CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड Misal Bandobast Record, कोरबा भूमि ऑनलाइन देखें

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मिसल बंदोबस्त रिकार्ड के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों (कोरबा, दुर्ग, जांजगीर, रायगढ़, बिलासपुर, धमतरी, रायपुर) में Misal Bandobast Records को ऑनलाइन जारी किया गया है।

इच्छुक लाभार्थी छत्तीसगढ़ शासन कार्यालय कलेक्टोरेट रायपुर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। कोरबा भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन देखने के लिए लिंक आर्टिकल में दिया गया है उम्मीदवार लेख के माध्यम से CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड ऑनलाइन देख सकते हैं।

CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड Misal Bandobast Record, कोरबा भूमि ऑनलाइन देखें

Misal Bandobast Records Chhattisgarh (CG) सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए दिए गए लेख को पढ़ें।

CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड

Chhattisgarh (CG) Misal Bandobast Records 1929-43 तक तैयार किया गया। पोर्टल का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरुरी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राज्य के कुछ जिलों में यह ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया है परन्तु कुछ जिलों में अभी तक CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड उपलब्ध नहीं है उन सभी गांव की लिस्ट भी लेख में दी गयी है। लाभार्थी कोरबा भूमि ऑनलाइन अपने नाम व गांव के नाम को दर्ज कर के भी चेक कर सकते हैं। भूमि का पूरा विवरण देखने के लिये छत्तीसगढ सरकार पहले ही एक वेब पोर्टल लांच किया जा चुका है।

Misal Bandobast Records Chhattisgarh (CG) सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे- CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड कैसे चेक कर सकते हैं ? भूमि कोरबा रिकॉर्ड डाउनलोड कैसे कर सकते हैं आदि आर्टिकल में दिया गया है। CGMBR की पूरी प्रक्रिया समझने के लिए लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Misal Bandobast Records Chhattisgarh (CG)

आर्टिकल मिसल बंदोबस्त रिकार्ड कोरबा भूमि ऑनलाइन देंखे
राज्यछत्तीसगढ़
चेकऑनलाइन
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटcg.nic.in

CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड ऑनलाइन चेक (CG Misal Record Online)

  • CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले शासन कार्यालय कलेक्टोरेट रायपुर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर आपको पूछी गयी जानकारियों जैसे- जिला, तहसील, राजस्व नंबर, प.ह.नं, गांव, अभिलेख का चुनाव करें। CG-मिसल-बंदोबस्त-रिकार्ड-ऑनलाइन-चेक
  • सभी पूछी गयी जानकारियों को दर्ज कर के खोजें पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड लिस्ट खुल जाती है। मिसल-बंदोबस्त-रिकार्ड
  • खुले हुए पेज में अपना नाम ढूंढे और उसके आगे सलेक्ट लिखा होगा वहां क्लिक करें।
  • लाभार्थी लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं व प्रिंट के ऑप्शन पर जा कर प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
    Misal-Bandobast-Record

मिसल बंदोबस्त रिकार्ड उद्देश्य

छत्तीसगढ़ के नागरिकों को लिए मिसल बंदोबस्त रिकार्ड देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया गया है। पोर्टल की मदद से सभी अपने कोरबा भूमि रिकॉर्ड सम्बंधित जानकारी को ऑनलाइन देख सकते हैं।

इसके माध्यम से राज्य के नागरिकों की समय और पैसों दोनों की बचत होगी और CG Misal Bandobast Record जी जानकारी प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को किसी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।

यह भी देखेंChhattisgarh Employee Salary Slip Epayroll CG Download From E-kosh Online Pay Slip Website

Chhattisgarh Employee Salary Slip Epayroll CG Download From E-kosh Online Pay Slip Website

जिन गांव के मिसल बंदोबस्त डाटा अभी उपलब्ध नहीं है। उन सभी गांव का नाम नीचे सूची में दिया गया है। साथ ही राज्य के नागरिक उन सभी गाँवों की सूची को ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल के अंतर्गत भी चेक कर सकते है। पोर्टल में नागरिकों की सुविधा हेतु ग्राम अनुसार डाटा उपलब्ध किया गया है।

Misal Bandobast Records के लाभ
  • CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरुरी है।
  • राज्य के सभी नागरिक पोर्टल का लाभ ले सकते हैं।
  • मिसल बंदोबस्त रिकार्ड चेक करने के लिए नागरिकों को किसी प्रकार का शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
  • लाभार्थी घर में बैठ कर Misal Bandobast Records को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
  • मिसल बंदोबस्त रिकार्ड कोरबा भूमि देखने के लिए लाभार्थियों को किसी दफ्तर के चक्कर लगाने की भी आवश्यकता नहीं है।

CG मिसल बंदोबस्तरि कार्ड कोरबा भूमि ऑनलाइन देखें

  • कोरबा भूमि ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर पूछी गयी जानकारी भरें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपके सामने खोजे का ऑप्शन होगा वहां क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके गांव मिसल बंदोबस्तरि कार्ड कोरबा भूमि रिकॉर्ड खुल जाता है।
  • आप अपने कोरबा भूमि रिकॉर्ड का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं। मिसल-बंदोबस्तरि-कार्ड-कोरबा-भूमि

नाम से रिकॉर्ड कैसे चेक करें

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ की शासन कार्यालय कलेक्टोरेट रायपुर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब खुले हुए होम पेज पर नाम के अनुसार खोजे ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • खुले हुए पेज में अपना नाम दर्ज करें।
  • नाम दर्ज करने के बाद सम्बन्धित रिकॉर्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाता है। नाम-से-रिकॉर्ड-कैसे-चेक-करें

ग्राम अनुसार डाटा कैसे देखें

  • ग्राम अनुसार डाटा देखने के लिए पहले www.ginfotech.co.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • खुले हुए होम पेज पर आपके सामने ग्राम अनुसार डाटा देखे का ऑप्शन आएगा। वहां क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने नया पेज खुल जाता है पेज में पूछी गयी जानकारियों जैसे- जिला, राजस्व नं, तहसील, अभिलेख, गांव का नाम भरें और खोजे पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर डाटा खुल जाता है।
    ग्राम-अनुसार-डाटा-कैसे-देखें
ऐसे गांव जिनका डाटा उपलब्ध नहीं है
कोदोमालीखुर्सीपारतरपोंगा
पिसीपाराभैंसातरालिमतरा
दावरीभाटाबेलकीवायदावनबोड़
अमाड़उरतुलीकचलोन
लाटापाराभैरामुड़ामोहभटठा
घुघियामुड़ानहरगांवखिलोरा
मोखागुड़ागरियाबंदफरहदा
गाड़ाघाटगरमनतोरारोहासी
देवभोगनवापारादिवानपुर
झिरनीखोलबुटेंगादयालपुर
घूमरगुड़ाझालखम्हारचंद्रनगर
पीपलखुंटाबारूलाशंकरनगर
कांडसरकोनईमुडराभटगांव
फरसरासातधरकोसमकुंडा
मरघाटगोंडलवायओड़काकन
मरघाटपीपरछेड़ीखुर्दसरसींवा
उदन्तीदेवपरसुलीरायकोना
कोयबापीपरछेड़ीदगोरी
गोडेनाबेहरावालछिरचुंवा
हरदीमड़वाडीहचोरभटठी
महकमभेन्डरीकिसड़ा
छतवनगिधवाअकोलीखुर्द
अकोलडीह खपरीगौरभाटभंडारपुरी
अकोलीखुर्दसोनपैरीधोबभटठी
पारागांवचांपाझरक़ागदेही
अकोलाकलारवेलीमोहलाई
सेम्हरढापदर्रीवायदेवरीबहरा
मरदाडीहसेम्हरारावनडिगी
बोईरगांव खुर्दपंडरीपानीधमकाठोनी
अच्छाछड़कामारागांवबालठेमा
फुलबहनटोरीभुईलादाबहरा
तुपेंगामातरमालकोटेन
सातमारभैंसामुड़ाआमामोरा
नगरारअमलोरहथौड़ाडीह
अमेठीलोहझरजोबा
नागिनबहरानवापारासोरिदखुर्द
बीजापालकुडेमाघोघरा
पोंडकनेसरटेंगनभाठा
कटझरियामढे़लीलोहझर
सोनबहरागोनबोरारानीपरतेवा
विजयपुरमलियारखड़मा
केंवटीझरमातरबहराफुलझर
बरपानीभरूवामुड़ाचितामाड़ा
गहनाबहराघोटपानीदुल्ला
डडइपानीकोडापालजलकीपानी
भीरालाटछोटेगेांबरानवाडीह
पंडरीपानीजिडारअंजोरडीह
डुमरघाटमहालगवरमुंड
जरहीडीहअड़गड़ीभालूडिग्गी
कोसममुडापेन्ड्रानरतोरा
कुसियारबरछाचिपरीताराद्धार वन
गरहाडीहमोटीपानीमौहानाला
धोबनडीहमोंगराभर्रीसहबीनकछार
भूतबेड़ाकोदोमलीघोटियाभर्री
ढोलसराईभूतबेड़ानगबेल
शुक्लाभाठागरीबाझोलाराव
गाजीमुड़ारक्सापथराभाटापानी

CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड सम्बन्धित कुछ प्रश्न उत्तर

Misal Bandobast Record कैसे चेक कर सकते हैं ?

CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड चेक करने के लिए लाभार्थियों को छत्तीसगढ़ की शासन कार्यालय कलेक्टोरेट की वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आप आसानी से मिसल बंदोबस्त रिकार्ड देख सकते हैं। रिकॉर्ड देखने की पूरी प्रक्रिया लेख में भी दी गयी है।

हम मिसल बंदोबस्त रिकार्ड कैसे कैसे चेक कर सकते हैं ?

व्यक्ति के नाम के अनुसार, गांव के नाम के अनुसार, और होम पेज में पूछी गयी जानकारियों को भर कर भी आप Misal Bandobast Record चेक कर सकते हैं।

क्या में अपना नाम दर्ज कर के CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड की जांच कर सकता हूँ ?

हाँ, आप अपना नाम दर्ज कर के रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड देखने की पूरी जानकारी लेख में दी गयी है।

CGMBR के कौन कौन से जिलों का रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध है ?

CG के दुर्ग, जांजगीर, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, धमतरी, कोबरा, जिलों के रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

CG Misal Bandobast Record को चेक करने के लिए उम्मीदवार को छतीशगढ का मूल निवासी होना जरुरी है ?

हाँ छतीशगढ में जिन उम्मीदवारों की अपनी जमीन है वे सम्बन्धित जानकारियों को चेक कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में दी गयी है।

यह भी देखेंchhattisgarh-ration-card-list

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट ऐसे देखे khadya.cg.nic.in | CG Ration Card list 2023

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें