कर सकते है। आवेदन की स्थिति जानने के लिए आप हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया को अपना सकते है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  1. उम्मीदवार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आवेदन की स्थिति देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dharmasva.mp.gov.in पर जाएँ।
  2. उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज खुल जाएगा।
  3. होम पेज पर मेन्यू में आपको डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  4. क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी जिसमें आपको आवेदन की स्थिति जाने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  5. उसके बाद अगले पेज में आपके सामने आवेदन की स्थिति देखने के लिए फॉर्म खुल जाता है।
  6. फॉर्म में आवेदक की समग्र मेम्बर आईडी दर्ज करें और उसके बाद फिर से आवेदक की समग्र मेम्बर आईडी दर्ज करें।
  7. उसके बाद आवेदन की स्थिति देखें के बटन पर क्लिक कर दें।
  8. अगले पेज में आपके सामने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की आवेदन स्थिति खुल कर आ जाती है।

तीर्थ यात्रा की सूची कैसे देखें ?

उम्मीदवार नीचे दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से तीर्थ यात्रा की सूची आसानी से देख सकते है। तीर्थ यात्रा की सूची कैसे देखें ? जानिये नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से –

  • उम्मीदवार तीर्थ यात्रा की सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dharmasva.mp.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इसी पेज पर आपको यात्रा का विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन खुल जायेंगे।
  • आपको तीर्थ यात्रा की सूची देखें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अगले पेज में आपके सामने तीर्थ यात्रा की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • इस प्रकार आपकी तीर्थ यात्रा सूची देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

जिलानुसार तीर्थ यात्रा की जानकारी कैसे देखें ?

  1. जिलानुसार तीर्थ यात्रा की सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dharmasva.mp.gov.in पर जाएँ।
  2. उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  3. होम पेज पर आपको जिलानुसार तीर्थ यात्रा की जानकारी पर क्लिक करना है।
  4. उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
  5. इस फॉर्म में आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
  6. उसके बाद आपके आपको तीर्थ दर्शन यात्रियों की सूची देखें के बटन पर क्लिक कर देना है।
  7. अब आपके सामने सूची खुल कर आ जाती है।

परिपत्र डाउनलोड कैसे करें ?

  • परिपत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dharmasva.mp.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज खुलेगा।
  • इसी पेज पर मेन्यू में उपलब्ध फॉर्म डाउनलोड करें के ऑप्शन पर जाएँ, आपके सामने दो ऑप्शन आ जायेंगे।
  • इसमें से आपको परिपत्र डाउनलोड करें के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पीडीऍफ़ फॉर्मेट में परिपत्र खुल जायेगा।
  • इसके बाद आप सेव के आइकॉन पर क्लिक करके पीडीएफ सेव कर सकते है।
  • इस प्रकार आपकी परिपत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

महत्वपूर्ण लिंक

तीर्थ दर्शन के लिए आवेदन फॉर्मयहाँ क्लिक करें
सम्पर्क सूचना यहाँ क्लिक करें

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023 से संबंधित कुछ प्रश्न और उत्तर

एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत राज्य के कमजोर वर्ग के 60 साल से अधिक उम्र के असहाय बुजुर्गों और विकलांग व्यक्तियों को तीर्थ दर्शन पर जाने के अवसर दिया जायेगा। एमपी तीर्थ दर्शन योजना के तहत योजना के लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के अलग-अलग तीर्थ स्थलों पर ले जाय जायेगा।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना कब शुरू की गयी ?

तीर्थ दर्शन योजना को एमपी सरकार द्वारा साल 2012 में शुरू किया गया था।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से जुडी आधिकारिक वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर जाकर आप योजना से समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दी है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत कौन-से तीर्थ स्थान आते है ?

आपको बता दें पहले सरकार ने तीर्थ दर्शन योजना में केवल बद्रीनाथ, ज्ग्गन्नाथपुरी, केदारनाथ, द्वारका, अमरनाथ, हरिद्वार, तिरुपति, अजमेर शरीफ, वैष्णोदेवी, शिर्डी, काशी, (वाराणसी ), गया, श्रवण बेलगोला, वेलगनी चर्च (नागपट्टम), अमृतसर, रामेश्वरम, सम्मेद शिखर, को ही शामिल किया था। लेकिन बाद में लोगो के उत्साह को देखकर गंगासागर, पटना साहिब,कामाख्या देवी, गिरनारजी एवं मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थल – उज्जैन, मेहर, चित्रकूट, श्री रामराजा मंदिर ओरछा, एवं ओंकारेश्वर/महेश्वर तथा मूडवारा को भी शामिल कर लिया गया है।

मध्य प्रदेश तीर्थ दर्शन योजना का आवेदन कैसे करें ?

तीर्थ दर्शन योजना एमपी का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें और फॉर्म भरकर सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करके तहसील या उप तहसील में जमा करवा दें।

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना फॉर्म कहाँ जमा करें ?

आपको मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना फॉर्म को भरकर अपनी तहसील में जमा करवा देना है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना मध्य प्रदेश के लिए फॉर्म कहाँ से प्राप्त करें ?

आप तीर्थ दर्शन एमपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

इस लेख में हमने आपसे मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना रजिस्ट्रेशन से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान की है, यदि आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारियों से सहायता मिलेगी।

यह भी देखेंBalram Talab Yojana MP: मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना ऑनलाइन आवेदन

Balram Talab Yojana MP: मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना ऑनलाइन आवेदन

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें