Ikhedut Portal: Registration, i-ખેડૂત એપ્લિકેશન સ્થિતિ, ikhedut.gujarat.gov.in

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

गुजरात सरकार ने किसानों को लाभान्वित करने के लिए इंदुदत पोर्टल की शुरुआत की। ઇખેદૂત પોર્ટલ के माध्यम से राज्य जे सभी किसान सरकार द्वारा निकाली गयी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। गुजरात सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक रूप से सहायता के लिए बहुत से योजनाओं को शुरू किया जाता है। इस Ikhedut Portal के माध्यम से उम्मीदवार जल संरक्षण, मत्स्य पालन, पशु पालन, भूमि संरक्षण सम्बन्धित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके आलावा उम्मीदवार आर्टिकल में दिये गए लिंक के माध्यम से भी Ikhedut Portal Registration कर सकते हैं। ગુજરાત ઇખેદૂત પોર્ટલ सम्बन्धित अधिक जानकारी आपको आर्टिकल में दी जा रही है। Ikhedut पोर्टल सम्बन्धित पूरी जानकारी के लिए लेख को पढ़ें।

इंदुदत पोर्टल

Ikhedut Portal gujarat.gov.in

इंदुदत पोर्टल की शुरुआत गुजरात सरकार द्वारा की गयी है। इस पोर्टल से राज्य के सभी किसान योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ગુજરાત ઇખેદૂત પોર્ટલ के तहत गुजरात एग्रो इंडस्ट्रीज के लिए, मत्स्य पालन योजना, भूमि और जल संरक्षण, बागवानी योजना, कृषि योजना, पशुपालन योजना, आदि योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। Ikhedut Portal, सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे-पोर्टल का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी व ખેડૂત એપ્લિકેશન સ્થિતિ कैसे चेक कर सकते हैं आदि आर्टिकल में दिया गया है। सभी लाभार्थी नीचे दिए गए लेख के माध्यम से पोर्टल की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आर्टिकल Ikhedut Portal Registration
राज्यगुजरात
पोर्टल का नामइंदुदत पोर्टल
लाभार्थीराज्य के किसान
आवेदनऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट ikhedut.gujarat.gov.in

Ikhedut Portal / इंदुदत पोर्टल से ये हैं लाभ

ગુજરાત ઇખેદૂત પોર્ટલ के माध्यम से उम्मीदवारों को जो लाभ प्राप्त होते हैं उन सबकी जानकारी लेख में नीचे दी जा रही है। पोर्टल से प्राप्त सभी लाभों की जानकारी लेख में नीचे दी गयी है।

  • सभी उम्मीदवार गुजरात इंदुदत पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • जिन किसानों ने योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे योजना का लाभ लेने के लिए पात्र माने जाएंगे।
  • पोर्टल पर प्राप्त सेवाओं का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है।
  • सभी आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर या आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से योजना का फायदा प्राप्त कर सकते हैं।
  • Ikhedut Portal के माध्यम से किसानों को बहुत सी योजनाओं का लाभ लेने का अवसर प्राप्त होता है।

आवश्यक दस्तावेज

योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों को बना कर भी रखना होता है। नीचे सूची में उन सभी दस्तावेजों की जानकारी दी जा रही है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • कृषक होने का प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक आकउंट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
इंदुदत पोर्टल के लिए ये हैं पात्रता शर्तें
  • योजना का लाभ लेने के लिए वे सभी उम्मीदवार पात्र माने जाएंगे जिन्होंने आवेदन प्रकिया को पूरा किया हो।
  • इंदुदत पोर्टल का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार गुजरात का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए लाभार्थी को किसी भी प्रकार का शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
  • पोर्टल के माध्यम से उम्मीदवार बहुत सी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं

गुजरात इंदुदत पोर्टल पर उपलब्ध योजनाएं

पाइपलाइन खोलनास्थिर सेवरट्रांस-प्लेनेट
अवकाश प्राप्तएमबी प्लाउस्वचालित बीज ड्रिल
खेतिहरबुंद के किसानप्लाऊ की खोज
भूमि स्तररिपर (सेल्फ प्रोपेल्ड)मूंगफली खोदने
वाला
ट्रैक्टरपोस्ट हॉल डिगरमल्टी क्रॉप प्लानर
पावर टिलरनायकों की खोजभूमिगत पाइप
लाइन-पीवीसी
स्वचालित बीज कम
उर्वरक प्लानर
एमबी प्लाउ
(हाइड्रोलिक रिवर्स)
एमबी कृपया
(यांत्रिक प्रतिवर्ती)
गंभीर चैती बीज कम
उर्वरक ड्रिल
शून्य चैती बीज कम
उर्वरक प्लानर
स्वचालित बीज कम
उर्वरक ड्रिल
आलू का बागानप्रभारी कटर (तेल मोटर संचालित /इंजन)कैप्टन कटर (ट्रैक्टर / पावर टिलर ऑपरेटर)

यह भी देखें :- मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना

Gujarat Ikhedut Portal Online Registration

इंदुदत पोर्टल की का लाभ जो उम्मीदवार लेना चाहते हैं उनको पहले आवेदन प्रकिया को पूरा करना होगा। आवेदन करने की पूरी प्रकिया आर्टिकल में नीचे दी गयी है उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर के Ikhedut Portal Online Registration कर सकते हैं।

  • ગુજરાત ઇખેદૂત પોર્ટલ पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • खुले हुए होम पेज पर आपको योजनाओं का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें। Gujarat-Ikhedut-Portal
  • योजनाओं पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Gujarat Ikhedut Portal से सम्बन्धित योजनाएं खुल जाती हैं।
  • पेज में खुले हुए सभी योजनाओं का लाभ उम्मीदवार अपनी आवश्यकता अनुसार ले सकते हैं।
  • यदि अपने Gujarat Ikhedut Portal Online Registration पहले से ही किया है तो आप आगे no पर क्लिक करें और यदि अपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो proceed पर क्लिक करें। Gujarat Ikhedut Portal Online Registration
  • अब आपकी स्क्रीन पर न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है।
  • फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को दर्ज करें।
  • सम्बन्धित दस्तावेजों को फॉर्म में अपलोड करें।
  • अब पुरे फॉर्म को जमा कर दें।
  • इसके पश्चात आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

ખેડૂત એપ્લિકેશન સ્થિતિ

  • Gujarat Ikhedut Portal की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • खुले पेज में आपको ખેડૂત એપ્લિકેશન સ્થિતિ का ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस की स्थिति जानने का फॉर्म खुल जाता है।
  • फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करें।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • आप आवेदन स्थिति चेक कर के प्रिंटआउट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
    Gujarat-Ikhedut-Portal-status
गुजरात इंदुदत पोर्टल पर फीडबैक ऐसे दे सकते हैं
  • फीडबैक देने के लिए लाभर्थियों को सबसे पहले इंदुदत पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर फीडबैक का ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
  • feedback पर क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाता है।
  • पेज में सभी जानकारियों को दर्ज करें।
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें। फिर फीडबैक की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इंदुदत पोर्टल

ગુજરાત ઇખેદૂત પોર્ટલ से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

इंदुदत पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है ?

पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट ikhedut.gujarat.gov.in है।

यह भी देखेंMukhyamantri Kisan Sahay Yojana -

Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana - मुख्‍यमंत्री किसान सहाय योजना (મુખ્યમંત્રી કિસાન સહાય યોજના) ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण स्टेटस

पोर्टल के माध्यम से कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं?

भूमि और जल संरक्षण, मत्स्य पालन योजना, बागवानी योजना, कृषि योजना, गुजरात एग्रो इंडस्ट्रीज के लिए, पशुपालन योजना, आदि योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ગુજરાત ઇખેદૂત પોર્ટલ का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है ?

इंदुदत पोर्टल का लाभ लेने के लिए कृषक होने का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट, आयु, प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है।

हम गुजरात इंदुदत पोर्टल पर आवेदन की स्थिति कैसे चेक कर सकते हैं ?

आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। वहां आपको आवेदन की स्थिति का विकल्प दिखेगा वहां क्लिक करें। अब आपके सामने आवेदन की स्थिति जांच करने के लिए फॉर्म खुल जाएगा वहां से आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।

Gujarat Ikhedut Portal के लाभ क्या-क्या हैं ?

Ikhedut Portal के माध्यम से किसानों को बहुत सी योजनाओं का लाभ लेने का अवसर प्राप्त होता है।जिन आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन किया है वे इंदुदत पोर्टल का लाभ ले सकते हैं।

हमने आप को इस लेख के माध्यम से ગુજરાત ઇખેદૂત પોર્ટલ के बारे में सभी आवश्यक जानकारी देने का प्रयास किया है। आशा करते हैं की आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप इसके अतिरिक्त कुछ जानना चाहते हों तो हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

यह भी देखेंकिसान सूर्योदय योजना ऑनलाइन आवेदन

किसान सूर्योदय योजना ऑनलाइन आवेदन (Kisan Suryoday Yojana) लाभ व पात्रता

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें